ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया


बाकानेर, धार।
ग्राम अजंदा में वेन वाहन क्रमांक एमपी 09 बीडी 8924 से तीन युवक नईम 35 वर्ष, वसीम 26 वर्ष एवं आशु 25 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश हाल मुकाम महेश्वर जिला खरगोन साड़ी बेचने आए। साड़ी बेचते ही बेचते मुकेश पिता सातन पाटीदार निवासी अजंता के घर से अलमारी में रखी ₹85000 मूल्य की झुमकी सोने की चुराई जिस पर ग्रामीणों द्वारा इन चोरों को पकड़ कर पुलिस चौकी बाकानेर खबर दी। पुलिस चौकी बाकानेर स्टॉप इन तीनों युवकों को चौकी पर ले आए और धारा 454 एवं 380 में अपराध कायम किया। उक्त जानकारी चौकी प्रभारी नारायण रावल ने दी। क्षेत्रवासियों ने चौकी प्रभारी की प्रशंसा करते हुए मिर्जापुर, बाकानेर, कल्याणपुरा में गत माह थोक में मोटरसाइकिल चोरी हुई है उन  चोरों को भी पकड़ने के लिए चौकी प्रभारी से मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला