मिलावट से मुक्ति :खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह के सिक्का टी स्टाल का किया औचक निरीक्षण

  •  परिसर में बिक रही बनी चाय का लिया गया नमूना
  • नशीली चाय बनाकर बेचने की हुई थी जनशिकायत

(समग्र पांडेय) 

दमोह। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन प्राप्त जनशिकायत के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिक्का टी स्टाल प्रो. लख्खू प्रजापति की चाय की दुकान पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए मौके पर बनी हुई चाय के नमूने जांच हेतु लिए हैं । उक्त नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।



जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त चाय की दुकान में चाय विक्रेता द्वारा नशीली वस्तु मिलाकर चाय बेचने की जनशिकायत प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के दौरान परिसर में फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड भी लगा हुआ नहीं पाया गया है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था का अभाव देखा गया है। कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र मौके पर नहीं पाया गया है। परिसर में कवर्ड डस्टबिन रखा हुआ नहीं पाया गया है। मौके पर पाई गई त्रुटियों के संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र प्रेषित किया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला