दिग्विजय बताएं, गुंडों-माफियाओं पर कार्रवाई से उन्हें डर क्यों लगता है ? : सबनानी

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार जिस तरह से प्रदेश में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह स्वागतयोग्य है। लेकिन हैरानी की बात है कि जब मुख्यमंत्री इन गुंडों-माफियाओं पर कार्रवाई की बात करते हैं, तो दिग्विजयसिंह को आपत्ति हो रही है। अगर दिग्विजयसिंह मुख्यमंत्री के इस अंदाज से भयभीत हैं, तो उन्हें प्रदेश की जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।


श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को श्री शिवराजसिंह चौहान पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए। उस समय प्रदेश में न सिर्फ गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था, बल्कि प्रदेश के बड़े हिस्से में नक्सलियों, डकैतों और सिमी जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियां भी चरम पर थीं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई, डकैतों और सिमी जैसे संगठनों का सफाया हुआ और नक्सलियों पर नकेल कसी गई। बाद में कमलनाथ सरकार के दौरान भी रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसफर माफिया और न जाने कौन-कौन से माफिया सक्रिय हो गए थे। श्री सबनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे प्रदेश में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर भी दिखाई देने लगा है। श्री सबनानी ने कहा कि शिवराज सरकार के इस अभियान और मुख्यमंत्री के अंदाज पर आपत्ति लेकर कहीं दिग्विजयसिंह उन तत्वों को सुरक्षा तो नहीं देना चाहते, जिन्हें शिवराज सरकार नेस्तनाबूद कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर दिग्विजयसिंह शिवराज सरकार के इस अभियान से इसलिए भयभीत हैं कि इससे उनके करीबी, शुभचिंतक समाप्त हो जाएंगे, तो फिर उनका डर जायज है और उन्हें डरना भी चाहिए।   

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला