मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत सुखा खाद्यान्न वितरण


बाकानेर (धार)।
मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रही कक्षा पहली से आठवीं तक मध्याह्न  भोजन योजना अंतर्गत सुखा खाद्यान्न जिनमें गेहूं, तेल, दाल, चावल छात्र- छात्राओं को घर - घर जाकर ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी के आतिथ्य में समूह के सदस्यों द्वारा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बाकानेर, रणगांव, भगवानपुरा, सुंदरपुरा, बिढ़पुरा, कल्याणपुरा में वितरण किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य प्रज्ञा बाछतिया, जन शिक्षक तेजा लाल पंवार , रामपाल सिसोदिया, शिक्षक पवन पंजाबी, जितेंद्र तिवारी, प्रकाश बोडिया, नितिन सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुलेमान बाबा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला