मौलाना अरशद मदनी को फिर कमान, चुने गए जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

  •  जमीयत उलेमा हिन्द के दो वर्षीय चुनाव भोपाल में संपन्न


भोपाल।
इस समय कोई दूसरा हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब जैसा है भी नहीं, जो इस पद के काबिल हो। इसलिए उनके नाम को आइंदा के लिए भी अध्यक्षता के लिए जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश की तरफ से चुना जाता है।

मुफ्ती ए मालवा हजरत मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब ने ये बात कही। मौका राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अल्लाह मौलाना की अध्यक्षता को देश और राष्ट्र के लिए अच्छा और जमीयत के लिए स्थिरता का स्रोत बनाये। 

रविवार दोपहर जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमे वाली मोतिया पार्क भोपाल में मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब की अध्यक्षता में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब के 2 साल के कार्यकाल के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए एक मीटिंग हुई। मीटिंग में आगे के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया। जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया, सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी के नाम का समर्थन किया। 

 मीटिंग में मौलाना मोहम्मद अहमद खान साहब , मौलाना गाजी वाली अली अहमद साहब सिरोंज, मुफ्ती जियाउल्लाह साहब कासमी ,मौलाना मोहम्मद इसहाक साहब , काजी अबू रेहान साहब फारुकी इंदौर , हाफिज व कारी मोहम्मद तकी साहब उज्जैन, मुफ्ती शमसुद्दीन साहब सीहोर , मौलाना महमूद उल हसन साहब जबलपुर , मुफ्ती मोहम्मद इसहाक साहब सालिया , मुफ्ती शमसुद्दीन साहब इंदौर, मौलाना अफजल साहब शाजापुर,जनाब नुरुल्लाह साहब शहडोल, जनाब मोहियुद्दीन साहब देवास, मौलाना जरयाब साहब , मुफ्ती उसामा साहब डबरा, मुफ्ती  मुजीब उद्दीन साहब मुफ्ती रशीदउद्दीन साहब, मौलाना आबिद साहब, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। मौलाना मोहम्मद अहमद खान साहब ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला