Posts

Showing posts from January, 2021

दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर धमाका : देश के 63 एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Image
धमाका:भारत के साथ रिश्तों की 29वीं एनिवर्सरी पर हुआ ब्लास्ट   नई दिल्ली। दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ब्लास्ट हुआ। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। ब्लास्ट को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि आज ही भारत-इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है। दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में हुए इस ब्लास्ट के बाद देशभर के 63 एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। CISF ने कहा, '63 एयरपोर्ट्स के साथ महत्वपूर्ण संस्थानों, सरकारी इमारतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।' खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच के अफसरों समेत बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। आसपास के इलाके को सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हटें अवैध कब्जे, बढ़े आमदनी : मंथन करने जुटेंगे प्रदेश भर के वक्फ रक्षक

Image
  आज राजधानी में वक्फ जिला अध्यक्षों की कांफ्रेंस  भोपाल। तेजी से बढ़ते जा रहे अवैध कब्जे और घटती जा रही वक्फ जायदाद को लेकर फ़िक्र होने लगी है। अवैध कब्जों को कैसे रोका जाए और वक्फ आमदनी बढ़ाकर जरूरतमंद लोगों तक मदद कैसे की जाए, इस पर चर्चा के लिए प्रदेश भर के वक्फ खैरख्वाह जुटने वाले हैं। शनिवार को राजधानी में होने वाली इस कांफ्रेंस में सभी जिला अध्यक्षों और सचिवों को बुलाया गया है। मप्र वक्फ बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय कांफ्रेंस में करीब 38 कमेटियों के जिला अध्यक्षों और सचिवों को बुलाया है। इसके अलावा जिन जिलों में फिलहाल कमेटी मौजूद नहीं हैं, वहां के मुतवल्ली को इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए कहा गया है। मप्र वक्फ बोर्ड सीईओ जमील खान ने बताया कि कांफ्रेंस में सभी जिलों की जानकारी बुलाई गई है। इसके आधार पर सभी कमेटियों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। साथ ही वक्फ को लेकर किए गए बेहतर कामों का प्रेजेंटेशन भी कांफ्रेंस के दौरान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों के विकास की योजना, इनसे आमदनी बढ़ाने पर भी बात की जाएगी। साथ ही जिलों में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी जिला

MP : सेंधवा में गणतंत्र दिवस पर SDM - तहसीलदार ने किए हवाई फायर, विधायक ने की FIR की मांग

Image
सेंधवा (बड़वानी)। गणतंत्र दिवस पर एसडीएम कार्यालय प्रागंण में अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों की मौजूदगी में एसडीएम और तहसीलदार द्वारा हवाई फायर किए जाने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने शहर पुलिस को लिखित शिकायत कर दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला जांच में लिया है। विधायक ग्यारसीलाल रावत ने लिखित शिकायत में बताया कि झंडावंदन के बाद एसडीएम तपस्या परिहार और तहसीलदार एसआर यादव ने प्रहरी से राइफल लेकर हवाई फायर किए, जो अपराध है। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस नहीं करे। शिकायत में बताया गया कि हवाई फायर के दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिक और कर्मचारी उपस्थित थे। तहसीलदार यादव ने कहा कि मैंने हवाई फायर नहीं किया। एसडीएम परिहार से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। उन्हें मोबाइल व वाट्सएप पर संदेश भी भेजा गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। कार्यक्रम में मौजूद जेलर अजय वर्मा से भी उनका पक्ष जानने के लिए उ

रिटायर्ड शाखा प्रबंधक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Image
मनावर, धार। गणतंत्रदिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मनावर में रिटायर्ड शाखा प्रबंधक खालिया मामा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ प्रबंधक महेश पाटीदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।   

संविधान रक्षा उपवास : PM एवं CM को संविधान पुस्तक भेंट की MLA आरिफ मसूद ने

Image
संवैधानिक संस्थाएं खतरे में : मसूूद ( राजनीतिक संवाददाता)  भोपाल। विधायक आरिफ मसूद किसानों के समर्थन में ट्रेक्टर चलाकर नीलम पार्क पहुॅचे जहाॅ गणतंत्र दिवस पर संविधान की रक्षा को लेकर उपवास रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी को संविधान की पुस्तक भेज कर मांग की है कि संविधान की रक्षा की जाये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपवास में उपस्थित थे।  विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं पर जबरदस्त रूप से हमले हो रहे हैं आवाज़ उठाने वाले बु़िद्धजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या वा उनको जेल भेजा जा रहा है। नौजवानों में बेरोज़गारी बढ़ रही है और किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि बिल कानून को लाकर किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाया जा रहा है, सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है।  विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं मोदी सरकार प्रमुख भारतीय संस्थाओं को तबाह कर रही है। सर्वाेच्च न्यायलय से आर.बी.आई. चुनाव आयोग, सी.बी.आई. तक विभिन्न स्तंभों पर विनाश का खतरा मंडरा रहा

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब बाकानेर रहा विजेता

Image
बाकानेर, धार। ग्राम मलनगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार क्षेत्रीय विधायक डॉ. हीरालाल आलावा की ओर से 21000 एवं द्वितीय पुरस्कार विक्की ठेकेदार द्वारा 11000 दिया गया जिसमें 64 टीमों ने भाग लिया। फायनल मैच बाकानेर एवं भरडपुर मनावर में हुआ। बाकानेर प्रथम एवं द्वितीय भरडपुर रहा। विशेष अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। मलखान सिंह पटेल पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा, जयस के साथी सुनील इष्के , सचिन भवेल द्वारा विजेता टीम कप्तान अकबर खत्री उपविजेता कप्तान भरड़पुर को पुरस्कार दिया गया। 

पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Image
कानपुर नगर, (उत्तर प्रदेश) । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने साथी पत्रकारों के साथ अपने कैंप कार्यालय में झंडारोहण कर भारत का 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कानपुर नगर जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने सभी पत्रकार साथियों के साथ एसोसिएशन के कानपुर कार्यालय सूतर खाना में झंडारोहण किया।झंडारोहण के उपरांत सभी साथियों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने मिठाई बांटकर गणतंत्र का जश्न मनाया। एसोसिएशन के जिला संरक्षक अश्वनी दीक्षित ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी पत्रकार साथियों से संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने सभी को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी। झंडारोहण के मौके पर एसोसिएशन के जिला संरक्षक अश्वनी दीक्षित,जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान,उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,कोषाध्यक्ष कमर आलम,रोशन कुरैशी,अमन शर्मा, जीशान खान,शमीम खान, शाहरुख खान,मोहम्मद यहिया के साथ सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

गोरखपुर महोत्सव 2021 में 16 जनवरी को आयोजित होगी काव्य गोष्ठी

गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश) । कार्यक्रम के सूत्रधार और संगीत नाट्य एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने बताया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इच्छा अनुसार स्थानीय कवियों और शायरों को मंच प्रदान करने हेतु इस काव्यगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर जिला प्रशासन के तत्वधान में गोरखपुर महोत्सव 2021 में दिनांक - 16 जनवरी 2021 को स्थान- मेला ग्राउंड मेंन मंच पर समय-दोपहर 3:00 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी के पूर्व प्रमुख डॉक्टर तहसीन अब्बासी करेंगे जबकि कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर कलीम कैसर, राजेश राज,मुकेश आचार्य, डॉ चेतना पांडे, डॉ चारूशीला सिंह, डॉ यशपाल सिंह, फूलचंद गुप्ता, वसीम मजहर गोरखपुरी, नुसरत अतीक, प्रतिभा गुप्ता, आकृति विज्ञा अर्पण, भावना द्विवेदी, शिवांगी पाठक, आतिफ हसन काव्य पाठ करेंगे।

भारतीय संविधान के निर्माण में कलमकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : रशाद लारी

Image
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहरा कर पत्रकारों ने निष्पक्ष लेखनी से भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने का लिया प्रण गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। झंडारोहण कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड, गोरखपुर, उ. प्र. पर आयोजित किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं टाइम्स नाउ इंग्लिश चैनल के गोरखपुर संवाददाता रशाद लारी ने झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि रशाद लारी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व पत्रकारों ने तिरंगा गुब्बारा को छोड़कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान एव राष्ट्र गीत के उपरांत तिरंगे झंडे के सम्मान में सलामी दी और अपनी निष्पक्ष लेखनी के माध्यम से भारत को भय, भूख, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त कराने में महती भूमिका निभाने का प्रण लिया। झंडारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रशाद लारी ने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 19

72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Image
  बाकानेर(धार) । 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत भवन में ग्राम प्रधान शंकर सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्मन सिंह पंजाबी अनिल गंगवाल डॉक्टर ओम जोशी मलखान सिंह पटेल जाकिर कुरेशी सलीम शाह अशफाक बबलू एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अयाज खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन अधिमान्य पत्रकार सैयद अखलाक अली सैयद रिजवान अली सुलेमान बाबा वरिष्ठ भाजपा नेता खुशाल अग्रवाल सुनील जायसवाल बाबूलाल सिसोदिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण वैष्णव विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक मिथुन इंजीनियर विनोद मालवीय गुलाब सिंह तवर राधेश्याम जयसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  इस अवसर पर प्रदेश क्रिकेट 20 में चयन होने पर विशाल मालवीय का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सचिव भगवान सोलंकी ने किया। आभार सहायक सचिव प्रकाश वर्मा पप्पू ने माना। 

चयनित शिक्षकों को जल्दी मिले सम्मान, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

भोपाल। हर साल शिक्षक दिवस पर दिए जाने सम्मान से कई चयनित शिक्षक अब तक वंचित हैं। चार माह पहले घोषित किए गए पुरस्कारों में से महज दो लोगों को शिक्षक सम्मान मिल पाया है, जबकि बाकी शिक्षकों को अब तक अपनी बारी आने का इंतजार है।  जेके एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी और कई शैक्षिक संस्थाओं के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को दिए ज्ञापन में ये बात कही। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहीं हुमा खान ने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए ये सम्मान महज उसका गौरव ही नहीं, बल्कि उसके जीवन का अरमान भी होता है। उन्होंने कहा कि मुश्किल से सम्मान की सीढ़ी तक पहुंचे शिक्षकों को प्रशासनिक अव्यवस्था ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की कि जिस तरह दो जिलों के शिक्षकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मान दिया जा चुका है, बाकी शिक्षकों को भी उनके अधिकार का सम्मान सौप दिया जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि सम्मान से बाकी बचे चयनित शिक्षकों को शीघ्र ही सम्मानित पत्र सौंपा जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के

मुश्किल हुई दूर, जारी हुई ईमाम मुअज्जिन की वेतन राशि

पांच माह से रुका था वेतन भोपाल। भोपाल रियासत (भोपाल, सीहोर, रायसेन जिले) की मस्जिदों के ईमाम मुअज्जिनों की मुश्किल आसान होती नजर आ रही है। पांच महीनों से रुके हुए इनके वेतन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने राशि जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से करीब साढ़े पांच सौ ईमाम मुअज्जिन को राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनका मानना है कि समाज में धर्मगुरुओं के लिए खास मुकाम है। उनको किसी तरह की मुश्किल या परेशानी होना पूरे समाज के लिए एक कलंक जैसा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों काजी सैयद अनस अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री रामखेलावन पटेल को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें ईमाम मुअज्जिन के रुके हुए वेतन को लेकर धरना देने की इजाजत मांगी थी। इस ज्ञापन को मंत्री तक पहुंचाने में मसाजीद कमेटी सचिव यासिर अराफात की अहम भूमिका थी। जिसके बाद बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने वेतन राशि जारी कर दी है। इस आदेश के बाद जल्दी ही ईमाम मुअज्जिन की करीब पांच माह की वेतन राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। गौ

निर्माण रहेगा जारी, फैसला 19 तक रोका

Image
  ट्रिब्यूनल बोला हाईकोर्ट के फैसले के बाद देंगे निर्णय  अर्जेंट हीयरिंग में चौथी बार मिली तारीख (खान आशु)  भोपाल। कबाड़खाना जमीन विवाद को फैसले के लिए फिर एक नई तारीख मिल गई है। अर्जेंट हीयरिंग की इस याचिका में चौथी बार तारीख बदली गई है। 19 फ़रवरी को फैसला दिए जाने को लेकर ट्रिब्यूनल ने हाईकोर्ट से आने वाले फैसले को आधार बनाया है। इस बीच ट्रिब्यूनल ने कबाड़खाना में विवादित स्थान पर जारी निर्माण को रोकने से इंकार कर दिया है। अर्जेंट हीयरिंग की याचिका पर 21 जनवरी से शुरू हुई सुनवाई के दौरान पहले 23 जनवरी और उसके बाद 27 जनवरी की तारीख दी गई थी। 27 जनवरी को फैसला देने से पहले ट्रिब्यूनल ने इसके लिए 19 फरवरी की तारीख तय कर दी है। इसके लिए आधार जबलपुर हाईकोर्ट में इस मामले के लंबित होने को बनाया गया है। हालांकि विवादित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने को लेकर ट्रिब्यूनल ने कोई व्यवस्था नहीं दी है।  अर्जेंट के अर्थ रहे अधूरे कबाड़खाना जमीन विवाद में इंसाफ की उम्मीद के साथ ट्रिब्यूनल में अर्जेंट हीयरिंग की याचिका दाखिल की गई थी। 19 जनवरी को दाखिल की गई इस याचिका पर पहली सुनवाई 21 जनवरी त

एक शाम- तिरंगे के नाम: ब्रम्हाकुमारी सुंदरी दीदी ने कहा- विकारों की गुलामी से छूटें तभी स्वतंत्र कहलाएंगे हम

Image
  यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के गायकों ने देशभक्ति गीतों की दी प्रस्तुतियां दीप प्रज्वलित कर एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथिगण मनावर।  धर्म व पूजा पद्धतियों की राहें चाहे अलग हो सकती हैं लेकिन सभी की मंजिल एक ही है, वह है परमपिता परमात्मा l सबका मालिक एक ही है l अनेक लोगों के त्याग, बलिदान और समर्पण के फलस्वरुप हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं l यह सभी वीर पुरुष अध्यात्म से परिपूर्ण थे l ऊर्जा, उत्साह, उमंग, वीरता,हिम्मत और जीवन तक बलिदान करने की सोच के लिए आध्यात्मिक होना जरूरी है l हम गुलामी के बंधन से तो छूट गए लेकिन विकारों की गुलामी से छूटे तभी स्वतंत्र कहलाएंगे l उक्त संबोधन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम तिरंगे के नाम में केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुंदरी दीदी ने दिए l कार्यक्रम में स्थानीय यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के गायकों ने देशभक्ति से परिपूर्ण नगमे पेश किए l   कार्यक्रम का शुभारंभ अभा सीरवी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती, समाजसेवी कैलाश राठौड़, बीआरसीसी अजय मूवेल ,क्लब के सहयोगी और सामाजिक कार्यकर्

लहराया जम्हूरियत जोश, फहराया तिरंगा प्यारा

Image
गणतंत्र दिवस पर राजधानी में हुए कई कार्यक्रम  भोपाल। 72 वें(यौमे जम्हूरियत) गणतंत्र दिवस पर राजधानी में उत्साह का माहौल रहा। सरकारी कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक संगठनों, निजी संस्थाओं और आम लोगों द्वारा भी झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए।  अजाक्स प्रांतीय कार्यालय में 72 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक ध्वज वंदन का कार्यक्रम संपन्न-उद्देशिका का वाचन कर संविधान पालन का संकल्प दिलाया। अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय सेकंड स्टॉप पर प्रांतीय महासचिव( प्रशासन एवं समन्वय) इंजीनियर एस एल सूर्यवंशी ने तिरंगा फहराया। तत्पश्चात प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण ने संविधान की उद्देशिका का वचन वाचन किया।  तर्जुमा वाली मस्जिद जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमे वाली भोपाल में झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब स्वतंत्र संग्राम सेनानी, अध्यक्ष जमीअत उलमा मध्य प्रदेश, एवं उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद ने झंडा वंदन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक सेकुलर मुल्क है। इस मुल्क में सभी को बराबरी का हक है और सभी लोगों के लिए आजादी से रहने का हक है। मुफ्ती सा

केरल के मोहसिन को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, राष्ट्रपति ने की 40 मेडल की घोषणा

Image
फोटो - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए बहादुरी दिखाने वाले 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी है। इनमें केरल के मुहम्मद मोहसिन को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक दिया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उत्तम जीवन रक्षा पदक आठ लोगों को और जीवन रक्षा पदक 31 लोगों को प्रदान किया जाएगा। जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार तीन श्रेणियों- सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक के तौर पर दिए जाते हैं। केरल के मुहम्मद मोहसिन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक-2020 (मरणोपरांत) के लिए नामित किया गया है। ये पुरस्कार किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने और उसकी मदद करने के लिए दिए जाते हैं। इस पुरस्कार के तहत पदक, गृह मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपपत्र और कुछ निश्चित राशि प्रदान की जाती है।  इन्हें मिलेंगे उत्तम जीवन रक्षा पदक  गुजरात के रामशीभाई रतनभाई समद, महाराष्ट्र के परमेश्वर बालसजी नागरगोजे, पंजाब की अमनदीप कौर, तेलंगाना के कोरि

11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

Image
बाकानेर (धार)। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी दिव्या पटेल विकासखंड शिक्षा समन्वयक हेमंत चौहान संकुल प्राचार्य प्रज्ञा बाछोतिया उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य शालिगराम केवट के मार्गदर्शन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नवीन मतदाताओं को शपथ बीएलओ ज्ञान सिंह तोमर ने दिलाई शपथ। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अशुर्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन ओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर बीएलओ प्रकाश वर्मा प्रमिला दशोरा श्री गोयल विकास बोर्डिया जितेंद्र ग्वाले उपस्थित थे संचालन जन शिक्षक तेजा पवार ने किया। आभार प्रकाश बौडिया ने मांना । 

कोरोना का पहला टीका लगाने वाले जोशी का सम्मान

Image
  बाकानेर (धार)। परख साहित्य मंच कौमी एकता कमेटी प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संयुक्त आयोजन में कोरोना महामारी से बचाव का पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजदीप जोशी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली ग्राम पंचायत सचिव भगवान सोलंकी रोगी कल्याण समिति सदस्य जितेंद्र कानूनगो विक्की अयाज खान अशफाक अली बबलू सैयद अखलाक अली सलीम शाह शेख अब्बासी राजेश पाटीदार कमल सोनी आशीष सोनी उपस्थित थे। 

सद्भाव की मिसाल : हिंदू के घर गाय की मौत, मुस्लिम पड़ोसी ने दफनाया

Image
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। इस दौरान सबकी आंखें नम थी। जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रतापपुरा गांव में एक हिंदू परिवार के घर गाय की मौत हो गई थी। मुस्लिम पड़ोसियों ने गाय को दफना कर गांव वालों का दिल जीत लिया...  भोपाल / भिंड। कुछ लोग धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश  के भिंड जिले में 2 समुदायों के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब की जबरदस्त मिसाल पेशल की है। भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देख कर आंखें नम हो जाएंगी। हिंदू परिवार के घर में एक गाय की मौत के बाद पड़ोसी मुस्लिमों ने गौ माता को सुपुर्द ए खाक किया है। 32 साल की उम्र में गाय का निधन दरअसल, प्रतापपुरा गांव में रहने वाले दिनेश त्रिपाठी के घर रविवार के दिन गौ माता की मौत हो गई। तकरीबन 32 साल की उम्र पूरी करने के बाद गौ माता ने प्राण त्याग दिए। अक्सर घरों में पली हुई गौ माता की मौत हो जाने के बाद उनके शव को सड़क किनारे या सुनसान इलाके में फेंक दिया जाता है। यहां ऐसा नहीं हुआ है। पड़ोसी सलीम

सुप्रसिद्ध कथावाचिका विनी किशोरी ने बाबा गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Image
  गोरखपुर। भारतवर्ष की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका और आस्था टेलीविजन पर अपनी प्रस्तुति देने वाली प्रख्यात कथा वाचिका विनी किशोरी जी ने अपने बिहार में आयोजित होने वाले कथा में सम्मिलित होने के लिए जाने से पूर्व बाबा गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। गोरखपुर शहर में युवा कवियों और शायरों और समाजसेवियों ने मिन्नत गोरखपुरी और भावना द्विवेदी के नेतृत्व में फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद गिरधारी तिवारी और प्रवीण शास्त्री के नेतृत्व में बाबा गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर की तरफ से द्वारिका तिवारी जी ने उनका स्वागत किया और उनको बाबा गुरु गोरखनाथ के प्रसाद भी भेंट किए। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने उन्हें टेराकोटा की मूर्ति भेंट की और बाबा गुरु गोरखनाथ की धरती पर उनके आगमन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही साथ विनी किशोरी जी ने कहा कि मेरे लिए यहां आना सौभाग्य की बात है क्योंकि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय का आज भी जीता जागता उदाहरण है जिससे लाखों लोग आज भी लाभ उठा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. सीमा त्रिपाठी, आशीष रूंगटा,

व्यक्ति अपने कार्यों से पहचाना जाता है : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Image
  प्रशासनिक जीवन त्याग की भावना सिखाता है : राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा "निरंकारी"के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_भारत गोरखपुर इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर डॉक्टर एमपी सिंह का पदभार ग्रहण करने एवं नगर आगमन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई द्वारा मिलकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गई और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम एडवोकेट ने कहा कि व्यक्ति अपने काम के दम पर पहचाना जाता है और वह जहां रहता है अपने पद को सुशोभित करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह ने पुलिस अधीक्षक अपराध को बाबा गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर आगमन पर समस्त नगर वासियों की तरफ से अभिनंदन एवं स्वागत किया साथ ही साथ कहा कि प्रशासनिक जीवन त्याग की भावना सिखाता है। साथ ही साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर के शर्मा ने संगठन की सक्रियता से पुलिस अधीक्षक अपराध का परिचय कराया एवं अपने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर ई

संगीत सभी को जोड़ने की देता है प्रेरणा : शाहिद खान

Image

मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत सुखा खाद्यान्न वितरण

Image
बाकानेर (धार)। मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रही कक्षा पहली से आठवीं तक मध्याह्न  भोजन योजना अंतर्गत सुखा खाद्यान्न जिनमें गेहूं, तेल, दाल, चावल छात्र- छात्राओं को घर - घर जाकर ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी के आतिथ्य में समूह के सदस्यों द्वारा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बाकानेर, रणगांव, भगवानपुरा, सुंदरपुरा, बिढ़पुरा, कल्याणपुरा में वितरण किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य प्रज्ञा बाछतिया, जन शिक्षक तेजा लाल पंवार , रामपाल सिसोदिया, शिक्षक पवन पंजाबी, जितेंद्र तिवारी, प्रकाश बोडिया, नितिन सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुलेमान बाबा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं : डॉ. ओम जोशी

Image
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए डॉ. ओम जोशी  बाकानेर (धार ) सैयद रिजवान अली।  ग्राम बजट्टा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल आलावा  की ओर से 11111 एवं द्वितीय पुरस्कार  मुकेश पटेल द्वारा 5555 दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष डॉ. ओम जोशी ने कहा खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। सचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा मलखान सिंह पटेल, भारत पटेल, भगनिया सरपंच,सुलेमान बाबा, मयताब बेनाल, , ब्लॉक अध्यक्ष जुवानसिह सरपंच, सहदेव पाटीदार, नासिर खान मिर्जापुर, राधेश्याम नेता जलखेडा,किशन नर्गेश, विकाश वास्केल, अनिल डावर,मुकेश आस्के,मोहनसिंह डावर ,मुकेश चौहान,धर्मेंद्र पगनिस,राजू पाटीदार, चतर सिंह पूर्व सरपंच, मालसिंह सरपंच, जयस के प्रेम पटेल सचिन इशके एवं फायनल मैच करोली एवं बजजटा में हुआ। विजेता टीम करोली रही एवं दूसरा इनाम बज्जटा को मिला। कार्यक्रम का संचालन मलखान सिंह पटेल ने किया। 

जौहर यूनिवर्सिटी बचाएं युवा : विधायक मसूद

Image
  पूर्व मंत्री आजम खान की विधायक पत्नी से बातचीत करते  हुए विधायक आरिफ मसूद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी बाकानेर(धार) । विधायक आरिफ मसूद और प्रसिद्ध शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने आज़म खान के निवास पहुंचकर कर उनकी विधायक पत्नी तंजीम फ़ातेमा से मुलाकात की। लगातार राजनैतिक उत्पीड़न  के शिकार सांसद आज़म खान के परिवार से मिलने के लिए वे बुधवार को रामपुर पहुंचे। मुलाक़ात के दौरान राज्यसभा की सदस्य रह चुकी और मौजूदा विधायक तंजीम फ़ातेमा ने कहा कि सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करना चाहती है और लगातार बदले की भावना से काम कर रही है। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुवे कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। युवाओं को यूनिवर्सिटी बचाने के लिए आगे आना चाहिए। 

महिलाओं को संविधान ने दिए बराबर के अधिकार : पद्मा जैन

Image
  बाकानेर (सैयद रिजवान अली)। महिला सशक्तिकरण को लेकर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शालिग्राम केवट के मार्गदर्शन में शासकीय अधिवक्ता दीदी पदमा जैन ने छात्र छात्राओं को महिला के कानूनी अधिकार बताए। श्रीमती जैन ने छात्राओं को गुड टच बैड टच और महिलाओं को दिए गए अधिकार के बारे में समझाया कि कैसे वे कानून के दायरे में अपनी हिफाजत कर सकती हैं। अपने साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं और अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकती है। न्याय की गुहार कर न्याय पा सकती हैं।  इस अवसर पर श्रीअमलावर ,श्री रामा अलावा,श्री राधेश्याम गहलोत,श्रीबागमल अच़ाले,श्री संतोष बागेश्वर, श्री एम.एल.काग, श्री असीम ठाकुर,श्री परिहार सर,श्री महेन्द्र भंवर,श्री युनूस कुरैशी,श्री अहोरिया ,श्रीमती अचाले मैडम ,श्रीमती कनेल मैडम ,श्री कैलाश चन्द्र कनेल,श्रीमती अपूर्वा शर्मा,श्रीमती सरिता बॉर्डिया, श्री अनिल मुकाती ,श्री मनीष वास्केल,श्री जितेन्द्र सांवल्दे प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली, अशफाक बबलू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष बागेश्वर ने किया। आभार वरिष्ठ शिक्षक यूनुस कुरेशी

मौलाना अरशद मदनी को फिर कमान, चुने गए जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
  जमीयत उलेमा हिन्द के दो वर्षीय चुनाव भोपाल में संपन्न भोपाल। इस समय कोई दूसरा हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब जैसा है भी नहीं, जो इस पद के काबिल हो। इसलिए उनके नाम को आइंदा के लिए भी अध्यक्षता के लिए जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश की तरफ से चुना जाता है। मुफ्ती ए मालवा हजरत मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब ने ये बात कही। मौका राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अल्लाह मौलाना की अध्यक्षता को देश और राष्ट्र के लिए अच्छा और जमीयत के लिए स्थिरता का स्रोत बनाये।  रविवार दोपहर जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमे वाली मोतिया पार्क भोपाल में मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब की अध्यक्षता में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब के 2 साल के कार्यकाल के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए एक मीटिंग हुई। मीटिंग में आगे के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया। जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया, सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी के नाम का समर्थन किया।   मीटिंग में मौलाना मोह

स्व. राजमाता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष देंगे श्रद्धांजलि

Image
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 25 जनवरी को स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर समूचे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि 25 जनवरी को स्व. राजमाता जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बूथ स्तर तक की बहनें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12.00 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा स्व. राजमाता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

दिग्विजय बताएं, गुंडों-माफियाओं पर कार्रवाई से उन्हें डर क्यों लगता है ? : सबनानी

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार जिस तरह से प्रदेश में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह स्वागतयोग्य है। लेकिन हैरानी की बात है कि जब मुख्यमंत्री इन गुंडों-माफियाओं पर कार्रवाई की बात करते हैं, तो दिग्विजयसिंह को आपत्ति हो रही है। अगर दिग्विजयसिंह मुख्यमंत्री के इस अंदाज से भयभीत हैं, तो उन्हें प्रदेश की जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को श्री शिवराजसिंह चौहान पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए। उस समय प्रदेश में न सिर्फ गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था, बल्कि प्रदेश के बड़े हिस्से में नक्सलियों, डकैतों और सिमी जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियां भी चरम पर थीं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई, डकैतों और सिमी जैसे स

श्रद्धापूर्वक याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर

Image
राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर बरियारपुर पंचायत के ग्राम अहिआई गांव में समुदायिक भवन परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93 वी जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा नेता युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने की एवं संचालन दरोगा पासवान ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय मालाकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्होंने पूरा जीवन दलित- शोषित,वंचित-गरीब, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के उत्थान में समर्पित किया। यह सदा सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। मौके पर बुद्धिजीवी, शिक्षाविद अनेक समाजसेवियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों ने प्रेरित किया । विचार प्रकट करने में लोजपा नेता अजय मालाकार, हरेंद्र ठाकुर,नरेश पासवान(सरपंच),रामप्रवेश शर्मा, कपिल ठाकुर,दिलीप पंडित, इंद्रलोक कुमार शर्मा,शंकर पंडित, प्रेम भगत, बिशुंदेव भगत, मिथिलेश

कबाड़खाना जमीन विवाद : छावनी बना ट्रिब्यूनल, पहरे में हुई सुनवाई

Image
  केस से जुड़े लोगों के अलावा बाकी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी सुनवाई पूरी, फैसला 27 को (खान आशु)  भोपाल। कबाड़खाना जमीन विवाद पर मप्र waqf ट्रिब्यूनल में शुरू हुई अर्जेंट हीयरिंग की दूसरी सुनवाई पुलिस के साए में हुई। एक दिन पहले मामले के दूसरे पक्ष के वकील जगदीश छावानी को कथित धमकी दिए जाने के बाद शासन प्रशासन ने एहतियाती इंतजाम किए थे। कोहेफिजा स्थित ट्रिब्यूनल के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की कई गाड़ियां भी यहां मौजूद थीं। केस से जुड़े लोगों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को यहां आने जाने की इजाजत नहीं थी।  देर दोपहर शुरू हुई सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील और पक्षकार ट्रिब्यूनल पहुंचे थे। मोहम्मद सुलेमान अपने वकील रफी ज़ुबैरी के साथ और नागवार अपने अधिवक्ता जगदीश छावानी के साथ पहुंचे थे। विवादित जमीन पर कब्रिस्तान होने का दावा करने वाले मोहम्मद सुलेमान ने अदालत से दस्तावेज, वक्फ़ रिकॉर्ड और स्थितियों पर गौर करने की गुजारिश अदालत से की। जबकि दूसरे पक्ष ने विवाद में आई 37 हजार वर्ग फीट जमीन का सौदा उनके पक्ष में होने की बात दोहराई।    27 को आएगा फैसला शनिवार को

शहर के "शायर" जाएंगे जेल, 25 तारीख को किया तलब

Image
  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सजेगी मुशायरा महफ़िल (खान आशु)  भोपाल। सेंट्रल जेल में कैदियों की सुविधाओं, उनके रोजगार प्रशिक्षण, स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों के साथ मनोरंजन के भी मौके तलाशे जाते रहते हैं। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर करने की तैयारी की जा रही है। शहर के नामी शायरों और कवियों की मौजूदगी वाला एक मुशायरा और कवि सम्मेलन 25 जनवरी की दोपहर केंद्रीय जेल के सभागार में होगा। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में साहित्य में रुचि रखने वाले कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी अपने कलाम से श्रोताओं को गणतंत्र की महिमा और उनके अधिकारों से अवगत कराएंगे। इन अधिकारियों में पवन जैन और मदन मोहन समर के नाम शामिल हैं। इनके अलावा ज़फ़र सेहबाई, साजिद रिज़वी, डॉ युनूस फरहत, विजय तिवारी, परवीन कैफ, डॉ मेहताब आलम अपना कलाम पेश करेंगे। सूत्रधार की भूमिका धर्मेंद्र सोलंकी निभाएंगे। साहित्य से जुड़ते रहते बंदी केंद्रीय जेल में साहित्य से जुड़ी गतिविधियों का तानाबाना पुराना है। यहां विभिन्न मौकों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। उसके अलावा दिवाली, होली, रमजान, ईद जैसे ब

आज चुने जाएंगे जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
  भोपाल। हिंदुस्तानी मुसलमानों की सबसे पुरानी व बड़ी जमात जमीयत ए उलेमा हिंद जिस के मिम्बरों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है पूरे भारत में इसकी कई प्रांतीय और क्षेत्रीय शाखाएँ हैं।   जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भारत की आज़ादी में कई बलिदान दिए हैं। इस देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सेवाओं और कार्यों को इतिहास द्वारा कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज़ादी के बाद से आज तक जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमेशा हर धर्म के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए रचनात्मक कार्यों पर जोर दिया है। भारत के किसी भी हिस्से में बाढ़, तूफान, भूकंप या अन्य आपदाओं के मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने में सबसे आगे रही है।  सैकड़ों निर्दोष मुसलमान जो सलाखों के पीछे जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं।  जमीयत ए उलेमा हिंद द्वारा अदालत में जा कर अच्छे और अनुभवी वकीलों की मदद से उनका केस लड़ना एक बड़ी सेवा है जो अद्वितीय है। सैकड़ों निर्दोष मुसलमान जमीयत उलेमा हिंद की लगातार कोशिशों से बाइज्जत बरी होकर आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं । स्वतंत्रता के बाद से आज तक जमीअत उलमा हिंद की एक

किसान नेताओं का दावा- 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने की थी योजना

Image
नई दिल्ली। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया है कि 26 जनवरी को उनकी ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने की योजना बनाई गई थी।  किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पेश किया जिसने दावा किया कि उनकी योजना 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में गोलीबारी करने और चार प्रमुख नेताओं को गोली मारने की थी।  उस शख़्स ने पूरी योजना को सिलसिलेवार तरीक़े से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि कैसे गोलीबारी करके पुलिस और किसानों को आमने-सामने किया जाना था ताकि प्रदर्शनों में हिंसा हो।  प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि वे उस शख़्स को पुलिस के सुपुर्द कर रहे हैं और इसमें स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इसके बाद उस व्यक्ति को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।  किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां किसानों के प्रदर्शन में गड़बड़ी करने की कोशिशें कर रही हैं। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह जांच का विषय है। इस मामले में पुलिस का अब तक कोई बयान नहीं आया है। 

चयन 25 का, सम्मान 2 को, बाकी कतार में

Image
4 माह से टल रहा शिक्षकों का सम्मान (खान अशु)  भोपाल। लोगों को नैतिकता का सबक सिखाने वाले शिक्षक अपने ही विभाग की अनैतिकता का शिकार होते नजर आ रहे हैं। चार माह पहले मिलने वाले सम्मान के लिए शिक्षकों के सामने अब भी अस्थिरता और अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कोरोना हालात के चलते टाले गए शिक्षक सम्मान समारोह को दरकिनार कर दो जिलों में स्थानीय प्रशासन ने चयनित लोगों तक उनकी अमानत रूपी सम्मान पहुंचा दिया है, लेकिन बाकी लोगों को फिलहाल प्रदेश मुख्यालय और जिला प्रशासन की तरफ नजरें उठाए रखने की मजबूरी बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले शिक्षक दिवस 5 सिंतबर को होने वाले शिक्षक सम्मान कार्यक्रम को कोरोना हालात के चलते स्थगित कर दिया गया था। राजधानी में बड़े स्तर पर होने वाले इस आयोजन के दौरान प्रदेश के करीब 25 शिक्षकों को सम्मान दिया जाना था। समय पर कार्यक्रम न होने के चलते इन चयनित शिक्षकों में से महज दो को स्थानीय प्रशासन ने अपने स्तर पर सम्मानित कर उनकी अमानत रूपी ट्रॉफी और सम्मान राशि सौंप दी है। लेकिन बाकी बचे शिक्षकों के लिए अब तक ऐसी कोई योजना लोक शिक्षण संचालनालय नहीं बना पाया है। चय

दुल्हन की तरह सजा गोवा, ‘राहत’ किए गए याद....!

Image
51वें गोवा फिल्म फेस्टीवल में याद किए गए राहत इंदौरी राहत के फिल्मी योगदान पर हुई बात, हुआ ‘मिशन काश्मीर’ का शो (खान अशु)  51 साल पुराना इतिहास, 15 साल से गोवा की गवाही, हजारों फिल्मों की बातें और सैकड़ों फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा। गोवा फिल्म फेस्टीवल ने इस बार के आयोजन में मप्र की धरती से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ. राहत इंदौरी को भी अपनी यादों में शामिल किया। ‘ए ट्रिब्यूट टू राहत’ के जरिये उनके फिल्मी योगदान को याद किया गया। इस दौरान उनके फिल्मी गीतों पर बात की गई और स्पेशल शो के दौरान फिल्म ‘मिशन काश्मीर’ का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म में राहत इंदौरी द्वारा लिखे गए गीतों में ‘बूमरो-बूमरो, श्याम रंग बूमरो...’ ने खासी प्रसिद्धी पाई थी।  अपनी शायरी का लोहा देश-दुनिया में मनवाने वाले अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ. राहत इंदौरी ने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया का रुख किया था। निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और संगीतकार अनु मलिक की जोड़ी ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। फिल्म सर के प्रसिद्ध गीत, आज हमने दिल का हर किस्सा तमाम कर दिया... से उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने मैं खिलाड़ी-तू अनाड़ी, खुद

कृषकों को सम-सामयिक सलाह : पाले से बचाव के लिए फसलों में करें हल्की सिंचाई

(समग्र पांडेय)  दमोह। उप संचालक कृषि दमोह राजेश कुमार प्रजापति ने किसान भाईयों से कहा है कि पाला पड़ने की संभावना होने पर पाले से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिंचाई करें, अथवा थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें अथवा 8 से 10 किलोग्राम सल्फर पाऊडर प्रति एकड़ का भुरकाव करें अथवा घुलनशील-सल्फर 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अथवा 0.1 प्रतिशत् गंधक अम्ल का छिड़काव करें । उन्होंने कहा देर से बुवाई की गई फसल में सिंचाई के साथ एक तिहाई नत्रजन (33 किलोग्राम /हैक्टेयर) अर्थात् यूरिया (70-72 किलोग्राम /हैक्टेयर) सिंचाई के पूर्व भुरक कर दें। अगेती बुवाई वाली किस्मों में और सिंचाई न करें, पूर्ण सिंचित समय से बुवाई वाली किस्मों में 20-20 दिन के अन्तराल पर 4 सिंचाई करें। आवश्यकता से अधिक सिंचाई करने पर फसल गिर सकती है, दानों में दूधिया धब्बे आ जाते हैं तथा उपज कम हो जाती है । बालियाँ निकलते समय फव्वारा विधि से सिंचाई न करें, अन्यथा फूल गिर जाते हैं, दानों का मुह काला पड़ जाता है व करनाल बंद तथा कंडुवा व्याधि के प्रकोप का डर रहता है। पौध एवं समय से बोई गई फस

किसान आंदोलन : सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अडिग किसान

Image
  संयुक्‍त किसान मोर्चा की‍ विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार को ही किसानों की पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश न करने की बात कही वहीं किसानों ने दिल्ली की रिंग रोड पर ट्रेक्‍टर रैली करने की बात दृढ़ता से रखी। कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है। सरकार की ओर से बुधवार को कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए रोकने का प्रस्‍ताव किसानों के समक्ष रखा गया था लेकिन आंदोलनरत किसानों ने इसे ठुकरा दिया है। वे कृषि कानूनों को रद्द करने से कम किसी बात के लिए तैयार नहीं हैं। सरकार की ओर से रखे गए प्रस्‍ताव में कहा गया था कि वह एक विशेष समिति गठित करने को तैयार है जो तीनों नए कानूनों के साथ-साथ किसानों की सारी मांगों पर विचार करेगी। सरकार ने यह भी प्रस्ताव रखा था कि जब तक समिति समीक्षा पूरा नहीं कर लेती, तीनों नए कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित रखा जाएगा। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की आम सभा में सरकार की ओर से रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और सभी किसानों के लिए सभी फसलों पर

AIUDF सांसद बदरुद्दीन का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा - केंद्र में फिर आई भाजपा सरकार तो ढहा देगी 3500 मस्जिदें

Image
  ' बुर्के-दाढ़ी और अजान पर भी लग जाएगी रोक' सांसद बदरुद्दीन अजमल  गुवाहाटी। असम से लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) बदरुद्दीन अजमल ने आरोप लगाया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दोबारा केंद्र में सरकार बनी तो देशभर में यह 3500 मस्जिदों को ढहा देगी। धुबरी जिले के गौरीपुर में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली में बुधवार को अजमल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यदि यह फिर जीत गई तो मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर बाहर नहीं निकल पाएंगी।  बीजेपी पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाने का आरोप लगाते हुए अजमल ने कहा, ''बीजेपी ने देशभर के 3500 मस्जिदों की लिस्ट बना रखी है। यदि यह पार्टी फिर केंद्र में सत्ता में आई तो इन सभी मस्जिदों को ढहा दिया जाएगा।'' 2005 में बनी अजमल की पार्टी की मुस्लिम वोटर्स के बीच अच्छी पकड़ है। 126 सीटों वाली विधानसभा में AIUDF के 14 विधायक हैं। मंगलवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने AIUDF, नव गठित आंचलिक गन मोर्चा (AGM) और तीन लेफ्ट पार्टियों, CPI, CPI-M और CPI-ML से चुनाव पूर्व गठबंधन की घो

यूपी की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटके पर झटका

Image
आजम खान, पत्नी और बेटे को दी गई जमानत के खिलाफ याचिक खारिज नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने जन्म प्रमाणपत्र के कथित जालसाजी मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को दी गई जमानत को चुनौती देने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार की तीन अलग-अलग याचिकाओं को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की एक पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 13 अक्टूबर, 2020 के आदेश को चुनौती देते हुए राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया। इससे पहले भी यूपी की योगी सरकार को डाॅ कफील मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लग चुका है।  हाईकोर्ट ने जमानत दी थी पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘विशेष अनुमति याचिका खारिज की जाती हैं। हम यह स्पष्ट करते हैं कि आदेश में की गई किसी भी टिप्पणी से सुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह केवल जमानत देने के संबंध में था।’ उच्च न्यायालय ने मामले में आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को जमानत दे दी थी। इन तीनों ने पिछले वर्ष फरवरी में रामपुर की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया थ

राष्ट्रपति को जबेरा आने का न्यौता

Image
दमोह (ब्यूरो)। जनजाति सम्मेलन एवं सिंगौरगढ़ पुनरोद्धार कार्यक्रम में पधारने केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहृलाद पटैल एवं जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने राष्ट्रपति भवन पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल एवं जबेरा निवासी सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन भी मुलाकात हेतु साथ में पहुँचे।