MP : विस की सर्वदलीय बैठक एक दिन टली,कांग्रेस का आरोप - सत्र टालना चाहती है सरकार

  • कोरोना संक्रमण की आड़ में सत्रावधि कम करने की कोशिश : शर्मा, कांग्रेस का आरोप 
  • विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

(राजनीतिक संवाददाता) 

भोपाल। 28 दिसंबर से होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का स्वरूप तय करने के लिए शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक एक दिन के लिए टाल दी गई है। अब यह बैठक रविवार को होगी। उधर, प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र टालना चाहती है। जिन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है उनका सदन की कार्यवाही से कोई लेना-देना नहीं है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि विधानसभा का सत्र पूरी अवधि तक चले। यही वजह है कि सत्र की अवधि को कम करने के लिए कोरोना संक्रमण की आड़ ली जा रही है। जो 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए गए हैं उनमें सदन की कार्यवाही से जुड़ा एक भी नहीं है। ऐसे में सत्र की अवधि को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि विधायकों ने 950 से ज्यादा सवाल लगाए हैं। 200 से ज्यादा ध्यानाकर्षण सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हो चुकी हैं। कांग्रेस द्वारा सात स्थगन प्रस्ताव भी दिए हैं।

इस सत्र में किसान से जुड़े तीनों कृषि कानून, कानून व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है, जिनसे सरकार बचना चाहती है। यही वजह है कि सत्र की अवधि को सीमित करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती है कि विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो और धर्म स्वातंत्र्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा हो। सर्वदलीय बैठक में पार्टी सत्र को पूरी अवधि तक चलाने की मांग करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला