आज जिला स्तरीय युवा संसद का हुआ आयोजन
दमोह(ब्यूरो)। नेहरू युवा केन्द्र दमोह युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दमोह के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छत्तरपुर एवं सागर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सांसद प्रतिनिधि श्री आलोक गोस्वामी एवं मोन्टी रैकवार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात श्री आर.एन. त्यागी राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन भोपाल द्वारा सभी अतिथियों एवं निर्णायकों का अभिवादन कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनायें दी। युवाओं द्वारा वर्चुअल रूप से अपना वक्तव्य दिया, प्रतियोगिता में चार विषयों पर युवाओं ने अपने विचार रखें जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लायेगी, उन्नत भारत अभियान समुदाय की ताकत को उन्मुक्त करना तथा तकनीकी का प्रयोग कर उनकी उन्नती हेतु करना, नई व्यवस्था में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना, शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानो हेतु एक वरदान है।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में श्री कृष्णकुमार परोहा जिला अध्यक्ष पंतजलि योग समिति दमोह, अमृता जैन अध्यापिका एमएलबी स्कूल दमोह, श्री लक्ष्मीनारायण वैष्णव डा. सुचिता अग्रवाल सहाकय प्राध्यापक पीजी कॉलेज, श्रीमति प्रिंयका चैहान सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज दमोह रहे। श्री सुधीर सिंह जिला युवा अधिकारी सागर द्वारा प्रतियोगि के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडल, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एनएसएस के जिला संगठक डाॅ जितेन्द्र कुमार चैधरी, श्री जितेन्द्र कार्यक्रम अधिकारी, श्री सौरभ श्रीवास्तव जिला युवा अधिकारी, डा. के.पी. अहिरवार प्राचार्य पीजी कॉलेज, श्री तनमय आर्चाय नोडल ऑफीसर नेहरू युवा केन्द्र टीकमगढ़, श्री तेजखान लेखा एवं प्रोग्राम सहायक नेहरू युवा केन्द्र दमोह, अजय राय, जितेन्द्र राजपूत, राजकुमार सेन, घनश्याम पटैल, सुरेन्द्र राठौर, सचिन नामदेव, शुभम रैकवार, एवं समस्त एनवायव्ही का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment