कैलाश सारंग अमर रहे के नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी प्रिय नेता को अंतिम विदाई


  • मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी स्व. सारंग को श्रद्धांजलि


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक स्व. कैलाश नारायण सारंग की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाई गई। यहां मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा सहित पूरे प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश कार्यालय परिसर कैलाश सारंग अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। पार्टी नेताओं ने स्व. सारंग के शोकाकुल पुत्रों श्री विवेक सारंग एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग को ढांढस बंधाया। प्रदेश कार्यालय से स्व. सारंग का पार्थिव शरीर सुभाषनगर विश्रामघाट ले जाया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विवेक सारंग ने उन्हें मुखाग्नि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी कई दिनों से अस्वस्थ थे और शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।


पार्टी के लिए समर्पित रहा कैलाश सारंग जी का पूरा जीवन: शिवराजसिंह चौहान


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्व. कैलाश सारंग को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का यह भव्य स्वरूप बना है। पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी का संगठन उन्होंने प्रदेश में खडा किया। उन्होंने कहा कि सारंग जी जैसे व्यक्ति युगों में पैदा होते हैं और हम सब के लिए उनका जीवन और कार्यप्रणाली प्रेरणा का स्त्रोत है।


पूरे भाजपा परिवार के लिए दुख की घडी: विष्णुदत्त शर्मा


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने स्व. सारंग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रद्धेय सारंग जी का निधन हम सबके लिए अत्यंत दुख की घड़ी है। वे जब तक जिए उन्होंने भाजपा के कार्यो का विस्तार कैसे हो, नए कार्यकर्ताओं का निर्माण कैसे हो, इसी सोच के साथ निरंतर पार्टी की सेवा की। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से स्व. कैलाश सारंग को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला