बगैर जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे प्राचार्य

  • हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की सतत वीडियो कॉलिंग से हो रही मॉनिटरिंग
  • अधिकारियों के वीडियो कॉल आने पर तुरंत रिस्पांस करें

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल 

दमोह(समग्र पांडेय)।
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों की सतत वीडियो कॉलिंग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, प्रभावी मानीट्रिंग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड वार अधिकारियों को निरीक्षण का प्रभार सौंपा है ताकि समस्त विकासखंडों के समस्त विद्यालयों का प्रभावी तरीके से निरीक्षण हो सके ।

इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा ने हिरदेपुर स्कूल पहुंच कर जायजा लेने पर 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले । जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को सभी विलंब से आने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया ।

सहायक संचालक पीपी सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी, हाई स्कूल विनती, बेलापुरवा एवं बनगांव का, सहायक संचालक एन एस ठाकुर ने बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत केरबना, लिधौरा एवं लड़ाई बमोरी विद्यालयों का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शैलेंद्र असाटी ने दमोह विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय लकलका, मनका एवं बलारपुर स्कूलों का ऑनलाइन निरीक्षण किया। सहायक जिला परियोजना समन्वयक मोहन राय ने तेंदूखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत माडनखेड़ा, तेजगढ़ एवं जबेरा विकासखंड के कुलुवा, सिंग्रामपुर तथा घटेरा हाई स्कूल का वीडियो कॉलिंग से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कोविड-19 के अंतर्गत SOP का पालन ,रिवीजन टेस्ट का विश्लेषण, पाठ्य पुस्तक वितरण ,शिक्षकों की डेली डायरी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि समस्त विद्यालय सुबह 10:30 बजे आवश्यक रूप से प्रारंभ हो जायें, साथ ही प्राचार्य की टेबल पर शिक्षकों की डेली डायरी, छात्र उपस्थिति ,समय विभाग चक्र एवं रिवीजन टेस्ट का परिणाम उपलब्ध होना चाहिए। समय सीमा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम को पूरा करने की रणनीति व कार्य योजना सभी प्राचार्य तैयार कर अपने पास रखें।

उन्होने कहा अधिकारियों के वीडियो कॉल आने पर तुरंत रिस्पांस करें, वीडियो कॉल रिसीव न करने पर संबंधित शिक्षक या प्राचार्य को उस दिन अनुपस्थित मानकर कार्यवाही की जाएगी, कोई भी प्राचार्य बगैर जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। प्रदेश एवं संभाग स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा निरंतर वीडियो कॉलिंग द्वारा निरीक्षण जारी है सोमवार को जेडी कार्यालय से दमोह जिले के हाई स्कूल भिलौनी एवं मॉडल तेंदूखेड़ा का निरीक्षण किया गया

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला