महापुरुषों के नाम का उपयोग करती रही कांग्रेस, उनके विचारों को जमीन पर उतार रही भाजपा: शर्मा


सागर।
कांग्रेस का गांधी खानदान वर्षों से गांधी जी के नाम का उपयोग कर रहा है, उस खानदान का गांधी जी से क्या संबंध है? मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों गांधी जी को लेकर झगड़े चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी जी के साथ हैं, या गोडसे के साथ? सचाई यह है कि कांग्रेस और उसके नेता केवल गांधी जी के नाम का उपयोग करते रहे, उनके विचारों को कभी जमीन पर नहीं उतारा। कांग्रेस कभी सरदार पटेल के विचारों को लेकर समाज में नहीं गई। बाबा साहब अंबेडकर विचारों को कभी समाज में नहीं ले गई। बाबा साहब के सम्मान के लिए काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। हमें गर्व है कि गांधी जी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था, उसे आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत के 130 करोड़ लोगों के जन-मन का भाव बना दिया है। महापुरुषों के विचारों को जमीन पर उतारते हुए भाजपा का मजबूत संगठन और सरकारें गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। यही काम भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद बन रहा है और आज प्रत्येक जन भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को सागर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

विकास होगा हमारा मुद्दा

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा विकास के झंडे के साथ खड़ी है और निकाय चुनावों में विकास ही भाजपा का मुद्दा होगा। हमारी सरकार ने और हमारे महापौरों ने जो काम किए हैं, उन्हें हम जनता के बीच ले जाएंगे। हमारी सरकारों ने जनहित की जो योजनाएं लागू की हैं, उन्हें बूथ-बूथ तक ले जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जो काम कर रही हैं, उसका लाभ हर घर में किसी न किसी व्यक्ति को जरूर मिला है। हम उन कामों को जनता के बीच ले जाएंगे।

जन आकांक्षाओं से तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र

श्री शर्मा ने कहा कि निकाय चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र पार्टी नहीं, बल्कि जनता तय करेगी। सरकार द्वारा निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए पूरा रोडमेप तैयार किया गया है। मैंने भी कई जिलों में प्रवास किया है और लोगों के विचार जाने हैं। संगठन स्तर पर भी हम प्रबुद्धजनों के सुझाव ले रहे हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे है कि सागर एक विकसित शहर कैसे बनाया जा सकता है और इन्हीं के आधार पर हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा। श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, इसलिए आपके माध्यम से भी हमें समाज के लिए आवश्यक सुझाव मिलें। विकास के मुद्दों से संबंधित सुझाव लोग हमें दे सकें, इसके लिए शीघ्र ही एक ईमेल आईडी और व्हाट्एप नंबर जारी किया जाएगा।

गुजरात की तरह प्रदेश में भी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी भाजपा

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता हैं। हम पार्टी की इस ताकत और प्रभावी बनाने का काम कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रवास के दौरान हमारा प्रयास यही रहता है कि मध्यप्रदेश के ताकतवर संगठन को कुछ मापदंडों के आधार पर हम और अधिक शक्तिशाली कैसे बनायें। श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी के मजबूत संगठन और केंद्र व राज्य सरकारों के काम के आधार पर हम चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे और जिस तरह भाजपा ने गुजरात के निकाय चुनावों में 84 प्रतिशत सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है, मध्यप्रदेश में भी पार्टी इतिहास रचेगी और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला