अटल मिशन फॉर रेजूनवेशन एण्ड अरवन ट्रान्सफार्मेंशन योजना के तहत दमोह नगर का चयन
कलेक्टर तरूण राठी की अध्यक्षता में अहम बैठक सम्पन्न
दमोह(ब्यूरो)। दमोह नगर का चयन भारत द्वारा अटल मिशन फॉर रेजूनवेशन एण्ड अरवन ट्रान्सफार्मेंशन योजना के तहत किया गया है। इस संबंध में दमोह विकास योजना 2035 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। इसमें विकास योजना 2031 का पुर्नविलोकन अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2035 के लिए किये जाने हेतु समिति से अनुशंसा प्राप्त की गई। बैठक में संयुक्त संचालक टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग भी मौजूद रहे।
इस संबंध में संयुक्त संचालक टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग श्री पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास योजना 2035 में प्रारूप अनुमानित जनसंख्या 2 लाख 70 हजार के मान से तैयार की गई है, जिसमें प्रभावशील 2031 के उपयोग का यथासंभव समावेश किया गया है। उन्होंने बताया विकास योजना में यातायात संरचना के प्रस्ताव 2031 के अनुसार रखें गये हैं। इस बैठक में यह कहा गया कि वर्तमान बस स्टेण्ड का प्रस्ताव असंगत भूमि के अंतर्गत सम्मिलित है, जिसका प्रस्ताव वाणिज्यिक उपयोग व बस स्टेण्ड यथावत रखा जायें क्योंकि तत्कालिक रूप से बस स्टेण्ड का स्थानांतरण संभव नहीं है। बैठक में सागर मार्ग का बस स्टेण्ड और हटा मार्ग का पिकप स्टेण्ड यथावत रखे जाने की बात कही गई, संयुक्त संचालक ने कहा वर्तमान में फ्लाई ओवर का निर्माण हो चुका है। नीचे की जमीन उपयोग संबंध में कहा गया कि भूमि का उपयोग नगरपालिका द्वारा स्थानीय प्रस्ताव के अनुरूप किया जायें। बैठक में कलेक्टर श्री तरूण राठी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कपिल खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment