इंदौर के दो युवकों का रणदा घाटी में दर्दनाक एक्सीडेंट : अभिषेक की मौत - अंकित घायल

  •  काश! हेलमेट पहना होता तो बच सकते थे दोनों 
  • सिर में चोट से एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल 

इंदौर निवासी मृतक अभिषेक 

(अशोक सेन) 

 कालीबावड़ी, धार। शुक्रवार को शाम चार बजे के आसपास कालीबावड़ी से 3 किलोमीटर दूरी पर जानलेवा रणदा घाटी में दोपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल चालक सहित रोड़ से बीस फुट नीचे पुलिया में जा गिरी। जिससे इंदौर निवासी अभिषेक पिता अशोक 22 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अंकित पिता सुरेश 35 गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 से धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। दोनों ही युवकों को सिर में चोट लगी हुई थी। दोनों ही युवक हेलमेट नहीं पहने थे। अगर ये हेलमेट पहने होते, तो शायद युवक की जान बच जाती। 

गंभीर घायल अंकित 

बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार घायल युवक पास के गांव कछादड़ का जवाई था जो ससुराल में हो रही शादी में शामिल होने आया था। ससुराल में पता लगते ही शादी में मातम छा गया व ससुराल के लोग घटना स्थल पर आ गए। मौके पर आई 108 के चालक व ग्रामीणों ने घायल व मृत युवकों को 108 में बैठाया। घटना के बाद मौके पर 100 डायल वाहन से धरमपुरी पुलिस भी मौके पर आ गई व दुर्घटना ग्रस्त पल्सर वाहन को ग्रामीणों के घर निगरानी में रखवाया। 


बताया जाता है कि मोटर साइकिल सवार तेज स्पीट में थे। रोड़ निर्माता कम्पनी ने जानलेवा रणदा घाटी में उतार को सही ना कर रोड़ के निर्माण में लापरवाही कर साइट की पटरी नहीं भरी और न ही पुलिया की दीवार बनाई जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गया। घटना इतनी वीभत्स थी इसका पता इससे ही लगाया जा सकता है कि दुपहिया वाहन रोड़ से सीधे खाई में मुँह के बल गिरा। नीचे रोड़ पर डाले पत्थरों से सिर टकरा गया व जहां युवक गिरे वहां से बीस ,पच्चीस फुट दूर मोटरसाइकिल गई। विवाह सीजन होने से मौके पर सैकड़ों वाहनों और लोगों की भीड़ लग गई। 
दुर्घटना ग्रस्त बाईक 



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला