मु. चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र नवीन भवन का मुआयना


(समग्र पांडेय) 

दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने विकासखंड बटियागढ़ अंतर्गत नवीन भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र खडेरी, लडई बम्हौरी सैडारा, नवीन भवन का मुआयना किया। नवीन भवन पूर्णतः बनकर तैयार है।

डा. त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जावेगा। लडई बम्हौरी उप स्वा केन्द्र में पदस्थ ए.एन.एम. ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जिस पर लड़ई बम्हौरी के सरपंच से डॉ. त्रिवेदी ने चर्चा की । सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने आश्वस्त किया।


डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि शीघ्र ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में यहां एवं आस-पास के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी। आम जनों को प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त गैर संचारी रोगों के उपचार से संबंधित सेवा भी प्रदाय की जायेगी। केन्द्र में बनाये गये नवीन भवन में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रहवास की भी व्यवस्था भली भांति सभी आवश्यक बुनियादी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रख बनाई गयी है।

साथ में मौजूद सब इंजीनियर अभिषेक चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि भवन में रेसीडेन्स एवं क्लीनिकल एरिया अलग-अलग बनाये गये है। भवन को तैयार कर खंड चिकित्सा अधिकारी को विधिवत संचालन हेतु सौंप दिया गया है।

आवैधानिक रूप से प्रेक्टिस का मामला संज्ञान में आने पर औचक रूप से की पड़ताल 


 लडई बम्हौरी में डॉ पुष्पराज चनपुरिया द्वारा अवैधानिक रूप से प्रायवेट प्रेक्टीस करने का मामला संज्ञान में आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी औचक रूप से लडई बम्हौरी पहुंची। वहां डॉ पुष्पराज के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। बी.ए.एम.एस. डिग्री धारित चनपुरिया एलौपैथी पद्यति में ईलाज करते पाये गये। डॉ. त्रिवेदी द्वारा उन्हे आवश्यक समझाईश दी गई। संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया एवं रजिस्ट्रार म.प्र. आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल को मामले की जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला