आवाज ही पहचान गायन में गरिमा ने अर्जित किया दूसरा स्थान

  •  राइजिंग स्टार आवाज ही पहचान राष्ट्रीय पुरस्कार में मिला दूसरा स्थान
  • बस्ती में स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र मिलने पर बेटी की सराहना

संत कबीर नगर,(उत्तर प्रदेश)। किसी ने सच ही कहा है लगन के साथ हौसले बुलंद हो तो कामयाबी मिलती ही रहती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया खलीलाबाद के मडया निवासी नीलम पांडेय व मैकेनिक विकास पांडेय की बेटी गरिमा पांडेय ने। गायन में राइजिंग स्टार आवाज ही पहचान है कार्यक्रम का राष्ट्रीय आनलाइन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित करके जिले के साथ मंडल में नाम रोशन किया। बस्ती के सीएमएस विद्यालय में संस्था सुर संगम संगीत विद्यालय गोरखपुर की निदेशक सुनीषा श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। जनपद में लौटने के बाद सगे-संबंधियाें व कलाकारों ने खुशी जताई।



बड़ी बहन उमा ने बीटेक किया। इन्होंने वर्ष 2017 में नेशनल इंडिया यूथ सिंगर में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल है। इनका कहना है कि गायन के क्षेत्र में आगे भी बेहतर करना है। बच्चों को इस कला में प्रोत्साहित करूंगी। ज्योतिषाचार्य डा. सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आवाज की जादू से बेटी से संतकबर नगर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया। इसे सम्मानित किया जाएगा।

इंदू यादव, रेनू पांडेय,, अनीता श्रीवास्तव, नीलम राय, नितार्थ, सरांश, धर्मेंद्र आदि ने खुशी जताते कहा कि बेटी में मान बढ़ाया है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला