मु. चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र नवीन भवन का मुआयना
(समग्र पांडेय) दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने विकासखंड बटियागढ़ अंतर्गत नवीन भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र खडेरी, लडई बम्हौरी सैडारा, नवीन भवन का मुआयना किया। नवीन भवन पूर्णतः बनकर तैयार है। डा. त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जावेगा। लडई बम्हौरी उप स्वा केन्द्र में पदस्थ ए.एन.एम. ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जिस पर लड़ई बम्हौरी के सरपंच से डॉ. त्रिवेदी ने चर्चा की । सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने आश्वस्त किया। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि शीघ्र ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में यहां एवं आस-पास के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी। आम जनों को प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त गैर संचारी रोगों के उपचार से संबंधित सेवा भी प्रदाय की जायेगी। केन्द्र में बनाये गये नवीन भवन में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रहवास की भी व्यवस्था भली भांति सभी आवश्यक बुनियादी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रख बनाई गयी है। साथ में मौजूद सब इंजीनियर अभिषेक चतुर्वेदी ने अवगत कराया क