MP : कालीबावड़ी में मेगा हार्ट,शुगर हेल्थ चेकअप एवं उपचार शिविर सम्पन्न
- बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मेगा शिविर की जानकारी देते हुए डाॅ. राकेश वर्मा
कालीबावड़ी, धार। गत दिनोंं मांडू की तलहटी में बसे ग्राम कालीबावड़ी में एक विशाल हार्ट,शुगर हेल्थ चेकअप एवं उपचार शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि स्वस्थ भारत ही समर्थ भारत बनेगा, इस उद्देश्य को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज डॉ. समीर मंडलोई एम.डी. मेडिसिन -हार्ट,शुगर,छाती रोग विशेषज्ञ धामनोद एवं डॉ. कुलदीप नाग मेडिकल ऑफिसर, डॉ. राकेश वर्मा होमियोपैथी विशेषज्ञ ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी।
शिविर में करीब 95 रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी., शुगर एवं बीपी की जांच की। मरीजों को 40 दिन की ब्रांडेड मेडिसिन भी निशुल्क दी गई।
शिविर में सरपंच आशा बाई एवं समाजसेवी गोवर्धन गोस्वामी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सचिन प्रजापत, टोनी राठौड़, दीपू चौहान, लक्की राठौड़, हंसराज चौहान-वास्केल पैथोलॉजी,कांसीराम टेक्नीशियन, महेश प्रजापत, रचना चौहान, प्रभु राठौड़ आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।
डॉ. वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी गंभीर बीमारियों के लक्षण को अज्ञानता के चलते इग्नोर करते हैं। परिणामस्वरूप असमय ही हार्ट,लिवर,डायबिटीज,ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की चपेट में आकर अपने जीवन को खतरे में डालते हैं और असमय काल के गाल में समा जाते हैं।
Comments
Post a Comment