मध्य प्रदेश : विक्रम अवॉर्डी दस खिलाड़ियों का सरकारी नौकरी में जाने का रास्ता साफ


  • खेल विभाग ने वर्ष 2019 के विक्रम अवॉर्डी दस खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया



भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग ने वर्ष 2019 में विक्रम पुरस्कार प्राप्‍त करने वाले 10 खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर दिया गया है। इनमें चार खिलाड़ी भोपाल, दो इंदौर, दो खिलाड़ी जबलपुर तथा देवास और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इस सिलसिले में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल की कयाकिंग-केनॉइंग खिलाड़ी राजेश्वरी कुशराम, घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, शूटिंग अकादमी की पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव और भोपाल के थ्रोबॉल खिलाड़ी चंद्रकांत हरडे, तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी मुस्कान किरार एवं जबलपुर की जूडो खिलाड़ी जानकी बाई (दिव्यांग), इंदौर के तैराकी खिलाड़ी अद्वैग पागे और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, देवास के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा तथा महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ी करिश्मा यादव को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया है।शासकीय सेवा में जाने का रास्‍ता खुला


उल्लेखनीय है कि विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी के उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होने पर उनके शासकीय सेवा में जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। विक्रम अवार्ड पाने के बाद यह एक प्रक्रिया होती है। इसके बाद एक कमेटी का गठन किया जाता है। यह कमेटी खिला‍डियों के शिक्षा संबंधी दस्‍तावेज का परीक्षण करती है। इसके बाद शासकीय सेवा के लिए रिक्‍त पदो पर इनकी नियुक्ति होती है।


पिछले साल के भी बकाया है


पिछले साल 2018 के उत्कृष्ट खिलाडियों को भी अभी तक नौकरी नहीं मिली है, उसके लिए जल्‍दी कमेटी बैठने वाली है। इसके बाद ही वर्ष 2019 से पहले उन्‍हें नौकरी दी जाएगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला