संगीत सभी को जोड़ने की देता है प्रेरणा : शाहिद खान

  • 20 फरवरी को खलघाट में होगा संगीत कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह 
बाकानेर (धार)। अमन सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक मंच द्वारा आगामी 20 फरवरी को कोरोना सैनिकों गायकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को खलघाट ग्राम, में संगीत कार्यक्रम रख सम्मानित करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर पटेल राजभोज खलघाट में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट नारायण सिंह चौहान खलघाट, विशेष अतिथि शासकीय अधिवक्ता शाहिद खान धरमपुरी, डॉक्टर ओम जोशी जनपद उपाध्यक्ष बाकानेर प्रेस क्लब खलघाट के मुकेश यादव, राहुल डोंगले खलघाट कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म अभिनेता निर्देशक मयंक साधु ने की। इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता शाहिद खान ने कहा संगीत सभी को जोड़ने की प्रेरणा देता है। अमन ग्रुप काबिले तारीफ काम कर नए गायकों को मंच देकर साथ ही कोरोना  योद्धा समाजिक क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित करना एक अच्छी पहल है। श्री चौहान ने कहा गंगा जमुना की तहजीब हमारे देश का संगीत है और हमारे देश के गायक देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।  अमन मंच के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलता है तो इससे बड़ी और खुशी की बात क्या होगा। मां नर्मदा के तट पर खलघाट में ऐसे आयोजन होना उपलब्धि है। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विज्ञान राजेश पाटीदार अशफाक बबलू बाकानेर, नितिन शर्मा धरमपुर , धन्ना लाल सोलंकी पानवा, प्रेस क्लब खलघाट के जितेंद्र चौहान सचिन मालवीय, कमल सोलंकी, रोहित पटेल खलघाट उपस्थित थे। संचालन शौकत मंसूरी ने किया। आभार मयंक साधु ने माना। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला