शहीद बिरसा मुण्डा एवं तिलका मांझी के जीवन व उनके त्याग पर हुआ कार्यक्रम
भोपाल में जनजाति गौरव सप्ताह 9 से 15 नवम्बर तक मनाया जावेगा। 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 09 से 15 नवम्बर तक जनजाति गौरव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। शहीद बिरसा मुंडा जनजातीय जीवन.मूल्य की सनातन परंपरा के अग्रदूत हैं। वह एक क्रांतिचेत्ता, भविष्यद्रष्टा, अपराजेय योद्धा और लोकनायक हैं, जिन्हें लोक समाज ने भगवान का स्थान दिया है। ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस को जनजाति गौरव दिवस् के रूप में मनाना हर भारतीय का सौभाग्य है
गुरूवार को सायं 5 बजे भारतमाता चैराहा, डिपो चैराहा जवाहर चैक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर श्याम सिंह कुमरे थे। उन्होंने शहीद बिरसा मुण्डा एवं वीर क्रातिकारी तिलका मांझी जी के जीवन व उनके त्याग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप कुमार कुलस्ते ने किया। कार्यक्रम जनजाति विकास मंच भोपाल द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री सुमित उइके, पिंस वर्मा, श्री सुनिल काकोडिया सहित कई जनजाति के वरिष्ठ लोग सहित आमजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment