लहराया जम्हूरियत जोश, फहराया तिरंगा प्यारा
- गणतंत्र दिवस पर राजधानी में हुए कई कार्यक्रम
भोपाल। 72 वें(यौमे जम्हूरियत) गणतंत्र दिवस पर राजधानी में उत्साह का माहौल रहा। सरकारी कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक संगठनों, निजी संस्थाओं और आम लोगों द्वारा भी झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अजाक्स प्रांतीय कार्यालय में 72 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक ध्वज वंदन का कार्यक्रम संपन्न-उद्देशिका का वाचन कर संविधान पालन का संकल्प दिलाया। अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय सेकंड स्टॉप पर प्रांतीय महासचिव( प्रशासन एवं समन्वय) इंजीनियर एस एल सूर्यवंशी ने तिरंगा फहराया। तत्पश्चात प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण ने संविधान की उद्देशिका का वचन वाचन किया।
जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमे वाली भोपाल में झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब स्वतंत्र संग्राम सेनानी, अध्यक्ष जमीअत उलमा मध्य प्रदेश, एवं उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद ने झंडा वंदन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक सेकुलर मुल्क है। इस मुल्क में सभी को बराबरी का हक है और सभी लोगों के लिए आजादी से रहने का हक है।
मुफ्ती साहब ने दुआ मांगते हुए कहा कि अल्लाह हमारे देश की तमाम आफत और मुसीबत से हिफाजत फरमाए। इस मौके पर खास तौर से मौलाना मोहम्मद अहमद खान साहब संचालक जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमे वाली भोपाल एवं मुफ्ती जियाउल्लाह साहब कासमी और जामिया के तमाम अध्यापक उपस्थित थे।
अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ओम नगर बस्ती के शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता रवींद्र यती थे, जबकि मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व सदस्य एडवोकेट नीरजा विश्वकर्मा ने बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि सोसाइटी बस्ती में सेतु सेंटर संचालित करती है। इसके जरिए उनका फोकस बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहता है। कार्यक्रम में भाजपा नेता धनराज नायडू, डॉ. नीलम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सोमा राजे, कुलदीप पारख और मयंक भी मौजूद थे।
झंडा ऊंचा रहे हमारा...
हमें अपने गणतंत्र पर नाज है, गर्व है, हमेशा रहेगा। हर धर्म, मजहब, जाति, वर्ग से ऊंचा हमारा गणतंत्र पर्व है, इसको मनाकर हम खुद धन्य है। हमारी आन, बान, शान हमारे तिरंगे को हमारा सलाम।
सीएसपी बिट्टू शर्मा ने ये बात गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। वे इमामी गेट के समांतर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मप्र मदरसा बोर्ड के पूर्व जिला अध्यक्ष रफीक अहमद राजा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश त्योहारों और पर्व का देश है। यहां दीवाली में अली के शामिल होने की परम्परा है तो रमजान में राम की मौजूदगी की दलील भी मौजूद हैं। गणतंत्र ऐसा पर्व है कि इसमें हर नागरिक की सहभागिता और जोश शामिल होता है।
Comments
Post a Comment