पत्रकार पराग भुइयां का हत्यारा लोकतंत्र का हत्यारा : हक, आईजेए ने की हत्यारोपी को कड़ी सजा देने की मांग


  • बारपेटा में एक सड़क रैली में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पराग भुइयां के परिवार के लिए 30 लाख के मुआवजे की मांग की


बारपेटा, आसाम। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) बारपेटा जिला समिति ने तिनसुकिया जिले के ईमानदार और निर्भीक पत्रकार पराग भुइयां की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कड़ी सजा की मांग की गई। यह कार्यक्रम, बारपेटा के कायाकुची के लोगों द्वारा सह-प्रायोजित है जो पराग भुइयां की हत्या की कड़ी निंदा करता है। समिति शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट करती है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारपेटा जिला अध्यक्ष अब्दुल जलील ने कहा है कि एक शातिर पत्रकार, पत्रकार पराग भुइयां जैसे निर्भीक और मुखर पत्रकार की हत्या करके पत्रकारों की बोलने की आजादी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पराग भुइयां के हत्यारे की पहचान नहीं की गई तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। जिला समिति के महासचिव मंजीत दास, पराग भुइयां के हत्यारे की पहचान करने और कड़ी सजा की मांग करते हैं। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने जल्द बनाने की मांग की। जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजिजुल हक ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि घटना की सीआईडी ​​जांच के नाम पर कोई जगह खाली न रहे। पत्रकार और कार्यवाहक  आजिजुल हक  ने पत्रकार पराग भुइयां के हत्यारे को लोकतंत्र का हत्यारा करार दिया है। उन्होंने पराग भुइया के परिवार के सदस्यों के लिए असम सरकार से कम से कम 30 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। राहुल अमीन, जिला समिति के सलाहकार ने कहा कि पत्रकार पराग भुइयां की हत्या लोकतंत्र की हत्या का संकेत है।


 बैठक में मौजूद प्रो. अब्दुल छत्तर चौधरी ने पराग भुइया की हत्या की उचित जांच की कामना की। एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप दास ने कहा कि अगर पराग भुइयां के हत्यारे की पहचान नहीं की गई और दंडित किया गया, तो दुश्मन को लोकतंत्र के दुश्मन के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में बारपेटा जिला समिति के सदस्यों, जिले के अन्य हिस्सों के पत्रकारों साथ ही कायाकुची क्षेत्र के कुछ प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला