हितग्राही के खाते में फेल ट्रांजेक्शन की राशि समय पर हस्तांतरण हो : कलेक्टर तरूण राठी
(समग्र पांडेय)
दमोह। हितग्राही के खाते में फेल ट्रांजेक्शन की राशि समय पर हस्तांतरण हो इस आशय के निर्देश कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये है। उन्होंने कहा है गत समाधान ऑनलाईन तथा कलेक्टर काफ्रेंस में निर्देश दिये गये थे कि विभाग स्तर से कोषालय में लगने वाले देयकों में से काफी सारे देयक फेल हो जाते है, परंन्तु उनके फेल होने के पश्चात त्रुटि सुधार करके देयक नहीं लगाये जाते है, जिससे समय पर हितग्राही के खाते में राशि का हस्तांतरण नहीं हो पाता है, इससे न केवल हितग्राही को सहायता राशि प्राप्त करने में बिलंव होता है। फेल ट्रांजेक्शन के संबंध में डीडीओ द्वारा अपने लॉगिन, पासवर्ड से कैसे देखना है, इस संबंध में कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा द्वारा पत्र भी जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री राठी ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करेंगे। कोषालय अधिकारी का दायित्व होगा कि वे प्रति सोमवार टीएल में उन विभागों की सूची मय राशि के उपलब्ध करायेंगे, जिनके बिल फेल हुये है। कोषालय अधिकारी का दायित्व होगा कि वे प्रति सोमवार लिखित में भी समस्त विभाग प्रमुखों को फेल ट्रांजेक्शन के बारे में सूचित करेंगे। ऐसी सूची प्राप्त होने पर संबंधित विभागों द्वारा हितग्राही की जानकारी में सुधार कर बिल लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा है भविष्य में यदि यह संज्ञान में आता है कि किसी भी हितग्राही को फेल्ड ट्रांजेक्शन होने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो पाया है तथा संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, तो ऐसी स्थिति में संबंधित शाखा लिपिक के साथ-साथ संबंधित अधिकारी जिसके द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, की जिम्मेवारी का निर्धारण भी किया जायेगा।
Comments
Post a Comment