छिंदवाड़ा के युवा सांसद नकुलनाथ कोरोना पाॅजिटिव : सीएम शिवराज से मिले थे 4 दिन पहले


  • सांसद ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की


भोपाल। छिंदवाड़ा के युुवा सांसद नकुलनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस समय दिल्ली में हैं और अपने घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। सांसद नाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चुनाव परिणाम आने के बाद 4 दिन पहले 11 नवंबर को नकुल नाथ पिता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सीएम हाउस जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले थे।


नकुलनाथ का ट्वीट - 


Nakul Kamal Nath


@NakulKNath


मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 


मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।


3:04 अपराह्न · 15 नव॰ 2020


उन्होंने कहा है कि मेरे संपर्क में आने वाले प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच करा लें। अगर वह संक्रमित पाए गए हैं, तो तत्काल इलाज कराएं और स्वास्थ्य लाभ लें। सांसद ने छिंदवाड़ा के लोगों से अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, परंतु सभी को सजग रहने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति नियमित तौर पर मास्क पहनने के साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को धोएं और सैनिटाइज करें।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला