सीएम शिवराज का ऐलान - गरीबों के तीन साल के कच्चे मकानों को बनाएंगे पक्के
- सीएमने झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई
- बच्चाें से कहा- कोरोना से बचें, पढ़ाई करें और स्वच्छता बनाए रखें
भोपाल में शनिवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भीम नगर बस्ती पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। यहां उन्होंने बच्चों को किताबें, मिठाइयां और फल वितरित किए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचें, पढ़ाई करें और स्वच्छता बनाए रखें। गरीब परिवार सरकार की प्राथमिकता में है। सरकारी खजाने पर भी गरीबों का पहला हक है। बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। संबल योजना से गरीबों को सरकार मदद देगी। इतना ही नहीं कोरोना की वैक्सीन भी फ्री में लगाई जाएगी।
सीएम ने इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा। वहीं, सीएम ने आश्वासन दिया कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ दवाइयां भी सरकार उपलब्ध कराएगी। गरीबों की राशन व्यवस्था में कमी नहीं आएगी। उन्होंने घोषणा की कि तीन साल के कच्चे मकानों को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment