निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें
दमोह(ब्यूरो)। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 जनवरी 2018 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कोपरिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा है सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा बीएलओ के माध्यम से प्राप्त समस्त फार्म (6,6क,7,8,8क) की प्रविष्टि ईआरओ नेट में 31 दिसम्बर 2020 तक सुनिश्चित की जाये, 31 दिसम्बर 2020 की रात्रि तक ईआरओ नेट पर फार्मो की डाटा एन्ट्री बंद कर दी जायेगी। ईआओ नेट में 31 दिसम्बर तक दर्ज फार्मो का 7 दिवस में 07 जनवरी 2021 तक निराकरण पूर्ण किया जाये। 07 जनवरी को रात्रि 12 बजे ईआरओ नेट में फार्मो के निराकरण को बंद कर दिया जायेगा। अत: समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment