प्रदेश में प्राइमरी स्कूल अभी बंद:पैरेंट्स अभी तैयार नहीं, 30 नवंबर तक नहीं लग सकेंगी पहली से 8वीं तक की क्लास


  • स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम जारी किए नए आदेश

  • केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइड लाइन के बाद भी प्रदेश में 15 अक्टूबर तक स्कूल बंद थे


भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 30 नवंबर तक अभी बंद ही रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही थी, लेकिन इसका निर्णय प्रदेश सरकार पर छोड़ा था। उसके बाद प्रदेश में सभी 15 नवंबर तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था। हालांकि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की क्लास पहले के आदेश की तरह ही संचालित होंगी।


उप सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे थी, लेकिन आखिरी फैसला राज्यों को लेना था। इसे देखते हुए पहले 15 नवंबर तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब कोविड-19 को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। अभी की स्थिति में 30 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला किया गया है। संक्रमण के कारण राज्य में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे। 9वीं से 12वीं तक की क्लास आंशिक रूप से वर्तमान स्थिति में चलेंगी। इसके लिए सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा।


पालक नहीं थे तैयार


जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के अनुसार 132 राजकीय स्कूलों के 40 हजार में से सिर्फ 5000 पालकों ने ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही थी।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला