11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया


बाकानेर (धार)।
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी दिव्या पटेल विकासखंड शिक्षा समन्वयक हेमंत चौहान संकुल प्राचार्य प्रज्ञा बाछोतिया उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य शालिगराम केवट के मार्गदर्शन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नवीन मतदाताओं को शपथ बीएलओ ज्ञान सिंह तोमर ने दिलाई शपथ। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अशुर्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन ओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर बीएलओ प्रकाश वर्मा प्रमिला दशोरा श्री गोयल विकास बोर्डिया जितेंद्र ग्वाले उपस्थित थे संचालन जन शिक्षक तेजा पवार ने किया। आभार प्रकाश बौडिया ने मांना । 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला