जिले की ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर पात्र सदस्यों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड
समग्र पांडेय
दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में सीएससी व्हीएलई तथा महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के व्हीएलई के द्वारा घर-घर जाकर एवं गली मोहल्लों में चौपाल लगाकर पात्र सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है तथा शासन की इस जनहितकारी योजना के
लाभ के बारे में सभी को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायतो में सीएससी व्हीएलई के द्वारा तथा महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों में केम्प भी लगाये जा रहे है, जिसमे ग्रामीणजन आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते हैं। आम नागरिक नजदीकी लोकसेवा केंद्र, सीएससी सेंटर (नागरिक सुविधा केंद्र) जाकर भी कार्ड बनवा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना-2011 सूची में है। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं।
जो परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाने में शेष रह गए है वह जल्द ही अपनी ग्राम पंचायत में चल रहे केम्प में जाकर , ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र या नजदीकी लोक सेवा केंद्र , सीएससी सेंटर में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना समग्र आईडी, आधार कार्ड दस्तावेज तथा मोबाईल नम्बर लेकर पहुंचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रुपए नियत है।
Comments
Post a Comment