Posts

Showing posts from February, 2021

महापुरुषों के नाम का उपयोग करती रही कांग्रेस, उनके विचारों को जमीन पर उतार रही भाजपा: शर्मा

Image
सागर। कांग्रेस का गांधी खानदान वर्षों से गांधी जी के नाम का उपयोग कर रहा है, उस खानदान का गांधी जी से क्या संबंध है? मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों गांधी जी को लेकर झगड़े चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी जी के साथ हैं, या गोडसे के साथ? सचाई यह है कि कांग्रेस और उसके नेता केवल गांधी जी के नाम का उपयोग करते रहे, उनके विचारों को कभी जमीन पर नहीं उतारा। कांग्रेस कभी सरदार पटेल के विचारों को लेकर समाज में नहीं गई। बाबा साहब अंबेडकर विचारों को कभी समाज में नहीं ले गई। बाबा साहब के सम्मान के लिए काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। हमें गर्व है कि गांधी जी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था, उसे आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत के 130 करोड़ लोगों के जन-मन का भाव बना दिया है। महापुरुषों के विचारों को जमीन पर उतारते हुए भाजपा का मजबूत संगठन और सरकारें गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। यही काम भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद बन रहा है और आज प्रत्येक जन भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर

राजधानी में महिला की हत्या:नेशनल हाइवे के पास मिली सिर कुचली लाश

Image
महिला की उम्र करीब 30 साल के आसपास बताई जा रही पुलिस का मानना है कि लाश दो- तीन दिन पुरानी हो सकती है (क्राइम रिपोर्टर)  भोपाल। राजधानी में नेशनल हाइवे 47 पर एक महिला की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव दो से तीन पुराना है। इसके कारण जानवर महिला के शव का एक हाथ भी नोंचकर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल देखने के बाद आंशका जताई कि महिला की पहले कहीं दूसरी जगह हत्या की गई है। उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया गया। उसके बाद उसे यहां फेंका गया है। हालांकि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसपी नॉर्थ ने मामले में आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। परवलिया थाना पुलिस को रविवार दोपहर करीब 4 बजे ग्राम ग्राम मुबारकपुर नेशनल हाइवे 47 के पास महिला की लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के सूखे नाले से शव बरामद किया। महिला का चेहरा कपड़े से बंधा था और कीड़े लगने थे। उसका सिर कुचला गया था, जबकि एक हाथ जानवरों द्वारा नोंचा जा चुका था। पुलिस के अनुसार अभी तक जांच मृतका की लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। पहचान छिपाने सिर कुचलने की संभावना पुलिस

दिग्विजय सिंह ने MP में बुलाई किसान महापंचायत, हिंदू महासभा को भी आमंत्रण

Image
भाजपा नेताओं को दी खुले मंच पर बहस की चुनौती   किसान महापंचायत गैर राजनीतिक कार्यक्रम भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ 4 मार्च से राज्य में गैर राजनीतिक किसान महापंचायत बुलाई है। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान संगठन और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ हिंदू महासभा को भी  दिया है आमंत्रण, जो कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करती रही है।  पूर्व CM को नहीं पता कि चौरसिया कौन?   ग्वालियर नगर निगम के पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि चौरसिया कौन है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं गांधीवादी विचारधारा का फॉलोअर हूं। मुझे नाथूराम गोडसे के अनुयायियों पर शर्म आती है। महापंचायत के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा, किसान महापंचायत एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम होगा। किसान नेता और राजनीतिक नेता एक साथ बैठेंगे और नए कृषि कानूनों में खामियों के बारे में बताएंगे। पहली महाप

छत्तीसगढ़ में गूंजी शहनाई : 3000 से ज्यादा जोड़ों की शादी गोल्डन बुक रिकार्ड में दर्ज

Image
रायपुर। मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के तहत राजधानी के इनडोर स्टेडियम में हुए सामूहिक विवाह और छत्तीसगढ़ के 22 जिलों को मिलाकर कुल 3,229 जोड़ों का विवाह रचाया गया। इसे गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने राजधानी के आयोजन स्थल से ही आनलाइन अन्य जिलों में हुए आयोजन की जानकारी ली। दूल्हा-दुल्हनों के साथ हास-परिहास करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। ईसाई धर्म को मानने वालों ने भी इस सामूहिक शादी में हिस्सा लिया। इनडोर स्टेडियम में 240 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य था। इसमें से 233 जोड़ों का विवाह विधिवत रचाया गया। गायत्री परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से मंत्र पढ़कर फेरे संपन्न् करवाए। तीन ईसाई जोड़ों का विवाह ईसाई धर्म के अनुसार पादरी ने संपन्न् करवाया, वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी ने कराया। CM ने जोड़ों को दिया उपहार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर पांच जोड़ों को उपहार सामग्री और एक हजार रुपये का चेक प्रदान किया। अन्य सभी जोड़ों को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उपहार प्रदान किया। वर-वधुओं को बर्तन प्रदान करने के लिए कमलेश चोपड़ा और हाथ घड़ी देने के ल

CORANA VACCINATION : प्राइवेट में 250 रुपए और सरकारी अस्पतालों में फ्री लगेगी वैक्सीन

Image
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस फेज में प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है, लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने वालों को पैसे चुकाने होंगे। सरकार ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने वालों को 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसमें अस्पतालों के सर्विस चार्ज भी शामिल होंगे। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री रहेगी 1 मार्च से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के फेज में करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीके फ्री लगाए जाएंगे। इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके साथ ही 45 से 60 की उम्र के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगेगी, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार का आकलन है कि करीब 27 करोड़ लोग इस कैटेगरी में आते हैं। गंभीर बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, सरकार ने फॉर्मेट जारी किया गंभीर बीमारी वाले जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहें, उन्हें यह फॉर्मेट डॉक्टर से भरवाना होगा। जिन लोगों की उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त ID कार्ड साथ रखना होगा। 45 से 60 साल के

हत्या के आरोप में मुर्गा गिरफ्तार, पशोपेश में तेलंगाना पुलिस! पढ़ें क्या है पूरा मामला

Image
असील मुर्गा  (फाइल फोटो)  हैदराबाद । तेलंगाना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। तेलंगाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक मुर्गे को गिरफ्तार किया है। देखना ये है कि क्या अब पुलिस मुर्गे को अदालत में पेश भी करेगी। मामला तेलंगाना के जगतियाल जिले का है, जहां सोमवार के दिन येल्लम्मा मंदिर में मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था। इसी दौरान एक मुर्गे ने 45 वर्षीय टी. सतीश पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद बताया गया कि पुलिस ने मुर्गें को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें ये घटना 22 फरवरी के दिन लोथुनुर गांव में तब घटित हुई, जब मुर्गे को अवैध मुर्गा लड़ाई के लिए लाया गया था। मुर्गे के पैरों में चाकू बंधा हुआ था। पैरों में चाकू बंधे होने के कारण मुर्गा छटपटाने लगा। इसी दौरान मुर्गे के पैरों में बंधी कोडी काठी (चाकू) से 45 वर्षीय थानुगुला सतीश के जांघ का ऊपरी हिस्सा कट गया। इसके बाद सतीश को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां सतीश को मृत घोषित कर दिया गया। वही तेलंगाना में मुर्गा लड़ाई पर बैन लगा हुआ है, लेकिन येल्लम्मा मंदिर में इसे अवैध रूप से चुपचाप आयोजित किया जा र

DAMOH : गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी की जानिब से महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की फ़ातिहा सम्पन्न

Image
दमोह। स्थानीय पठानी मोहल्ला की गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी की जानिब से महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की फ़ातिहा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें पठानी मोहल्ला के समस्त मुस्लिम नौजवानों का सहयोग रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। 

INDORE : नाहर शाह वली की खिदमत अरब पटेल ही करेंगे : अदालत

नियम विरुद्ध कमेटी भंग करने पर हाईकोर्ट ने दिया फैसला भोपाल। इंदौर स्थित वक्फ दरगाह नाहर शाह वली कमेटी की व्यवस्था फिलहाल अरब अली पटेल ही देखते रहेंगे। अदालत के इस फैसले के बाद मप्र वक्फ बोर्ड द्वारा जारी किया गया वह आदेश निरस्त हो गया, जिसमें बोर्ड ने अरब अली की कमेटी को भंग कर दिया था। फिलहाल इस कमेटी के लिए बनाए गए कार्यपालक अधिकारी के मामले में फैसला आना बाकी है। अरब अली पटेल की कमेटी के प्रभावी होने के बाद कार्यपालक अधिकारी की व्यवस्था जारी रहेगी या नहीं, इस पर बोर्ड को फैसला लेना है। जानकारी के मुताबिक वक़्फ़ बोर्ड ने उर्स के ठीक पहले दरगाह नाहर शाह वली इंदौर की कमेटी को 12 फ़रवरी को भंग कर इंदौर तहसीलदार सिराज खान को ईओ बनाकर 21 सदस्यों की कमेटी बना दी थी।  अदालत ने माना कार्यवाही गलत माननीय उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कमेटी अध्यक्ष अरब अली पटेल की याचिका पर बोर्ड के आदेश पर स्टे दे दिया। अब अरब पटेल यथावत कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि बोर्ड प्रशासक अतिरिक्त चार्ज में होने से कोई वैधानिक कार्य नहीं कर सकते। इसलिए उनका आदेश भी वैधानिक नहीं है। आदेश में पू

MP : बाकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी फ़ख़रुद्दीन इज्ज़ी शेख उपाधि से सम्मानित

Image
बाकानेर (धार)।  सपने सच हो जाते हैं। हर दुआ काम आती है। गर नसीब में होगा, तो उड़ के चला आएगा। हर दाने को पर दिए हैं मेरे रज्जाक ने। नाम- पद- ओहदा कुदरत ने हर इंसान के नसीब में लिख रखा है। जब- जब जो होना है तब - तब वह होता है। और मुकद्दर का कहीं नहीं जाता। वह मिलता है। यहां बात कर रहे हैं हम बाकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मुल्ला फखरुद्दीन आदम अली इज्ज़ी बोहरा की। जिन्हें मुंबई खंडाला में आयोजित बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में मौलाना अबू जाफर सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने शेख उपाधि से नवाजा सम्मानित किया। इनके सम्मान से पूरा क्षेत्र गौरवांवित है और सभी समुदाय ने मुबारकबाद देते हुए खुशियां मनाई। पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंगार , पूर्व कैबिनेट मंत्री दीदी रंजना बघेल, सांसद छतर सिंह दरबार, अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान , जयस सुप्रीमो मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा , धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा, महेश्वर विधायक दीदी विजयलक्ष्मी साधो , भोपाल विधायक आरिफ अकील, आरिफ मसूद , नूरी खान अल्पसंख्यक आयोग मेंबर मध्य प्रदेश शासन , अजजा आयोग अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, अ

एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सदरुल हक खालादी का सम्मान

Image
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खालादी का शायर मिन्नत गोरखपुरी ने शाल ओढ़ाकर और स्मारिका भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारी सदस्य सदरुल हक खालादी के महानगर आगमन पर एवं सदस्यता अभियान की कड़ी में गोरखपुर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शायर व संचालक ई.मो.मिन्नतुल्लाह"मिन्नत गोरखपुरी" के आवास पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम की अगुवाई में सदस्यता अभियान के अंतर्गत पहुंचकर मिन्नत गोरखपुरी को पार्टी ज्वाइन करने की दावत दी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सदरुल हक खालादी ने कहा कि पार्टी को आप जैसे तेजतर्रार युवाओं की जरूरत है और हम सब यहां पर आपको दावत देने के लिए आए हैं, ताकि आप पार्टी ज्वाइन करें और कौम और मिल्लत के साथ - साथ मुल्क की भी खिदमत करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि कल गुजरात के नतीजे ने यह साबित कर दिया कि ए आई एम आई एम की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और लोग एक बड़ी तादाद में इससे जुड़ रहे हैं चाहे वह किसी भी धर्म और जाति के हो। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिण

Election 2021 : बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान

Image
बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव, जानिये तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में वोटिंग और मतगणना का शेड्यूल मुख्य चुनाव आयुक्त, सुनील अरोड़ा  नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज बंगाल सहित 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही मतगणना की भी तारीखें घेाषित हुईं हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे। पांच राज्यों में कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.68 करोड़ मतदाता तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। कोरोना के कारण मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। सभी चुनावी अधिकारियों का कोरोना टीकाकरण होगा। चुनाव ग्राउंंड फ्लोर पर होंगे। चुनाव के दौरान पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी। चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त, सुनील अरोड़ा ने कहा, चुनाव

MP : मुख्यमंत्री जी ! "हेल्पलाइन" में हो रही धांधली...!

Image
दो महीने तक टालते रहे शिकायत, जवाब से बचने कैंसिल कर दिया ट्रांसफर CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)  खान आशु भोपाल। प्रदेश की अवाम की समस्याओं, मुश्किलों, परेशानियों और शिकायतों को एक उचित समाधान देने की मंशा के साथ वजूद में लाई गई "सीएम हेल्पलाइन" अफसरों के हाथों की कठपुतली बनी नजर आ रही है। शिकायतों के घेरे में आए अफसर कर्मचारी शिकायतकर्ता को गुमराह करने से लेकर धमकाने और प्रलोभन देने में लगे हुए हैं। एक ताजा मामले में तो दो महीने तक शिकायत को यहां से वहां तक टहलाने के बाद तबादले के बाद नियमविरुद्ध रोके गए कर्मचारी का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद शिकायत पर निराकृत दर्ज कर दिया गया है। मामला धार जिला मुख्यालय का है। यहां स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में पदस्थ क्लर्क शिव मेहता का तबादला करीब दो साल पहले बड़वानी हुआ था। लेकिन विभाग प्रमुख संजय सोलंकी के हर खुले और गोपनीय काम के राजदार मेहता को करीब दो साल तक तबादला वाले स्थान बड़वानी के लिए रिलीव नहीं किया गया। मामले को लेकर की गई चिट्ठी पत्री भी बेअसर रही। जिसके बाद इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन

कल रात से MP के एक दर्जन जिलों में नाइट कर्फ्यू की तैयारी, कहां होगी कोरोना पर सख्ती

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार देर शाम करेंगे कोरोना की समीक्षा, बैठक में होगा फैसला भोपाल, इंदौर समेत महाराष्ट्र से लगे छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी समेत 12 जिले शामिल CM शिवराज सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक की थी। CM शुक्रवार को फिर बैठक करेंगे। भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। सरकार की चिंता महाराष्ट्र से सटे जिलों को लेकर है, जहां सड़क मार्गों से सैकड़ों लोग रोजाना मध्यप्रदेश में आते हैं। इसके देखते हुए भोपाल, इंदौर के अलावा महाराष्ट्र की सीमा से लगे छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी समेत 12 जिलों में कल रात से नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी है। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक कि सरकार ने सभी जिलों से क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट बुला ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार देर शाम कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से 12 जिलों की रिपोर्टइंदौर में बीते एक सप्ताह से 100 से अधिक केस आ रहे हैं, जबकि भोपाल में यह संख्या 50 और 100 के बीच है। इसी को देखते हुए भोपाल और इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की आपात बैठक बुलाने के स

BHOPAL : दारूल क़ज़ा व दारूल इफ़्ता का ऐलान - बाजा बजाया या पटाखे फोड़े तो क़ाजी नहीं पढ़ाएंगे निकाह

Image
भोपाल। दारूल क़ज़ा व दारूल इफ्ता मसाजिद कमेटी भोपाल के काज़ी मुफ़ती साहेबान की तरफ से आज जारी एक फरमान ने मुस्लिम समाज में हलचल पैदा कर दी है। मसाजिद कमेटी ने बगैर किसी लाग लपेट के ऐलान कर दिया है कि शादी में नाच - गाना बैंड - बाजा डीजे बजा या पटाखे फोड़े तो काज़ी निकाह नहीं पढ़ायेंगे। मध्यप्रदेश शासन के अधीन मसाजिद कमेटी भोपाल के दारूल क़ज़ा व इफ़्ता भोपाल (भोपाल, सिहोर व रायसेन) के काज़ी मुफ़ती साहेबान ने आज दिनांक 25 फ़रवरी 2021को मिलकर यह तय किया है कि जिस शादी में नाच गाना होगा, बेंड बाजा डीजे बजेगा या पटाखे फोड़े जाएंगे, पर्दा नहीं होगा, फिज़ूलख़र्ची होगी, रस्मों रिवाज होंगे वहां पर काज़ी निकाह नहीं पढ़ायेंगे। कमेेटी ने जारी फरमान में यह भी साफ कर दिया है कि एहले मिल्लत ऐसी शादियों में शिरकत न करें।  मसाजिद कमेटी का फरमान                    

भाजपा की छतरी, भाजपाई ही निशाने पर...!

Image
  अफसरी के शौक में किया कई भाजपा नेताओं का नुकसान (विशेष संवाददाता)   पशु चिकित्सालय भोपाल (फाइल फोटो )  भोपाल। कभी खुद को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का करीबी करार देने वाले एक पशु चिकित्सक अब भाजपा नेताओं से अपनी नजदीकियां बताते नजर आते हैं। मूल विभाग छोड़कर बरसों से अलग अलग दफ्तरों में वे साहबगिरी कर चुके हैं। अपनी कुर्सी बचाए रखने उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई नेताओं, अफसरों और समाज का बड़ा नुकसान करने में कोताही नहीं बरती है। अब भी अपने मूल विभाग विभाग पशु पालन से बाहर साहबगिरी करने की जुगत में वे लगे हुए हैं। मामला राजधानी स्थित पशु पालन संचालनालय में पदस्थ एक चिकित्सक डॉ एसएमएच जैदी से जुड़ा है। पिछले करीब 15 बरसों से विभाग से प्रतिनियुक्ति सेवाओं में जुटे हुए हैं। इस दौरान वे मप्र वक्फ बोर्ड, प्रदेश हज कमेटी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, घुमक्कड़ जाति आयोग, विमानन विभाग समेत कई विभागों में प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं। शासकीय नियमों के मुताबिक तीन साल से ज्यादा प्रतिनियुक्ति निरंतर न रहने के नियम को धता दिखाते हुए जैदी अपने मकसद के लिए तमाम राजनीतिक रसूखों का इस्तेमाल करने में नहीं चूक

LPG के दामों में आग : फरवरी में तीसरी बार बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम, पहुंचा 800 रुपए के करीब

Image
LPG सिलिंडर फिर हुआ महंगा, फरवरी में तीसरी बार बढ़े दाम, 21 दिन में 100 रुपये की बढ़ोतरी ... इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। नई दिल्ली।  रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फरवरी में तीसरी बार वृद्धि की गई है। सभी श्रेणियों के एलपीजी के दाम गुरुवार को 25 रुपए प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं। इसमें सब्सिडी वाला सिलेंडर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाने वाला सिलेंडर भी शामिल है। कोरोना महामारी का कहर काबू में होने के बाद मांग में सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़े हैं। यही वजह है कि इस महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपए हो गया है। अभी तक इसके दाम 769 रुपए थे। खास बात यह है कि सब्सिडी और बिना-सब्सिडी वाले यानी दोनों सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं। देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनि

भारत बंद : व्यापारियों का कल देशव्यापी बंद, चक्का जाम भी रहेगा- जानें, किस-किस को छूट

Image
नई दिल्ली। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए शुक्रवार (26 फरवरी) को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है। इस दिन देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी। देश के सभी राज्यों में व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का निर्णय लिया है। दिल्ली में भी अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का फैसला किया है। जीएसटी के नियमों में हाल ही में हुए अनेक संशोधनों को व्यापार के प्रतिकूल बताते हुए तथा ई कॉमर्स कम्पनी अमेज़न पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर कैट ने भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है।  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि 26 फरवरी को अपनी बात मुखर रूप से उठाने के लिए दिल्ली सहित देश भर में लगभग 1500 स्थानों पर " आग्रह धरना " आयोजित होंगे वहीँ दूसरी ओर कोई भी व्यापारी उस दिन जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन न करके अपना विरोध दर्ज़ करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अधिकांश प्रमुख व्यापारी संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल

श्री भगवानदास बैन के निधन पर रेखा चौधरी व कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

सागर। जनसम्पर्क विभाग भोपाल में पदस्थ उप संचालक राजेश बैन, प्रोफेसर चंदा बैन और डॉ. ब्रजेश बैन के पिता श्री भगवानदास बैन के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार के बीच अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं संभागीय प्रभारी डॉ. संदीप सबलोक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी, आदिल राइन, शुभम उपाध्याय आदि के साथ दिवंगत श्री भगवानदास बैन के सदर बाजार स्थित निवास पर पहुंच कर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजनों ने दिवंगत भगवानदास बैन के शोकाकुल परिजनों के बीच बैठकर उन्हें सांत्वना देते हुए अपनी गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उप संचालक जनसम्पर्क राजेश बैन को पितृशोक

कटनी। जनसम्पर्क विभाग भोपाल में उप संचालक श्री राजेश बैन के पिता श्री भगवानदास बैन उम्र 87 का शुक्रवार को दुखद निधन हो गया है। इस पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी में श्री भगवानदास बैन को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सहायक संचालक सुनील वर्मा, सहायक ग्रेड-3 शिवकुमार दुबे, विजय सूर्यवंशी, लालजी शर्मा, अभिषेक मिश्रा, रामदास झारिया, दिनेश तोमर और मुकेश बर्मन द्वारा शोक व्यक्त किया गया।  

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन की मंजूरी, नारायणसामी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Image
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही वहां लागू हो जाएगी चुनावी आचार संहिता नारायणसामी दे चुके हैं इस्तीफा  पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस नीत सरकार गिरने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया। इसके बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। नारायणसामी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश करके एआइएनआरसी और अन्नाद्रमुक के सहयोग से उनकी सरकार गिराई है। अपने ही विधायकों के इस्तीफे कारण नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी। सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही नारायणसामी ने अपनी कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विकास परियोजना

पैर पसारता कोरोना : CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन

Image
दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही दिलाया जाएगा रोजगार CM शिवराज सिंह चौहान ने MP में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर समीक्षा बैठक की। फाइल फोटो  (प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है। इसके बाद से सरकार अलर्ट पर है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक की। इसमें सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराई जाए। लोग बार-बार हाथ धोएं। लक्षण होने पर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं, वे अन्य राज्यों में न जाएं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। इंदौर, भोपाल, बैतूल

MP : राम शर्मा 'परिंदा' को नेशन बिल्डर अवार्ड

Image
बाकानेर, धार। समीपस्थ एक छोटे से गांव अछोदा के साहित्यकार शिक्षक राम शर्मा परिंदा को विनय उजाला अखबार का साहित्य के प्रति उल्लेखनीय योगदान हेतु नेशन बिल्डर अवार्ड इंदौर के जाल सभागृह में केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में एक भव्य आयोजन में मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना,प्रबंध संपादक शोभना मिश्रा,मनोज सोमानी,विवेक श्रोत्रिय, संजय गोयल और डॉ वीरेन्द्र मिश्रा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर नवोदय क्रांति परिवार के रघुवीर सोलंकी, डॉ रजनी पांडेय, कृष्णा जोशी मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था के अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा शगुन परिवार के विश्वदीप मिश्र, गोविंद सेन , संजय वर्मा दृष्टि , कोमी एकता कमिटी , परख साहित्य मंच के विक्की अयाज़ खान , अशफाक अली , कमल सोनी आशीष सोनी सैयद अख़लाक़ अली , सैयद रिजवान अली , कमल आंबेडकर आदि ने श्री शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी ।  

महेन्द्र चांदोरे उन्नत किसान पुरुस्कार से सम्मानित

Image
बाकानेर, धार। धार जिले के उन्नत 21 किसानों में से विधानसभा क्षेत्र मनावर के मिर्जापुर गांव के महेंद्र पिता जगन्नाथ चांदोरे को दैनिक भास्कर धार ने सम्मानित कियाा। कई वर्षों से महेंद्र चांदोरे अपनी खेती में करेला, लौकी, केलाा, गिलकी, बैंगन, ककड़ी, तरबूज की खेती कर रहे हैं और आधुनिकता के तौर पर कार्य को कर रहे है।  इस काम को दैनिक भास्कर धार ने काफी सराहा और पुरस्कृत किया।  श्री चंदोरे हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।  सब्जियों के बाद आइंदा में औषधि और मसाले वाली खेती की ओर ध्यान देंगे।  ऐसा उनका मन है।  श्री चंदारे पुरस्कृत होने पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चंदारे गप्पू सिंह वास्केल काजी सैयद हमीदुद्दीन अयूब खान हाजी शौकत खत्री श्री कृष्णा गौशाला अध्यक्ष मनोहर लाल चौहान भारतीय जीवन बीमा निगम विकास अधिकारी संतोष सोनी मुस्लिम जमात सरदार बशीर खान सहित क्षेत्र के किसानों ने शुभकामनाएं दी।  

MP : कोरोना योद्धा SDOP मोनिका, JOURNALIST मयंक और रिजवान सम्मानित

Image
बाकानेर, धार। अमन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा संगीत निशा का आयोजन खलघाट में किया गया जिसमें कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।  फिल्म अभिनेता एवं पत्रकार मयंक साधु एवं एसडीओपी मोनिका सिंह CHIEF GUEST तथा वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली विशिष्ट अतिथि रहे। इन तीनों को अपने श्रेष्ठ कार्य और निमाड़ का गौरव बढ़ाने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर नारायण सिंह चौहान (वकील) , महेश चंद्र पाटीदार और जीवन सिंह पटेल ने सम्मानित किया।  इस संगीत निशा में विभिन्न जगह से आए कलाकारों के द्वारा फिल्मी गीतों से समा बांधा गया। कार्यक्रम का संचालन शौकत मंसूरी ने किया। आभार प्रेस क्लब खलघाट अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने माना।  

MP विधानसभा का बजट सत्र:छोटे राजा लक्ष्मण सिंह बोले- ... तो होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का क्या फायदा?

Image
माफिया अभियान पर भी उठाए सवाल  भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से लेकर प्रदूषित हो रही प्रदेश की नदियों के मामले में सरकार को घेरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर बहस के दौरान चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (छोटे राजा) ने कहा कि प्रदेश की नदियां लगातार प्रदूषित होती जा रही हैं। नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का क्या फायदा, जब इस नदी के करीब 15 घाट ऐसे हैं, जहां का पानी आचमन करने लायक तक ना हो। चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (छोटे राजा)  उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी लगतार सूखती जा रही है। इसका 60% जलभराव का हिस्सा सूख चुका है। बाबई का फार्म सरकार ने ड्रग कंपनी को बेच दिया। यहां से निकलने वाला कैमिकल वेस्ड नर्मदा नदी में मिल रहा है। यदि ऐसी ही स्थिति रही और सरकार स्तर पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो पूरी नर्मदा नदी दूषित हो जाएगी। विधायक सिंह ने माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि इसे कमलनाथ सरकार ने शुरू किया था। शिवराज सरकार भले ही इसका

ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया

Image
बाकानेर, धार। ग्राम अजंदा में वेन वाहन क्रमांक एमपी 09 बीडी 8924 से तीन युवक नईम 35 वर्ष, वसीम 26 वर्ष एवं आशु 25 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश हाल मुकाम महेश्वर जिला खरगोन साड़ी बेचने आए। साड़ी बेचते ही बेचते मुकेश पिता सातन पाटीदार निवासी अजंता के घर से अलमारी में रखी ₹85000 मूल्य की झुमकी सोने की चुराई जिस पर ग्रामीणों द्वारा इन चोरों को पकड़ कर पुलिस चौकी बाकानेर खबर दी। पुलिस चौकी बाकानेर स्टॉप इन तीनों युवकों को चौकी पर ले आए और धारा 454 एवं 380 में अपराध कायम किया। उक्त जानकारी चौकी प्रभारी नारायण रावल ने दी। क्षेत्रवासियों ने चौकी प्रभारी की प्रशंसा करते हुए मिर्जापुर, बाकानेर, कल्याणपुरा में गत माह थोक में मोटरसाइकिल चोरी हुई है उन  चोरों को भी पकड़ने के लिए चौकी प्रभारी से मांग की है।

MP : कालीबावड़ी में मेगा हार्ट,शुगर हेल्थ चेकअप एवं उपचार शिविर सम्पन्न

Image
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ  मेगा शिविर की जानकारी देते हुए डाॅ. राकेश वर्मा  कालीबावड़ी, धार। गत दिनोंं मांडू की तलहटी में बसे ग्राम कालीबावड़ी में एक विशाल हार्ट,शुगर हेल्थ चेकअप एवं उपचार शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।  उक्त जानकारी देते हुए डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि स्वस्थ भारत ही समर्थ भारत बनेगा, इस उद्देश्य को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज डॉ. समीर मंडलोई एम.डी. मेडिसिन -हार्ट,शुगर,छाती रोग विशेषज्ञ धामनोद एवं डॉ. कुलदीप नाग मेडिकल ऑफिसर, डॉ. राकेश वर्मा होमियोपैथी विशेषज्ञ ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी।  शिविर में करीब 95 रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी., शुगर एवं बीपी की जांच की। मरीजों को 40 दिन की ब्रांडेड मेडिसिन भी निशुल्क दी गई।  शिविर में सरपंच आशा बाई एवं  समाजसेवी गोवर्धन गोस्वामी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सचिन प्रजापत, टोनी राठौड़, दीपू चौहान, लक्की राठौड़, हंसराज चौहान-वास्केल पैथोलॉजी,कांसीराम

अनोखा विवाह : MP के सेंधवा में धूमधाम से हुई गाय और सांड की शादी, किया कन्यादान

Image
  विवाह में ढोल-ताशों पर लोगों ने उत्साह से नृत्य भी किया। मोरे परिवार ने आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी। सेंधवा, बड़वानी(ब्यूरो)। शहर के दावल बैड़ी क्षेत्र में सोमवार को गाय और सांड का अनोखा विवाह धूमधाम से हुआ। इस शादी में बरात आई, मंत्र गूंजे, फेरे हुए।शहर के दावल बैड़ी क्षेत्र में हुए इस अनोखे विवाह की शहरभर में चर्चा है। मोरे परिवार द्वारा उक्त विवाह में सांड लालू दूल्हा बना। वहीं गौरी नामक गाय को दुल्हन की तरह सजाया गया। इनके विवाह की रस्म को पंडित मुकेश शर्मा द्वारा संपन्ना करवाया गया। क्षेत्र के विनोद मोरे ने सोमवार को अपनी ही गाय की एक बछड़ी गौरी का विवाह लालू सांड के साथ संपन्ना करवाया। इसमें गाय और सांड को हल्दी और मेहंदी लगाई गई। गाय को चुनरी उड़ाई गई। इसके बाद पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ गाय और सांड के फेरे कराए। विनोद मोरे और उनकी पत्नी अलका मोरे द्वारा गाय का कन्यादान किया गया। सैकड़ों लोग इस अनोखे विवाह के साक्षी बने। विवाह में ढोल-ताशों पर लोगों ने उत्साह से नृत्य भी किया। मोरे परिवार ने आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी। विवाह के आयोजन में सभी उत्साह के साथ शामिल हुए। पंडित मुकेश श

समाज में शिक्षा एवं एकता आवश्यक, मानकर समाज प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

Image
(विश्वदीप मिश्रा)  अछोदा पुनर्वास (मनावर) ग्राम अछोदा पुनर्वास में सोमवार को मानकर समाज का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही साथ बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के समाजजनों ने भाग लिया । सर्वप्रथम सरस्वती पूजा और वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  अपने उद्बोधन में मानकर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंतीलाल बघेल ने कहा कि युवाओं के दम पर ही कोई भी संगठन खड़ा किया जाता है और इन्हीं के दम पर लक्ष्य भी हासिल किए जाते हैं । मानकर समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह चोंगड़े ने कहा कि बर्षों से हमारी मांग रही है कि मानकर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण की समस्त सुविधाओ का लाभ मिले लेकिन समाज की गरीबी और अशिक्षा के कारण हम अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं इसलिए समाज का शिक्षित होना चाहिए । कोषाध्यक्ष दिनेश डोडवे गंधवानी ने कहा कि सामाजिक एकता से ही हम कूपन से कुटीर तक पहुंच सकते हैं इसलिए एकता आवश्यक है । प्रदेश उपाध्यक्ष छोटू चौहान ने कहा कि परिवार उतना ही बड़ा करे जितने का हम पालन-पोषण कर सके।  कार्यक्रम को राकेश धारवे, महिपाल

MP: लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना,CM ने दी सख्ती बरतने की हिदायत

Image
महाराष्ट्र से सटे जिलों में आवाजाही करने वालों का RT-PCR टेस्ट होगा भोपाल-इंदौर में मास्क लगाना अनिवार्य (प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल । कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार को पुराना निर्देश फिर याद आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में कोरोना पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि लगातार सतर्कता बरतना जरूरी है। इसके बाद प्रदेश में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। देर शाम इसके निर्देश भी जारी हो गए। मास्क पहनने का निर्देश पुराना ही है, पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते इसे सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 294 केस सामने आए हैं। इनमें 61% मरीज तो इंदौर (104 पॉजिटिव) और भोपाल (76 पॉजिटिव) में ही मिले हैं। इसके बाद सरकार ने फिर सख्ती की बात कही है। केस घटे तो भूले ये निर्देश, अब फिर याद आए बंद जगह पर 50 से ज्यादा और खुली मैदान में कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते थे। दुकानें रात 8 बजे तक ही खोले जाने के निर्देश थे। किसी भी कार्यक्रम के लिए शासन की मंजूरी अनिवार्य थी। सोशल डिस्टेंसि

उनसे हमने निडर, निर्भीक और ईमानदारी के पद पर चल कर सफल होना सिखा है : अयाज़

Image
पत्रकारिता के शेर सुरेश सेठ की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित किए  बाकानेर, धार। कौमी एकता कमिटी , परख साहित्य मंच इंदौर समाचार , पाठक मंच , द्वारा पत्रकारिता के शेर सुरेश सेठ की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित किये। संस्था के सैयद रिजवान अली , अशफाक अली बबलू , राजेश पाग्निश , कमल सोनी , शहीद शाह , सर्वर शैख़ , आशीष सोनी , राजकुमार पंजाबी ,अंतिम सेन , कमल आंबेडकर , अयाज़ खान , मिथुन तंवर समाजसेवी मिडिया कर्मी उपस्तिथ थे। श्री अयाज़ ने कहा पत्रकारिता के शेर कांग्रेस के पूर्व मंत्री दादा सुरेश सेठ द्वारा किये गये जनहित में कार्य और उनका मार्गदर्शन हमें प्रेरणा स्त्रोत के रूप में मिला है। उनसे हमने निडर निर्भिकता और ईमानदारी के पद पर चल कर सफल होना सिखा है ।  

BJP: नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत

Image
भोपाल। नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम पदभार ग्रहण करने के पश्चात् सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सोमवार दोपहर में प्रदेश कार्यालय आए। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटिक, श्री सरदेन्दू तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राघवेन्द्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने पुष्पहारों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर मिष्ठान वितरण किया।  कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, सुश्री राजो मालवीय, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह क

आईजेए लखीसराय इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
लखीसराय, बिहार। लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला इकाई के पत्रकारों ने डीएम संजय कुमार सिंह से मिलकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।  इस मौके पर लखीसराय ईकाई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में डीएम से शिष्टमंडल मिलकर विभिन्न मांग पत्र सौंपा गया। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों को असाध्य रोग होने पर संगठन एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग देने, पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन आवाज बुलंद करने,पत्रकारों को बिहार राज्य से प्रमाणित प्रेस कार्ड निर्गत करने ,पत्रकारों के लिए बनाए गए प्रेस क्लब मुहैया कराने,पत्रकारों को कोरोना टीकाकरण के लिए फ्रंट वर्कर के रूप में घोषित करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सुनील ने डीएम से कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। लखीसराय मे जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव व पक्षपातपूर्ण