समाज में शिक्षा एवं एकता आवश्यक, मानकर समाज प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न


(विश्वदीप मिश्रा)

 अछोदा पुनर्वास (मनावर) ग्राम अछोदा पुनर्वास में सोमवार को मानकर समाज का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही साथ बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के समाजजनों ने भाग लिया । सर्वप्रथम सरस्वती पूजा और वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।


 अपने उद्बोधन में मानकर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंतीलाल बघेल ने कहा कि युवाओं के दम पर ही कोई भी संगठन खड़ा किया जाता है और इन्हीं के दम पर लक्ष्य भी हासिल किए जाते हैं । मानकर समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह चोंगड़े ने कहा कि बर्षों से हमारी मांग रही है कि मानकर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण की समस्त सुविधाओ का लाभ मिले लेकिन समाज की गरीबी और अशिक्षा के कारण हम अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं इसलिए समाज का शिक्षित होना चाहिए । कोषाध्यक्ष दिनेश डोडवे गंधवानी ने कहा कि सामाजिक एकता से ही हम कूपन से कुटीर तक पहुंच सकते हैं इसलिए एकता आवश्यक है । प्रदेश उपाध्यक्ष छोटू चौहान ने कहा कि परिवार उतना ही बड़ा करे जितने का हम पालन-पोषण कर सके। 


कार्यक्रम को राकेश धारवे, महिपाल सिंह ठाकुर,भादर सिंह, रणछोड़ जी, कैलाश डिस्को, स्थानीय सरपंच टीकम बघेल, मिथुन बामनिया,गुड्डू भाई टेंट वाला आदि ने भी संबोधित किया । अतिथियों का स्वागत लोकेश सोलंकी,रवि कवचे, मनोज सोलंकी,अंतर वास्केल,विक्रम सोलंकी,दिनेश डोडवे,श्रीराम चमेला, मांगीलाल डावर, भूपेंद्र, शैलेंद्र, शंकर सोलंकी,बालु डालर,कालु डावर ,मड़िया , शोभाराम , मानसिंह आदि ने किया । कार्यक्रम संचालन धार जिलाध्यक्ष राज ठाकुर और आभार नटवर सोलंकी ने जताया ।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला