महेन्द्र चांदोरे उन्नत किसान पुरुस्कार से सम्मानित

बाकानेर, धार। धार जिले के उन्नत 21 किसानों में से विधानसभा क्षेत्र मनावर के मिर्जापुर गांव के महेंद्र पिता जगन्नाथ चांदोरे को दैनिक भास्कर धार ने सम्मानित कियाा। कई वर्षों से महेंद्र चांदोरे अपनी खेती में करेला, लौकी, केलाा, गिलकी, बैंगन, ककड़ी, तरबूज की खेती कर रहे हैं और आधुनिकता के तौर पर कार्य को कर रहे है।  इस काम को दैनिक भास्कर धार ने काफी सराहा और पुरस्कृत किया।  श्री चंदोरे हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।  सब्जियों के बाद आइंदा में औषधि और मसाले वाली खेती की ओर ध्यान देंगे।  ऐसा उनका मन है।  श्री चंदारे पुरस्कृत होने पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चंदारे गप्पू सिंह वास्केल काजी सैयद हमीदुद्दीन अयूब खान हाजी शौकत खत्री श्री कृष्णा गौशाला अध्यक्ष मनोहर लाल चौहान भारतीय जीवन बीमा निगम विकास अधिकारी संतोष सोनी मुस्लिम जमात सरदार बशीर खान सहित क्षेत्र के किसानों ने शुभकामनाएं दी।  

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला