खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं : डॉ. ओम जोशी

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए डॉ. ओम जोशी 

बाकानेर (धार ) सैयद रिजवान अली। 
ग्राम बजट्टा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल आलावा  की ओर से 11111 एवं द्वितीय पुरस्कार  मुकेश पटेल द्वारा 5555 दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष डॉ. ओम जोशी ने कहा खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। सचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा मलखान सिंह पटेल, भारत पटेल, भगनिया सरपंच,सुलेमान बाबा, मयताब बेनाल, , ब्लॉक अध्यक्ष जुवानसिह सरपंच, सहदेव पाटीदार, नासिर खान मिर्जापुर, राधेश्याम नेता जलखेडा,किशन नर्गेश, विकाश वास्केल, अनिल डावर,मुकेश आस्के,मोहनसिंह डावर ,मुकेश चौहान,धर्मेंद्र पगनिस,राजू पाटीदार, चतर सिंह पूर्व सरपंच, मालसिंह सरपंच, जयस के प्रेम पटेल सचिन इशके एवं फायनल मैच करोली एवं बजजटा में हुआ। विजेता टीम करोली रही एवं दूसरा इनाम बज्जटा को मिला। कार्यक्रम का संचालन मलखान सिंह पटेल ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला