Posts

Showing posts from December, 2020

मु. चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र नवीन भवन का मुआयना

Image
(समग्र पांडेय)  दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने विकासखंड बटियागढ़ अंतर्गत नवीन भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र खडेरी, लडई बम्हौरी सैडारा, नवीन भवन का मुआयना किया। नवीन भवन पूर्णतः बनकर तैयार है। डा. त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जावेगा। लडई बम्हौरी उप स्वा केन्द्र में पदस्थ ए.एन.एम. ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जिस पर लड़ई बम्हौरी के सरपंच से डॉ. त्रिवेदी ने चर्चा की । सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने आश्वस्त किया। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि शीघ्र ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में यहां एवं आस-पास के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी। आम जनों को प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त गैर संचारी रोगों के उपचार से संबंधित सेवा भी प्रदाय की जायेगी। केन्द्र में बनाये गये नवीन भवन में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रहवास की भी व्यवस्था भली भांति सभी आवश्यक बुनियादी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रख बनाई गयी है। साथ में मौजूद सब इंजीनियर अभिषेक चतुर्वेदी ने अवगत कराया क

वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव को पितृ शोक, संजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साले श्री संजय सिंह आज वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव (अनु भैया) एवं आशीष श्रीवास्तव (फोटो जर्नलिस्ट) के प्रेमनगर नारियल खेड़ा भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर उनके पिताजी श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट ललरिया वालों के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि दी ।

एडवोकेट जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव (ललरिया वाले) का दुखद निधन

Image
तेरहवीं एवं गंगाजलि पूजन कार्यक्रम 9 जनवरी को  भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक देश का संदेश के संपादक संजीव श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव (अन्नू भैया) एवं आशीष श्रीवास्तव (प्रेस फोटोग्राफर) के पिताजी श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट (ललरिया वाले) का निधन सोमवार रात्रि 11 बजे हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास 81 ए प्रेम नगर कॉलोनी नारियल खेड़ा भोपाल से प्रारंभ होकर  छोला विश्राम पर पहुंच जहां उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्रों ने किया । 29 दिसंबर 2020 मंगलवार को उनकी अस्थि संचय का कार्यक्रम होशंगाबाद नर्मदा स्थल पर किया गया। 9 जनवरी 2021 को उनके निज निवास 81 ए प्रेम नगर कॉलोनी नारियल खेड़ा भोपाल से तेरहवीं एवं गंगाजलि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा ।

आवाज ही पहचान गायन में गरिमा ने अर्जित किया दूसरा स्थान

Image
  राइजिंग स्टार आवाज ही पहचान राष्ट्रीय पुरस्कार में मिला दूसरा स्थान बस्ती में स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र मिलने पर बेटी की सराहना संत कबीर नगर,(उत्तर प्रदेश)।  किसी ने सच ही कहा है लगन के साथ हौसले बुलंद हो तो कामयाबी मिलती ही रहती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया खलीलाबाद के मडया निवासी नीलम पांडेय व मैकेनिक विकास पांडेय की बेटी गरिमा पांडेय ने। गायन में राइजिंग स्टार आवाज ही पहचान है कार्यक्रम का राष्ट्रीय आनलाइन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित करके जिले के साथ मंडल में नाम रोशन किया। बस्ती के सीएमएस विद्यालय में संस्था सुर संगम संगीत विद्यालय गोरखपुर की निदेशक सुनीषा श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। जनपद में लौटने के बाद सगे-संबंधियाें व कलाकारों ने खुशी जताई। बड़ी बहन उमा ने बीटेक किया। इन्होंने वर्ष 2017 में नेशनल इंडिया यूथ सिंगर में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल है। इनका कहना है कि गायन के क्षेत्र में आगे भी बेहतर करना है। बच्चों को इस कला में प्रोत्साहित करूंगी। ज्योतिषाचार्य डा. सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आवाज की जादू से बेटी से स

प्राण घातक हमले में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Image
दमोह(ब्यूरो )। दो युवकों पर चाकू से हमला होने पर दोनों को  तत्काल जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था, जिसमें अजय पिता उमराव मुड़ा बजरिया वार्ड 5 की मौत हो गई। वही संजीव पिता जगदीश मुडा का इलाज जबलपुर में जारी है। पुलिस अधीक्षक रात में ही पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जहां पूरी रात से जिला अस्पताल परिसर और घटनास्थल पर पुलिस तैनात है। सीएसपी अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली एचआर पांडे, दमोह देहात थाना प्रभारी शयाम वैन, थाना प्रभारी बटियागढ़ वीरेंद्र बहादुर सहित और जिले के आसपास की पुलिस तैनात है। अजय के शव का एफ एस एल अधिकारी किरण सिंह व पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है  पुलिस ने अजय का मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 

9वीं से 12वीं तक बिना TC नहीं मिलेगा एडमिशन, प्राइवेट स्कूलों ने कमिश्नर से की थी शिकायत

Image
  प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को बगैर टीसी (स्थानांतरण प्रणाम पत्र) के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों की मांग पर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की आयुक्त जयश्री कियावत ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिले के संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है। कोरोना काल में इस बार स्कूल नहीं खुले हैं। ऑनलाइन ही पढ़ाई चल रही है। ऐसे में कई प्राइवेट स्कूल फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब होने पर कई विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूल से टीसी लिए बगैर ही सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर दिया। प्राइवेट स्कूलों ने इसकी शिकायत कमिश्नर स्कूल शिक्षा जयश्री कियावत से की। इस पर कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों का हवाला देते हुए बिना टीसी के एडमिशन नहीं देने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा गया है कि कोई विद्यार्थी या अभिभावक जो MP के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में ट्रांसफर होकर एडमिशन लेना चाह रहा हो, उसे एडमिशन के समय आवेदन पत्र के साथ उस स्

पत्रकार व परिजनों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, आईजेए ने की बैठक

Image
हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी और सामुदायिक भवन अतिक्रमण मुक्त हो : रंजीत सम्राट  मुंगेर, बिहार।  किला परिसर स्थित बागवान परिसर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने मुंगेर पहुंचकर घटना के संबंध में बैठक कर सदस्यों से जानकारी हासिल की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज ने किया। बैठक में जिला मुख्यालय के पत्रकार रंजीत विद्यार्थी तथा उनके परिजनों पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी तथा सामुदायिक भवन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की गई।  जिलाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत सम्राट पिछले 18 माह से अधिक समय से नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के बजरंगबली नगर वार्ड संख्या 13 में बने सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा का खबर लिख रहे थे ।अतिक्रमणकारियों ने ना केवल सामुदायिक भवन को कब्जा किया है ,बल्कि उससे व्यवसायिक उपयोग भी कर रहे हैं। इस खबर को वे लगातार अखबार में प्रकाशित कर रहे थे। मामला प्रकाशित होने पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया।जांच भी चल रही है। इस खबर से क्रोधित होकर दबंग अतिक्रमणकारियों ने पत

लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को शिवराज कैबिनेट की मंजूरी, राज्यपाल की मुहर के बाद होगा लागू

Image
  प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने कथित 'लव जिहाद के खिलाफ मंगलवार को मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी। इस अध्यादेश के जरिए शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद का प्रावधान किया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के कानून एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 को मंगलवार को अध्यादेश के रूप में मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, इस अध्यादेश को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास उनकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है और उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून के रूप में प्रदेश में लागू हो जाएगा। मिश्रा ने बताया, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 सहित कई अन्य अध्यादेशों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों को कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के चलते 28 दिसंबर से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय शीतक

भोपाल: धार्मिक पहचान छिपाकर शादी रचाने जा रहा था शख्स, पुलिस ने मंदिर से किया गिरफ्तार

Image
(क्राइम रिपोर्टर)  भोपाल। राजधानी  में एक व्यक्ति द्वारा अपना धर्म छिपाकर एक महिला से शादी करने के प्रयास के लिए केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी रफीक खान के पास से रवि यादव के नाम से जारी एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है।  दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने कहा कि रफीक रविवार को ओबैदुल्लागंज की रहने वाली 23 साल की महिला से भोपाल जिले के कटार गांव के हनुमान मंदिर में शादी रचाने की कोशिश कर रहा था। कुछ लोगों ने एक संगठन को और पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में हनुमान मंदिर पहुंची और रफीक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान रफीक ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वो चार साल पहले बीमारी के इलाज के दौरान रफीक से मिली थी। रफीक ने खुद को रवि यादव बताया था। महिला ने कहा कि चार साल के फ्रेंडशिप के बाद उनके परिवार वाले शादी कराने के लिए तैयार हो गए। लेकिन उनको ये नहीं पता था कि शख्स ने मुस्लिम होने की अपनी पहचान छुपाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धा

CM शिवराज का एलान : मध्यप्रदेश में आज से लागू होगा लव जिहाद पर सख्त कानून

Image
  कैबिनेट की मंजूरी के बाद अध्यादेश से लागू होगा धर्म स्वातंत्र्य कानून-2020 (प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल । मंगलवार को मध्यप्रदेश लव जिहाद पर कानून बनाने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। कोरोना के चलते विधानसभा के शीताकालीन सत्र के स्थगित होने के बाद मंगलवार को कैबिनेट ने लव जिहाद को रोकने से जुड़े अध्यादेश को अपनी मंजूरी दे देगी। मध्यप्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद पर कानून बना चुकी है। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा के सत्र से स्थगित होने के कारण धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को मंगलवार को कैबिनेट की विशेष बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद अध्यादेश के माध्यम से कानून प्रदेश में तत्काल लागू हो जाएगा। इससे पहले 26 दिसंबर को शिवराज कैबिनेट की विशेष बैठक में ‘मप्र. धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को मूंजरी दे दी थी। लव जिहाद को रोकने के लिए बनाए गए कानून में अधिकतम दस साल की सजा और एक लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नए कानून धर्म परिवर्तन के जरिए की जाने वाली शादी शून्य घोषित होगी।    सीएम शिवराज का ट्वीट

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे

Image
अपने समर्थकों से जन्मदिन पर कोई भी कार्यक्रम नहीं रखने का किया आग्रह भोपाल। चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे| श्री सारंग ने कहा कि उनके पूज्य पिताजी का स्वर्गवास होने के कारण वे इस वर्ष 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे और जन्मदिन से संबंधित कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।  श्री सारंग ने अपने सभी शुभचिंतकों, मित्रों और नरेला क्षेत्र के लोगों से विनम्र आग्रह किया है कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। क्योंकि वे इस वर्ष किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।

पारिवारिक दर्शकों के लिए है बेहतरीन फिल्म 'गणगंधरवन'

Image
  इरोस नाउ एक म्यूजजिकल ड्रामा 'गणगंधरवन' ला रहा है, जो एक महत्वाकांक्षी गायक की सुखदायक कहानी है जो मेगास्टार मम्मुति द्वारा अभिनीत है ! ट्रेलर लिंक - https://bit.ly/37zW039 मुंबई।  इरोस नाउ, दक्षिण एशिया की प्रमुख स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सर्विस, जिसका स्वामित्व इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन (एनवाईएसई: ईआरओएस) है, इस ग्लोबल एंटरटेनमेंट कंपनी, ने आज एक म्यूजिकल ड्रामा 'गणगंधरवन' एक मलयालम फिल्म की घोषणा की, जो  स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। कलासाधन उल्लास, एक महत्वाकांक्षी मंच गायक है जो एक संगीत साहसिक कार्य में तब तक जुट जाता है जब तक कि वह एक ऐसे मामले में नहीं फंस जाता जो उसके जीवन को हमेशा के लिए बदल देता है। मेगास्टार मम्मुति, वंदिता मनोहरन, मुकेश, मनोज के. जयन और कॉमेडियन द्वारा अभिनीत - निर्देशक रमेश पिशारोडी के साथ 'गणगंधरवन' एक सफल करियर के लिए हर कलाकार के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। कहानी उल्लास (मम्मुति) के चारों ओर घूमती है, जो एक लाइट म्यूजिक बैंड से संबंधित है। उल्लास अपनी पत्नी मिनी (वंदिता मनोहरन) और बेटी के साथ आरामदायक जीवन व्यतीत क

मुंगेर में पत्रकार रंजीत विद्यार्थी व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

Image
दबंगअतिक्रमणकारियों के विरुद्ध खबर लिखना पत्रकार व उनके परिजनों को पड़ा महंगा मुंगेर, बिहार।  जिला मुख्यालय के पत्रकार इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत विद्यार्थी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध खबर लिखना महंगा पड़ा। रविवार की शाम दबंग किस्म के अतिक्रमणकारियों ने खबर से बौखलाए अतिक्रमणकारियों ने हरवे हथियार से लैस होकर पत्रकार तथा उनके परिजनों पर घर में प्रवेश कर जानलेवा हमला किया। जिसमें रंजीत विद्यार्थी तथा उनके भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जख्मी पत्रकार और उसके परिजनों को मुंगेर सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद उचित इलाज के लिए चिकित्सक ने किया भागलपुर रेफर कर दिया है। ।वहीं घटना की सूचना मिलते ही नयारामनगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मोहन सिंह तथा कुश्लेष पांडे अपने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वही इस संबंध में इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए पत्रकार के स्वजन पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी के आवेदन पर थानाध्यक्ष में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  बताया

सनोबर खान को अल्पसंख्यक कोटे से बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग

Image
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन ने लिखा राज्यपाल बिहार को पत्र   पटना,(बिहार)।  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन ने अल्पसंख्यक कोटा से बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग को लेकर लिखा महामहिम राज्यपाल बिहार को पत्र। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव सनोवर खान को बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग की है।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो. नसीम रब्बानी ने बताया कि श्री सनोवर खान समाज सेवक ,सामाजिक कार्यकर्ता, जुझारू ,निष्ठावान , ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सह जदयू अल्पसंख्यक नेता मो. वसीम अहमद ने कहा कि सनोवर खान के द्वारा बिहार के गरीबों बेरोजगारों ,असहाय ,वृद्ध , विधवा एबं विकलांग लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की योजनाओं को बिहार के पंचायत , वार्ड स्तर पर उतारने अल्पसंख्यक ,दलित महादलित को मदद करने एवं बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है श्री सनो

युवा शायर एवं समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी सम्मानित

Image
युवाओं को अगर अवसर मिले तो वह समाज में अपना उचित स्थान बना लेते हैं मिन्नत की तरह: राकेश श्रीवास्तव गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर   रखपुर शहर के युवा समाजसेवी शायर साहित्यकार एवं लेखक मिन्नत गोरखपुरी को भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई के द्वारा क्षण सम्मानित संस्कृतिक संध्या के अवसर पर सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मिन्नत गोरखपुरी जैसे युवो को जब अवसर मिल जाता है तो वह समाज में अपना उचित स्थान बना लेते हैं और उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं होती। डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि जिस तरीके से मिन्नत युवाओं को अवसर दे रहे हैं प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने ईश्वर के साथ-साथ अपने माता पिता और सभी मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि युवा साहित्यकारों और लेखकों का सम्मान है।

अटल मिशन फॉर रेजूनवेशन एण्ड अरवन ट्रान्सफार्मेंशन योजना के तहत दमोह नगर का चयन

Image
कलेक्टर तरूण राठी की अध्यक्षता में अहम बैठक सम्पन्न दमोह(ब्यूरो)। दमोह नगर का चयन भारत द्वारा अटल मिशन फॉर रेजूनवेशन एण्ड अरवन ट्रान्सफार्मेंशन योजना के तहत किया गया है। इस संबंध में दमोह विकास योजना 2035 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। इसमें विकास योजना 2031 का पुर्नविलोकन अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2035 के लिए किये जाने हेतु समिति से अनुशंसा प्राप्त की गई। बैठक में संयुक्त संचालक टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग भी मौजूद रहे।  इस संबंध में संयुक्त संचालक टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग श्री पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास योजना 2035 में प्रारूप अनुमानित जनसंख्या 2 लाख 70 हजार के मान से तैयार की गई है, जिसमें प्रभावशील 2031 के उपयोग का यथासंभव समावेश किया गया है। उन्होंने बताया विकास योजना में यातायात संरचना के प्रस्ताव 2031 के अनुसार रखें गये हैं। इस बैठक में यह कहा गया कि वर्तमान बस स्टेण्ड का प्रस्‍ताव असंगत भूमि के अंतर्गत सम्मिलित है, जिसका प्रस्ताव वाणिज्यिक उपयोग व बस स्टेण्ड यथावत रखा जायें क्योंकि तत्कालिक रूप से बस स्

आज जिला स्तरीय युवा संसद का हुआ आयोजन

  दमोह(ब्यूरो)। नेहरू युवा केन्द्र दमोह युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दमोह के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छत्तरपुर एवं सागर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सांसद प्रतिनिधि श्री आलोक गोस्वामी एवं मोन्टी रैकवार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात श्री आर.एन. त्यागी राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन भोपाल द्वारा सभी अतिथियों एवं निर्णायकों का अभिवादन कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनायें दी। युवाओं द्वारा वर्चुअल रूप से अपना वक्तव्य दिया, प्रतियोगिता में चार विषयों पर युवाओं ने अपने विचार रखें जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लायेगी, उन्नत भारत अभियान समुदाय की ताकत को उन्मुक्त करना तथा तकनीकी का प्रयोग कर उनकी उन्नती हेतु करना, नई व्यवस्था में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना, शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानो हेतु एक वरदान है।       प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में श्

बगैर जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे प्राचार्य

Image
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की सतत वीडियो कॉलिंग से हो रही मॉनिटरिंग अधिकारियों के वीडियो कॉल आने पर तुरंत रिस्पांस करें मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल  दमोह(समग्र पांडेय)। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों की सतत वीडियो कॉलिंग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, प्रभावी मानीट्रिंग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड वार अधिकारियों को निरीक्षण का प्रभार सौंपा है ताकि समस्त विकासखंडों के समस्त विद्यालयों का प्रभावी तरीके से निरीक्षण हो सके । इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा ने हिरदेपुर स्कूल पहुंच कर जायजा लेने पर 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले । जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को सभी विलंब से आने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया । सहायक संचालक पीपी सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी, हाई स्कूल विनती, बेलापुरवा एवं बनगांव का, सहायक संचालक एन एस ठाकुर ने बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत केरबना, लिधौरा एवं लड़ाई बमोरी विद्यालयों का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला परियो

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

दमोह(ब्यूरो)।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 जनवरी 2018 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कोपरिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा है सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा बीएलओ के माध्यम से प्राप्त समस्त फार्म (6,6क,7,8,8क) की प्रविष्टि ईआरओ नेट में 31 दिसम्बर 2020 तक सुनिश्चित की जाये, 31 दिसम्बर 2020 की रात्रि तक ईआरओ नेट पर फार्मो की डाटा एन्ट्री बंद कर दी जायेगी। ईआओ नेट में 31 दिसम्बर तक दर्ज फार्मो का 7 दिवस में 07 जनवरी 2021 तक निराकरण पूर्ण किया जाये। 07 जनवरी को रात्रि 12 बजे ईआरओ नेट में फार्मो के निराकरण को बंद कर दिया जायेगा। अत: समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिले की ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर पात्र सदस्यों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

Image
समग्र पांडेय  दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में सीएससी व्हीएलई तथा महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के व्हीएलई के द्वारा घर-घर जाकर एवं गली मोहल्लों में चौपाल लगाकर पात्र सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है तथा शासन की इस जनहितकारी योजना के लाभ के बारे में सभी को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायतो में सीएससी व्हीएलई के द्वारा तथा महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों में केम्प भी लगाये जा रहे है, जिसमे ग्रामीणजन आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते हैं। आम नागरिक नजदीकी लोकसेवा केंद्र, सीएससी सेंटर (नागरिक सुविधा केंद्र) जाकर भी कार्ड बनवा सकते है।  आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना-2011 सूची में है। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। जो परिवार आयुष्मान कार्ड ब

दमोह जिले में आठ मरीजों ने कोरोना को हराया

Image
अब तक 2385 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर कोरोना से पा चुके हैं निजात दमोह(ब्यूरो ) । यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 2385 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुये। इनमे कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 03, इनमें 05 अन्य योद्धा डिस्चार्ज हुये है।

मिलावट से मुक्ति : खाद्य विभाग ने बटियागढ़ की मिठाई एवं किराना दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Image
कार्यवाही के चलते अधिकतर मिठाई एवं किराना दुकानें हुई बंद समग्र पांडेय  दमोह। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी को दिये गये निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दमोह राकेश अहिरवाल,प्रीति राय एवं माधवी बुधौलिया और थाना प्रभारी बटियागढ़ वीरेंद्र बहादुर सिंह के सहयोग से पुलिस बल के साथ जिले की तहसील बटियागढ़ में संयुक्त कार्यवाही करते हुए विभिन्न मिठाई एवं किराना दुकानों पर निरीक्षण कार्यवाही की गई । इस दौरान श्री गणेश स्वीट्स प्रो. गणेश प्रसाद नेमा की दुकान से खोवा बर्फी स्वीट के नमूने एवं नया बाजार, बटियागढ़ स्थित दिलीप किराना प्रो. दिलीप साहू की दुकान से सिक्का ब्रांड सरसों तेल एवं पोहा के नमूने जांच हेतु लिए हैं। इन खाद्य पदार्थ के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मिठाई एवं किराना दुकान में मैजिक बॉक्स की सहायता से किराना खाद्य सामग्री जैसे खोवा, कलाकंद, बेसन लड्डू, मोतीचूर लडडू, फ़ूड कलर, खोवा बर्फी,मसाले, नमकीन, आटा, बेसन, मैदा

अपनी पहचान : ज़री उत्पाद देख शिवराज बोले, वाह ‘राग भोपाली’

Image
  गौहर महल में शुरू हुआ चार दिवसीय उत्सव, सीएम ने किया शुभारंभ भोपाल। हर प्रदेश, हर शहर और यहां तक कि हर छोटे-बड़े गांव की भी एक खासियत होती है और उससे उस जगह की पहचान होती है। राजधानी भोपाल में सदियों पुरानी कल जरी-जरदौजी कहीं दुबकी हुई बैठी है। इस कला को उकेरा जाएगा और इसके सहारे शहर भोपाल की पहचान दुनियाभर में स्थापित की जाएगी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गौहर महल में आयोजन राग भोपाली के शुभारंभ मौके पर यह बात कही। उन्होंने अपने वायदे अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन से की। उसके बाद वे एक स्टॉल पर पहुंचे और कलाकारों के बारीक जरी काम को बहुत बारीकी से देखा, उसे सराहा और उसकी तारीफ भी की। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा ठाकुर के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद थे। राग भोपाली आयोजन की अवधारणा मुख्यमंत्री की मंशानुसार ही किया गया है। इसके लिए शहरभर के सभी जरी और जूट शिल्पियों को जमा किया गया है। जरी वर्क की स्टेट अवार्डी हुमा खान ने मुख्यमंत्री को इस काम की खासियतों और इसकी लोकप्रियता से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने जरी कला के पिछड़ते जाने

मियां साहब इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं समाजसेवी महबूब हारिस सईद सम्मानित

Image
  आधुनिक शिक्षा और हमारी जिम्मेदारियां विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।  ऑल इंडिया ह्युमन राइट्स के बैनर तले जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी की अध्यक्षता में गोरखपुर के बोबीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल ,गोलघर में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के नवनियुक्त प्रबंधक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी महबूब हारिस सईद का स्वागत समारोह संपन्न हुआ।   इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ विषय "आधुनिक शिक्षा और हमारी जिम्मेदारियां " इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और सभी ने मुबारकबाद दी महबूब हारिस सईद , प्रबंधक, इस्लामिया कालेज गोरखपुर को सम्मानित होने पर खुशी का इजहार करते हुए महबूब हारिस सईद ने कहा कि मैं बहुत दिनों से प्रयत्न कर रहा था शिक्षा जगत में कुछ किया जाए और आज बतौर इस्लामिया कालेज के प्रबंधक की जो जिम्मेदारी मिली है तो मैं निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा और समाज के सभी वर्गों के बच्चों के साथ स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा बना रहेगा।   जिलाध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काम कर रही है प्राकृतिक आपदाओं के वक्त में

ग्राम बैलवाड़ा में 28 को स्वास्थ्य शिविर

  दमोह(ब्यूरो)। जिले की तहसील तेन्दूखेड़ा के ग्राम बैलवाड़ा में 28 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूखेड़ा ने संबंधित मेडीकल स्टाफ को स्वास्थ्य जॉच संबंधी उपकरण यथा बीपी स्टूमेंट, एचबी किट एवं आवश्यक दवाईयां जैसे पैरासिटामोल, एण्टीबायोटिक टेबलेट, आयरन केल्शियम टेबलेट एवं मल्टीमिटामिन सायरप आदि सहित अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहने निर्देशित किया है।

एक दर्जन मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

Image
अब तक 2378 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर  कोरोना से पा चुके हैं निजात ( समग्र पांडेय)  दमोह। यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 2378 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुये। इनमे कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 04, इनमें 08 अन्य योद्धा डिस्चार्ज हुये है।

मिलावट से मुक्ति :खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह के सिक्का टी स्टाल का किया औचक निरीक्षण

Image
 परिसर में बिक रही बनी चाय का लिया गया नमूना नशीली चाय बनाकर बेचने की हुई थी जनशिकायत (समग्र पांडेय)  दमोह। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन प्राप्त जनशिकायत के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिक्का टी स्टाल प्रो. लख्खू प्रजापति की चाय की दुकान पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए मौके पर बनी हुई चाय के नमूने जांच हेतु लिए हैं । उक्त नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त चाय की दुकान में चाय विक्रेता द्वारा नशीली वस्तु मिलाकर चाय बेचने की जनशिकायत प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के दौरान परिसर में फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड भी लगा हुआ नहीं पाया गया है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था का अभाव देखा गया है। कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र मौके पर नह

हितग्राही के खाते में फेल ट्रांजेक्शन की राशि समय पर हस्तांतरण हो : कलेक्टर तरूण राठी

Image
(समग्र पांडेय)  दमोह। हितग्राही के खाते में फेल ट्रांजेक्शन की राशि समय पर हस्तांतरण हो इस आशय के निर्देश कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये है। उन्होंने कहा है गत समाधान ऑनलाईन तथा कलेक्टर काफ्रेंस में निर्देश दिये गये थे कि विभाग स्तर से कोषालय में लगने वाले देयकों में से काफी सारे देयक फेल हो जाते है, परंन्तु उनके फेल होने के पश्चात त्रुटि सुधार करके देयक नहीं लगाये जाते है, जिससे समय पर हितग्राही के खाते में राशि का हस्तांतरण नहीं हो पाता है, इससे न केवल हितग्राही को सहायता राशि प्राप्त करने में बिलंव होता है। फेल ट्रांजेक्शन के संबंध में डीडीओ द्वारा अपने लॉगिन, पासवर्ड से कैसे देखना है, इस संबंध में कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा द्वारा पत्र भी जारी किया गया है।             कलेक्टर श्री राठी ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करेंगे। कोषालय अधिकारी का दायित्व होगा कि वे प्रति सोमवार टीएल में उन विभागों की सूची मय राशि के उपलब्ध करायेंगे, जिनके बिल फेल हुये है। कोषालय अधिकारी का दायित्व होगा कि वे प्रति सोमवार लिखित में

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कालीबावड़ी में निकाली गई विशाल वाहन रैली

Image
  ( अशोक सेन) कालीबावड़ी। अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण हेतु कालीबावड़ी में शुक्रवार को एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण हुआ। वहाँ से वाहन रैली का शुभारंभ हुआ जो शिवाजी मोहल्ला,गुप्तेश्वर सहित ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर वापस नमो मांगलिक भवन में समापन से पहले कार्यकर्ताओं का उपखंड संयोजक विमल राठौड़ के द्वारा मार्गदर्शन किया गया। वाहन रैली के आगे - आगे डीजे पर अयोध्या करती है आह्वान ,ठाठ से कर मंदिर निर्माण, राम जी की सेना चली आदि गीतों पर कार्यकर्ताओं के वाहन का काफिला निकला। कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा गया। इस मौके पर धरमपुरी पुलिस पूरी मुस्तेदी से वाहन रैली में मौजूद रही। वाहन रैली में आशीष गोस्वामी,हंसराज चौहान, सुंदर राठौड़, विमल राठौड़,लोकेंद्र जी,पिंटू जायसवाल, दिनेश प्रजापत,विजय प्रजापत, सहित सैकड़ों युवा वर्ग मौजूद रहा। 

MP : विस की सर्वदलीय बैठक एक दिन टली,कांग्रेस का आरोप - सत्र टालना चाहती है सरकार

Image
कोरोना संक्रमण की आड़ में सत्रावधि कम करने की कोशिश : शर्मा, कांग्रेस का आरोप  विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित (राजनीतिक संवाददाता)  भोपाल। 28 दिसंबर से होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का स्वरूप तय करने के लिए शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक एक दिन के लिए टाल दी गई है। अब यह बैठक रविवार को होगी। उधर, प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र टालना चाहती है। जिन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है उनका सदन की कार्यवाही से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि विधानसभा का सत्र पूरी अवधि तक चले। यही वजह है कि सत्र की अवधि को कम करने के लिए कोरोना संक्रमण की आड़ ली जा रही है। जो 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए गए हैं उनमें सदन की कार्यवाही से जुड़ा एक भी नहीं है। ऐसे में सत्र की अवधि को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि विधायकों ने 950 से ज्यादा सवाल लगाए हैं। 200 से ज्यादा ध्यानाकर्षण सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हो चुकी हैं।

MP कांग्रेस का आरोप: देश में पहली बार - विधानसभा जाने से रोका जा रहा विधायकों को

Image
  मध्य प्रदेश कांग्रेस किसानों के समर्थन और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ 28 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा व पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव  (राजनीतिक संवाददाता)  भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस किसानों के समर्थन और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ 28 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी। इसमें सभी विधायक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार ने विधानसभा के पांच किलोमीटर के दायरे में ट्रैक्टर सहित अन्य भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार कितने ही प्रतिबंध लगा ले, हमें नहीं रोक पाएगी। किसानों के समर्थन में कांग्रेस हमेशा संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी और खेती को बर्बाद करने वाले हैं। इससे सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों और बड़े उद्योगपतियों को फायदा होगा।

अब लव जिहाद के खिलाफ कानून को शिवराज कैबिनेट की भी हरी झण्डी

Image
मुख्यमंत्री निवासपर हुई बैठक, बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा  जानें कितने साल की सजा और क्या-क्या हैं प्रावधान (प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल । उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की ओर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। मध्य प्रदेश में लव जिहाद विरोधी विधेयक 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020' ( (मप्र फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2020) को शिवराज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दी गई है। इसके कानून बनने के बाद 1 से पांच साल की सजा हो सकती है और कम से कम 25 हजार रुपए जुर्माना हो सकता है। विधेयक 28 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होगा। नए कानून में कुल 19 प्रावधान हैं, जिसके तहत अगर धर्म परिवर्तन के मामले में पीड़ित पक्ष के परिजन शिकायत करते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर किसी शख्स पर नाबालिग, अनुसूचित जाति/जनजाति की बेटियों को बहला फुसला कर शादी करने का दोष सिद्ध होता है तो उसे दो साल से 10 साल तक कि सजा दी जाएगी। अगर कोई शख

साध्वी प्रज्ञा को क्यों आता है गुस्सा, CM के आने से पहले ही क्यों चली गईं भोपाल की सांसद ?

Image
अपने बयानों से सुर्खियों में रहती हैं  भोपाल  की सांसद   (राजनीतिक संवाददाता)   भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर यूं तो अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में आ जाती हैं। लेकिन हाल ही में वह एक कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बन गईं। दरअसल, प्रज्ञा सिंह एक कार्यक्रम के दौरान पीछे कुर्सी मिलने से इतनी नाराज हो गईं कि वह कार्यक्रम को छोड़कर वहां से चली गईं। दरअसल, भोपाल में शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत कई भाजपा नेताओं को यहां आमंत्रित किया गया था।   सीएम   के आने से पहले ही चली गई साध्वी  बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में यूं तो नेताओं के बैठने के लिए बड़ा मंच बनाया गया था। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर निर्धारित समय पर वहां पहुंच गईं थीं लेकिन जब मंच पर उन्होंने देखा कि उन्हें पिछली पंक्ति में कुर्सी दी गई है तो वो नाराज हो गईं। उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जा

इंदौर के दो युवकों का रणदा घाटी में दर्दनाक एक्सीडेंट : अभिषेक की मौत - अंकित घायल

Image
 काश! हेलमेट पहना होता तो बच सकते थे दोनों  सिर में चोट से एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल  इंदौर निवासी मृतक अभिषेक  (अशोक सेन)    कालीबावड़ी, धार। शुक्रवार को शाम चार बजे के आसपास कालीबावड़ी से 3 किलोमीटर दूरी पर जानलेवा रणदा घाटी में दोपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल चालक सहित रोड़ से बीस फुट नीचे पुलिया में जा गिरी। जिससे इंदौर निवासी अभिषेक पिता अशोक 22 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अंकित पिता सुरेश 35 गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 से धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। दोनों ही युवकों को सिर में चोट लगी हुई थी। दोनों ही युवक हेलमेट नहीं पहने थे। अगर ये हेलमेट पहने होते, तो शायद युवक की जान बच जाती।  गंभीर घायल अंकित  बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार घायल युवक पास के गांव कछादड़ का जवाई था जो ससुराल में हो रही शादी में शामिल होने आया था। ससुराल में पता लगते ही शादी में मातम छा गया व ससुराल के लोग घटना स्थल पर आ गए। मौके पर आई 108 के चालक व ग्रामीणों ने घायल व मृत युवकों को 108 में बैठाया। घटना के बाद मौके पर 100 डायल वाहन से धरमपुरी पुलिस भी मौके पर आ