MP विधानसभा का बजट सत्र:छोटे राजा लक्ष्मण सिंह बोले- ... तो होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का क्या फायदा?
- माफिया अभियान पर भी उठाए सवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से लेकर प्रदूषित हो रही प्रदेश की नदियों के मामले में सरकार को घेरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर बहस के दौरान चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (छोटे राजा) ने कहा कि प्रदेश की नदियां लगातार प्रदूषित होती जा रही हैं। नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का क्या फायदा, जब इस नदी के करीब 15 घाट ऐसे हैं, जहां का पानी आचमन करने लायक तक ना हो।
चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (छोटे राजा) |
उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी लगतार सूखती जा रही है। इसका 60% जलभराव का हिस्सा सूख चुका है। बाबई का फार्म सरकार ने ड्रग कंपनी को बेच दिया। यहां से निकलने वाला कैमिकल वेस्ड नर्मदा नदी में मिल रहा है। यदि ऐसी ही स्थिति रही और सरकार स्तर पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो पूरी नर्मदा नदी दूषित हो जाएगी।
विधायक सिंह ने माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि इसे कमलनाथ सरकार ने शुरू किया था। शिवराज सरकार भले ही इसका श्रेय ले, लेकिन इसकी निष्पक्षता पर सवाल है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुना का एक माफिया राजधानी में फरारी काट रहा है। उनके भोपाल के होटल में होने की खबर भी पुलिस को मिल गई। उसे पकड़ने दल रवाना हो गया, लेकिन रास्ते में वैन का डीजल खत्म हो गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। उन्होंने गृह मंत्री से सिस्टम सुधारने का सुझाव दिया।
Comments
Post a Comment