बतख मियां अंसारी की अनोखी कहानी का विमोचन संडे को

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्राणरक्षक बने बतख मियां अंसारी की वैसे तो कई कहानियां हैं, लेकिन इसमें से चुनिंदा किस्सों को जमा कर एक पुस्तक की शक्ल दी गई है। छग के रिटायर्ड डीजीपी एमडब्ल्यु अंसारी ने इस प्रयास को मूर्तरूप दिया है। राजधानी भोपाल की साहित्यिक संस्था शेरी अकादमी द्वारा इन कोशिशों को अंजाम दिया गया है और दिल्ली के हाली पब्लिशिंग हाउस ने इसका प्रकाशन किया है। एमडब्ल्यु अंसारी ने बताया कि पुस्तक का विमोचन समारोह दीपावली की रौशनियों के बीच रविवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और चिंतक रघु ठाकुर रहेंगे। इस मौके पर मेहमान के तौर पर एडवोकेट यासीन मोमिन, डॉ. मेहताब आलम, डॉ. अंजुम बाराबंकवी, मकबूल वाजिद आदि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम रविवार दोपहर 1.30 बजे उसिया रिसोर्ट, क्वीन्स होम, कोहेफिजा पर आयोजित किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला