श्रद्धापूर्वक याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर
राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर बरियारपुर पंचायत के ग्राम अहिआई गांव में समुदायिक भवन परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93 वी जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा नेता युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने की एवं संचालन दरोगा पासवान ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय मालाकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्होंने पूरा जीवन दलित- शोषित,वंचित-गरीब, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के उत्थान में समर्पित किया। यह सदा सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। मौके पर बुद्धिजीवी, शिक्षाविद अनेक समाजसेवियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों ने प्रेरित किया । विचार प्रकट करने में लोजपा नेता अजय मालाकार, हरेंद्र ठाकुर,नरेश पासवान(सरपंच),रामप्रवेश शर्मा, कपिल ठाकुर,दिलीप पंडित, इंद्रलोक कुमार शर्मा,शंकर पंडित, प्रेम भगत, बिशुंदेव भगत, मिथिलेश सिंह,सुरेंद्र रजक,दरोगा पासवान,मोहन भगत सहित अनेक लोग शामिल थे।
Comments
Post a Comment