राजधानी में फिर गूंजा लाइट, कैमरा, एक्शन....
- युवाओं ने संभाला बुराईयों के खिलाफ संदेश देने का बीड़ा
(खान अशु)
भोपाल। रंगमंच की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल शहर की वादियों में एक बार फिर लाइट, कैमरा, एक्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। लंबे समय तक लॉक डाउन के एहतियात के बाद अब युवाओं ने कैमरा थामा है। चुने गए विषय भी इन युवाओं की उम्र के लिहाज से कुछ ज्यादा संजीदा कहे जा सकते हैं। समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ अलख जगाते विषय पर छोटी फिल्मों का निर्माण इन दिनों शहर में हो रहा है। रंगमंच और टीवी धारावाहिकों में अपने फन का लोहा मनवा चुके युवा कलाकार इन फिल्मों से अपनी कला का जादू दिखाने को तैयार हैं। लगभग तैयार हो चुकीं इन फिल्मों को जल्दी ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से दर्शक देख सकेंगे।
नशे की बुराईयों से सचेत करेगी ड्रग्स ट्रेप
सारिम खान वैसे तो ठेठ भोपाली हैं, लेकिन लंबे समय से मुंबई की वादियां उन्हें रास आ गई हैं। लॉक डाउन के दौरान भोपाल आए तो कुछ दिन और यहां रुक जाओ की जिद ने उनके कदम बांध दिए। खाली समय का सद्उपयोग उन्होंने अपने क्रिएटिव मिजाज में ही लगाया। एक संजीदा विषय को आधार बनाया और नशे के खिलाफ अभियान छेड़ती एक फिल्म का निर्माण कर डाला। ड्रग्स ट्रेप इस फिल्म का नाम है और युवाओं में बढ़ते नशे की आदत को इसमें रेखांकित किया गया है। सारिम बताते हैं कि इस माह के तीसरे सप्ताह तक फिल्म रिलीज होगी। शुरूआती प्रोमो और ट्रेजर के जरिये इस फिल्म को बेहतर रिस्पांस मिलता दिखाई देने लगा है। फिल्म का निर्माण न्यूज मोहल्ला फाउंडेशन के बैनर तले किया गया है। जिसका निर्देशन और लेखन का काम सारिम ने संभाला है। फिल्म के अदाकारों में विकार हुसैन, सारिम खान, फैज उद्दीन, मसूद अख्तर, अनाज अजीज, माहिर खान, रिचा भटनागर, डॉ. देव, गुलाम कादर खान आदि शामिल हैं।
अंध विश्वास और छिपी शक्तियों के खिलाफ एक जंग
पुरानी कथाओं और समाज में रची-बसी अंधविश्वास की कहानियों को आधार बनाकर आईपीस प्रोडक्शन ने एक हॉरर फिल्म का निर्माण किया गया है। विकासशील और प्रगति के पथ पर बहुत आगे बढ़ चुके समाज में इन किवदंतियों और बुराईयों के नाम पर की जाने वाली जालसाजियों को चुनौती देती यह फिल्म दिसंबर की 25 तारीख को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। राजधानी भोपाल के रंगमंच के मंजे हुए कलाकारों की इस फिल्म में मौजूदगी है। मुख्य भूमिका में नजर आने वाले शहर के युवा रंगकर्मी अदनान लंबे समय से रंगमंच, टीवी धारावाहिकों और लघु फिल्मों से जुड़े हुए हैं। लॉक डाउन के लंबे ब्रेक के बाद इस बहुआयामी प्रोजेक्ट पर काम करने के अपने अनुभव शेयर करते हुए अदनान कहते हैं कि उन्होंने पहली बार कोई हॉरर फिल्म में काम किया है। हॉरर फिल्म में काम करने का अवसर उनके लिए काफी चैलेंजिंग था। वे बताते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर इंदरप्रीत सिंह गिल बेहद सपोर्टिव डायरेक्टर हैं। जिसकी वजह से उन्हें ये फिल्म को करने में नई चीजें सीखने के लिए मिलीं। साथ ही बहुत आसानी से फिल्म की शूटिंग सफतापूर्वक कंप्लीट हो गई। अदनान बताते हैं कि इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों के दिल पर राज करने वाली है। वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में यूसुफ हक्कानी, भावना नशकर, प्रज्ञा मिश्रा आदि कलाकारों ने विभिन्न किरदारों को निभाया है। फिल्म के डायरेक्टर इंदरप्रीत सिंह गिल हैं।
Comments
Post a Comment