आईजेए लखीसराय इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन


लखीसराय, बिहार।
लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला इकाई के पत्रकारों ने डीएम संजय कुमार सिंह से मिलकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

इस मौके पर लखीसराय ईकाई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में डीएम से शिष्टमंडल मिलकर विभिन्न मांग पत्र सौंपा गया। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों को असाध्य रोग होने पर संगठन एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग देने, पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन आवाज बुलंद करने,पत्रकारों को बिहार राज्य से प्रमाणित प्रेस कार्ड निर्गत करने ,पत्रकारों के लिए बनाए गए प्रेस क्लब मुहैया कराने,पत्रकारों को कोरोना टीकाकरण के लिए फ्रंट वर्कर के रूप में घोषित करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


जिला अध्यक्ष सुनील ने डीएम से कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। लखीसराय मे जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव व पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने पर विरोध जताया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला महासचिव राजेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव अमलेश पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, राजकिशोर मधुकर, संतोष पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, विनय कुमार, चांद किशोर यादव,कुमार हिमांशु, चंदन कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला