BJP: नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत


भोपाल।
नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम पदभार ग्रहण करने के पश्चात् सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सोमवार दोपहर में प्रदेश कार्यालय आए। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटिक, श्री सरदेन्दू तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राघवेन्द्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने पुष्पहारों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर मिष्ठान वितरण किया। 


कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, सुश्री राजो मालवीय, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, पूर्व संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्रीमती तपन तोमर, श्री नरेंद्र पटेल, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती शशि सिन्हो, सुश्री सरिता देशपाण्डे, श्री महेश जोशी, श्री हीरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री अशोक सैनी, श्री राहुल राजपूत, श्री अनंत मिश्रा, सुश्री बिलकिश जहां, श्रीमती सुषमा साहू, श्रीमती रीता मिश्रा, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती तुलसा वर्मा, श्रीमती मालती राय, श्रीमती सविता यादव, श्री विजय तिवारी, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री सुभाष कोठारी, श्री रामप्रकाश वंशकार, श्री नित्यानंद शर्मा, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री आरके सिंह बघेल, डॉ. योगेन्द्र मुखरैया, श्रीरामदयाल प्रजापति, श्री सतीष विश्वकर्मा, श्री देवेन्द्र योगी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला