MP : सेंधवा में गणतंत्र दिवस पर SDM - तहसीलदार ने किए हवाई फायर, विधायक ने की FIR की मांग

सेंधवा (बड़वानी)। गणतंत्र दिवस पर एसडीएम कार्यालय प्रागंण में अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों की मौजूदगी में एसडीएम और तहसीलदार द्वारा हवाई फायर किए जाने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने शहर पुलिस को लिखित शिकायत कर दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


विधायक ग्यारसीलाल रावत ने लिखित शिकायत में बताया कि झंडावंदन के बाद एसडीएम तपस्या परिहार और तहसीलदार एसआर यादव ने प्रहरी से राइफल लेकर हवाई फायर किए, जो अपराध है। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस नहीं करे। शिकायत में बताया गया कि हवाई फायर के दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिक और कर्मचारी उपस्थित थे।

तहसीलदार यादव ने कहा कि मैंने हवाई फायर नहीं किया। एसडीएम परिहार से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। उन्हें मोबाइल व वाट्सएप पर संदेश भी भेजा गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। कार्यक्रम में मौजूद जेलर अजय वर्मा से भी उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया गया और संदेश भेजा गया। उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। शहर थाना प्रभारी टीएस डावर ने बताया कि विधायक द्वारा शिकायत की गई है। एसडीओपी एमएस बारिया ने बताया कि शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला