पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन की मंजूरी, नारायणसामी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

  • चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही वहां लागू हो जाएगी चुनावी आचार संहिता
    नारायणसामी दे चुके हैं इस्तीफा 

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस नीत सरकार गिरने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया। इसके बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। नारायणसामी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश करके एआइएनआरसी और अन्नाद्रमुक के सहयोग से उनकी सरकार गिराई है। अपने ही विधायकों के इस्तीफे कारण नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी। सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही नारायणसामी ने अपनी कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पुडुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है। जावडेकर ने कहा कि राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद वहां विधानसभा भंग कर दी जाएगी और प्रशासनिक कामकाज के लिए जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही वहां चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला