शहर के "शायर" जाएंगे जेल, 25 तारीख को किया तलब

 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सजेगी मुशायरा महफ़िल


(खान आशु) 

भोपाल। सेंट्रल जेल में कैदियों की सुविधाओं, उनके रोजगार प्रशिक्षण, स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों के साथ मनोरंजन के भी मौके तलाशे जाते रहते हैं। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर करने की तैयारी की जा रही है। शहर के नामी शायरों और कवियों की मौजूदगी वाला एक मुशायरा और कवि सम्मेलन 25 जनवरी की दोपहर केंद्रीय जेल के सभागार में होगा।

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में साहित्य में रुचि रखने वाले कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी अपने कलाम से श्रोताओं को गणतंत्र की महिमा और उनके अधिकारों से अवगत कराएंगे। इन अधिकारियों में पवन जैन और मदन मोहन समर के नाम शामिल हैं। इनके अलावा ज़फ़र सेहबाई, साजिद रिज़वी, डॉ युनूस फरहत, विजय तिवारी, परवीन कैफ, डॉ मेहताब आलम अपना कलाम पेश करेंगे। सूत्रधार की भूमिका धर्मेंद्र सोलंकी निभाएंगे।

साहित्य से जुड़ते रहते बंदी

केंद्रीय जेल में साहित्य से जुड़ी गतिविधियों का तानाबाना पुराना है। यहां विभिन्न मौकों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। उसके अलावा दिवाली, होली, रमजान, ईद जैसे बड़े त्योहारों पर भी बंदियों के विशेष आयोजन होते रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला