Posts

Showing posts from March, 2021

ढाई फुटिया अज़ीम की तो निकल पड़ी..! शादी के लिए लड़कियों की लगी कतार

Image
अज़ीम मंसूरी के सिर पर जल्द बंधेगा शादी का सेहरा  शामली। कहावत है कि 'ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है।' यह कहावत कैराना के अज़ीम मंसूरी पर हुबहू चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। खबर है कि ढाई फीट के अज़ीम मंसूरी से शादी करने के लिए लड़कियों की कतार लग गई है और जल्द ही उनकेसिसिर पर शादी काा सेहरा सजने वाला है।  अज़ीम मंसूरी अपनी शादी को लेकर आज कल सुर्खियों में है। 2 फ़ीट 3 इंच के अज़ीम मंसूरी ने अपनी शादी के लिए सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई थी। अज़ीम मंसूरी की कद काठी उनकी शादी में रोड़ा बनी हुई है। अज़ीम मंसूरी ने पूर्व में मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों से भी शादी कराने की अपील की थी। लेकिन अज़ीम की शादी नहीं हो पा रही है। थक हारकर अज़ीम मंसूरी शामली के महिला थाने में पहुंचा और वहां पर अपनी शादी कराने को लेकर इंस्पेक्टर से गुहार लगाई ।यहीं से अज़ीम मंसूरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर जगह अज़ीम मंसूरी की चर्चा आम हो गई ।  रिश्तों की कतार   ऊपर वाले ने अज़ीम की ऐसी सुनी की अब अजीम के लिए रिश्तों की लाइन लग गयी है। गाजियाबाद , बुलंदशहर, दिल्ली, बिहार व अन्य कई

दमोह उपचुनाव : कांग्रेस ने कहा - भाजपा ने महाराज को बनाया दस नम्बरी, भाजपा का पलटवार - कांग्रेस में गुटबाजी हावी

Image
सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप - प्रत्यारोप  भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया  भोपाल /दमोह(ब्यूरो) । दमाेह उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। बीजेपी की सूची में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर होने पर कांग्रेस को एक बार फिर तंज कसने का मौका मिल गया। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा- बीजेपी ने सिंधिया को 10 नंबरी बना दिया।  भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची। इधर, बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची काे लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल पूर्व मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह का नाम सूची से गायब है, जबकि उनकी विधानसभा से लगे क्षेत्र के नेता चौधरी राकेश सिंह का नाम शामिल किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, बिजेंद्र सिंह राठौर और पूर्व विधानसभा अध्ययक्ष एनपी प्रजापति को चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है। इससे साफ है कांग्रेस में गुटबाजी ह

ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,बंगाल की युवती सहित तीन युवक आपत्तिजनक हालत में धराए

Image
रांची। झारखंड पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती के संग तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। राजधानी रांची में इस्‍कॉर्ट सर्विस के नाम पर कॉल गर्ल बुकिंग का धंधा चल रहा था। Call Girl Ranchi वेबसाइट के जरिये देह व्‍यापार के धंधेबाज ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। सरेआम अपार्टमेंट में बॉडी मसाज, देह व्‍यापार चल रहा है। यहां किराये के फ्लैट में वेबसाइट से बुकिंग कर देह व्यापार में लिप्‍त बंगाल की एक युवती और तीन युवकों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। इसमें देह व्‍यापार का सरगना दिलीप रजक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वह हजारीबाग का रहने वाला है। देह व्‍यापार का करोबार किराए के फ्लैट में चल रहा था।   किराए के फ्लैट में चल रहा था देह व्‍यापार का करोबार रांची के सदर थाना पुलिस ने चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए तीन ग्राहकों के साथ एक युवती को धर दबोचा। अजय शर्मा हजारीबाग का और सुंदर रजक चतरा का रहने वाला है। ये सभी अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले

पिता को गलत रास्ते पर जाने से रोकना बेटे को पड़ा भारी,लोहे की राड सिर पर मारी, क्रूर पिता के खिलाफ FIR

Image
मां ने बचाई घायल बेटे की जान, कोलार थाने में मामला दर्ज  प्रतिकात्मक तस्वीर  क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। भोपाल में एक बेटे को पिता को गलत रास्ते पर जाने से रोकना भारी पड़ गया। बेटे ने मां की स्थिति को देखते हुए पिता से दूसरी महिला से दोस्ती छोड़ने को कहा। इससे पिता इतना नाराज हुआ कि उसने 23 साल के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी पिता ने लोहे की रॉड बेटे के सिर पर मारते हुए मारपीट शुरू कर दी। मां ने किसी तरह बीच-बचाव कर बेटे को बचाया। देर शाम घायल बेटे ने कोलार पुलिस थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ FIR दर्ज कराई। प्रियंका नगर निवासी 23 वर्षीय रितुल ने बताया कि पापा की किसी और महिला से दोस्ती है। इसको लेकर घर में विवाद की स्थिति बनती है। विवाद होने पर उन्होंने मां से कई बार मारपीट तक कर डाली। इसी कारण मैंने होली पर पापा से बात की। मैंने उनसे कहा कि उनकी दोस्ती के कारण घर में बहुत झगड़े होते हैं। उन्हें परिवार के लिए उससे दोस्ती तोड़ देना चाहिए। यह सुनते ही वे गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कमरे में रखी लोहे की रॉड से मेरे सिर पर मार दिया। सिर फूटने के कारण खून निकलने लगा और मैं वहीं गिर गया। पापा औ

अनजान वीडियो कालिंग से सावधान! ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग में सेक्स का तड़का

Image
साइबर क्राइम भोपाल को मिली शिकायत, पुलिस ने मामले में शुरू की जांच  (क्राइम रिपोर्टर)  भोपाल। ऑनलाइन जालसाजों ने फ्रॉड करने का नया तरीका निकाला है। ओटीपी के बाद अब आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने में लगे हैं। ऐसे ही मामले में जालसाजों के चक्रव्यू में फंसे व्यक्ति ने साइबर क्राइम से शिकायत की है। आरोपियों ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की से बात कराकर स्क्रीन शॉट ले लिया। अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया, उसे कुछ दिन पहले एक वीडियो कॉल आया। फोन रिसीव करते ही स्क्रीन पर लड़की बिना कपड़ों के नजर आई। बातें करते हुए उन्होंने कॉल का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसमें उसका लड़की के साथ का फोटो है। कॉल काटने के बाद वे लगातार कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे। वह स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पहले कुछ हजार रुपए मांगे थे, लेकिन अब ज्यादा रुपयों की डिमांड करने लगे हैं। परेशान होकर उसने शिकायत की है। पुलिस ने वीडियो कॉल के नंबर की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात नंबर के वीडियाे कॉल रिसीव न करें एएसपी साइबर अंकित जयसवाल ने बताया,

MP : छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे, नौवीं से 12वीं तक की क्लासेस 1 अप्रैल से लगेंगी

Image
  स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी किया प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल। मध्यप्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से संचालित की जा सकेंगी। इसमें पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। प्रदेश में अभी 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे। नए आदेश अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 4 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की क्लास 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इन्हें 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। 9वीं और 12वीं की क्लासेस को पहले के आदेश के अनुसार लगाया जाएगा। यह आदेश सभी कलेक्टर्स को जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग का आज 30 मार्च को जारी आदेश नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए पेरेंट्स की सहमति जरूरी कोरोनाकाल में आठवीं तक के स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं। नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल को सशर्त ख

महाराष्ट्र में फिर टोटल लॉकडाउन की तैयारी : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

Image
CM ठाकरे ने अफसरों से कहा- लॉकडाउन की स्ट्रैटजी बनाएं  एक ही दिन में 40 हजार से ज्यादा केस आने से चिंता बढ़ी मुंबई के जुहू बीच पर संडे को जुटी लोगों की भीड़  मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। राज्य में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है और एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है। कोरोना पर बनी टास्क फोर्स ने लॉकडाउन की सिफारिश भी कर दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से कहा कि तुरंत लॉकडाउन की स्ट्रैटजी बनाएं।   धारा 144 या कर्फ्यू से काम नहीं चलेगा:सीएम  उद्धव ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र में धारा 144 से काम नहीं चलने वाला। कर्फ्यू से भी कुछ नहीं होने वाला। अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। उद्धव के इस बयान के बाद माना जा रहा है अगले एक से दो दिन में महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली है। कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉ

आदेशों की दोहरी व्याख्या : प्रशासन का ऐलान-आवाजाही पर नहीं पाबंदी, पुलिस ने धपका दिए शाम से डंडे

Image
भोपाल(ब्यूरो) । जिला प्रशासन के मुखिया ने सोमवार को होली के दिन किसी तरह की आवाजाही, खानपान की दुकानों के खुलने, जरूरत के सामान की खरीदी पर किसी तरह की पाबंदी से इंकार किया था। सामूहिक होली खेलने, जुलूस निकालने या सड़कों पर किसी तरह के हुडदंग पर रोक रखने के अलावा लॉक डाउन के हालात से इंकार किया गया था। इसके विपरित पुलिस प्रशासन ने शाम होते ही लोगों को घरों में कैद हो जाने की सख्ती के हालात बना दिए। टारगेट पर वह लोग आए जो सारा दिन घरों में रहकर होली खेलने के बाद हवा बदल या जरूरत के सामान खरीदी के लिए घरों से बाहर निकल आए थे। मुश्किल उनकी भी हो गई, जो रविवार की रात के जागरण और दिनभर के रोजा के बाद इफ्तार सामग्री खरीदने के लिए घरों से निकले थे। पुराने शहर के सोमवारा, ईनामी गेट, इकबाल मैदान, बुधवारा, इतवारा, अल्पना तिराहा, भोपाल टाकीज, सिंधी कॉलोनी, चौक बाजार आदि में शाम पांच बजे से ही पुलिस वाहनों से ऐलान कर लोगों को घरों में जाने के लिए चेतावनी दी जाना शुरू हो गई थी। कुछ ही देर बाद शहर के अनेक स्थानों पर बैरिकेटिंग को पुख्ता तौर पर बंद करके लोगों की आवाजाही को भी रोक दिया गया। नतीजा यह ह

रंग पर्व :जलती होली में क्यों भूना जाता है गेहूं की बालियों को, जानिए पर्व का महत्व और पढ़िए पौराणिक कथा

Image
होली का पर्व बहुआयामी है। इस दिन समाज से ऊंच-नीच, गरीब-अमीर जैसी विभाजक भावनाएं विलुप्त हो जाती हैं। यह पर्व खेती-किसानी से भी जुड़ा है इसीलिए तो जलती होली में गेहूं की बालियों को भूनने का महत्व है।  होली दहन विधि : होली उत्साह और उमंग से भरा त्योहार और उत्सव है। विष्णु भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं। होलिका दहन के लिए लोग महीनेभर पहले से तैयारी में जुटे रहते हैं। सामूहिक रूप से लोग लकड़ी, उपले आदि इकट्ठा करते हैं और फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा के दिन संध्या काल में भद्रा दोषरहित समय में होलिका दहन किया जाता है। होली जलाने से पूर्व उसकी विधि-विधान सहित पूजा की जाती है और अग्नि एवं विष्णु के नाम से आहुति दी जाती है होलिका दहन के दिन पवित्र अग्नि के चारों ओर लोग नृत्य करते हैं और लोकगीत का आनंद लेते हैं। इस दिन राधा-कृष्ण की लीलाओं एवं ब्रज की होली की धुन गलियों में गूंजती रहती है और लोग आनंद-विभोर रहते हैं। होलिका दहन के दिन लोग अपने-अपने घरों में खीर और मालपुआ बनाकर अपनी कुलदेवी और देवता को भोग लगाते हैं। प्राचीन कथा : होली की पूर्व संध्या में होलिका दहन किया जाता है। इसके पीछे एक प्राचीन कथा

बदमाशों के हौसले बुलंद : जज पर स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश, विरोध करने पर मारा चाकू, सोने की चेन लूटी

Image
ग्वालियर(ब्यूरो ) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अपने घर के बाहर टहल जज को आधा दर्जन बदमाशों ने स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की है। साथ ही बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली है। उसके बाद बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू मारे और राइफल के बटों से पीट दिया है। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल न्यायाधीश को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और डकैती के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि थाटीपुर इलाके में स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी में न्यायाधीश सचिन जैन रहते हैं। बीती रात वह अपने साथी राम मनोहर दांगी के साथ खाना खाकर टहल रहे थे। कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर उन्हें सफेद कलर की स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी। उसके बाद न्यायाधीश पास पड़े गिट्टी पर अपने साथी के साथ चढ़ गए। उसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार को लेकर वाहन सवारों को बोला तो वे लोग गाड़ी से नीचे उतरकर गले से सोने की चेन

शब - ए - बारात आज : जानें कैसे मनाया जाता यह Festival

Image
शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहाँ शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत (महिमा) की रात मानी जाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं। शब ए बारात। - फाइल फोटो  मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार शाबान महीने की 14 वीं तारीख और 15वीं तारीख के मध्य रात को शब-ए-बारात का त्योहार मनाया जाता है। इबादत, तिलावत और सखावत यानी दान-पुण्य का यह त्योहार इस वर्ष 28 मार्च से लेकर 29 मार्च को मनाया जाएगा। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है। इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाती है, लेकिन इस बार भी इस त्योहार पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। देश और दुनिया के कई राज्यों तथा शहरोंं में लाॅकडाउन लगा है। लिहाजा लोग अपने घरों में इबादत कर रहे हैं।  इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार शब-ए-बारात में अल्लाह की इबादत करते हुए उनसे अपने गु

कोरोना इफेक्ट : CM शिवराज सिंह जनता के साथ नहीं, परिवार के साथ मनाएंगे होली

Image
  सीएम हाउस में होली पर होने वाले कार्यक्रम रद्द वर्ष 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस में कुछ इस तरह होली मनाई थी।  (फाइल फोटो)  भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार जानता के साथ मिलकर होली नहीं मनाएंगे। मुख्यमंत्री निवास पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। उत्सव और आनंद हमारी परंपरा हैI लेकिन जब आपात स्थिति हो, तो इनको मनाने के तरीके बदलने होंगे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता से होली तथा अन्य त्योहारों पर संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने भी इस बार होली रंगों के साथ न मनाने का फैसला लिया है। मैं हर साल होली जनता के साथ मनाता था। जहां रंग होते थे। लोक गीत होते थे। मिठाई होती थी, लेकिन इस बार रंगों के साथ होली न मनाने का मैंने फैसला लिया है। इस बार सिर्फ परिवार के साथ ही होली की जश्न मनाऊंगा। सभी को होली की शुभकामनाएं शिवराज ने प्रदेश वासियों से 'मेरी होली-मेरे घर' का पालन करते हुए घर पर ही होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रतिवर्ष उत्साह से सभी लोगों

Festival : फूलों से सजी पालकी, विराजे राधा कृष्ण, मना फाग

Image
भोपाल। रंगों के त्यौहार की मस्ती और उमंग हर मन को प्रफुल्लित किए हुए है। आपसी स्नेह, भाईचारे और प्रेम संदेश देती इस बयार में ईश भक्ति का सुरूर भी लोगों पर छाया हुआ है। रंगों के त्यौहार से खास गढ़जोड़ के पर्याय भगवान श्रीकृष्ण भी श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं। शहर में जगह जगह फाग उत्सव मनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्रपुरी में फाग उत्सव का आयोजन हुआ। झंवर परिवार द्वारा आयोजित किए गए इस फाग उत्सव के दौरान भगवान श्री कृष्ण को उनकी संगिनी राधा को फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजित किया गया। इस दौरान फाग गीत गाए गए, माथे तिलक लगाकर कर प्रतीकात्मक होली खेली गई।  कार्यक्रम आयोजक पुष्पा झंवर ने कहा कि Covid की पाबंदियां हैं, लेकिन अपनी संस्कृति और धर्म से विमुख नहीं हुआ जा सकता। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के पालन के साथ आयोजन किया गया और माता होलिका से प्रार्थना की गई कि महामारी का ये दौर दुनिया से जल्दी खत्म हो जाए। कार्यक्रम में सुनीता महेश्वरी, साधना महेश्वरी, संगीता माहेश्वरी, मेघा, मोना और अन्य महिला मित्र मंडल ने भजन और पूजन किया। 

भोपाल में होली, शब ए बारात एवं पाम संडे प्रतीकात्मक रूप से मनाने की अनुमति, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

Image
होलिका दहन फाइल फोटो  भोपाल। भोपाल में त्योहारों को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है। अब होली जलाने के लिए 20 लोग जा सकेंगे। आदेश के अनुसार होलिका दहन प्रतीकात्मक रूप से कॉलोनी/सोसायटी के अंदर अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में किया जा सकेगा। अन्य सार्वजनिक स्थल जैसे मुख्य मार्ग/मुख्य चौराहे/ पार्क इत्यादि में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर दहन नहीं किया जाएगा। व्यक्तियों की सीमा एवं कोविड प्रोटोकॉल के पालन की जिम्मेदारी संबंधित हाउसिंग सोसायटी की रहेगी। यह आदेश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार देर रात जारी किया। इससे पहले आदेश में कलेक्टर ने त्योहार पर किसी भी प्रकार की छूट देने से साफ इनकार कर दिया था। शब ए बारात फाइल फोटो  इसी तरह शब ए बारात एवं पाम संडे भी प्रतीकात्मक रूूप से संबंधित कब्रिस्तान एवं चर्च में एक समय में अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में मनाया जा सकेगा। व्यक्तियों की सीमा एवं कोविड प्रोटोकॉल के पालन की जिम्मेदारी संबंधित वक्फ अथवा चर्च की रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। भोपाल कलेक्टर का संशोधित आदेश 

धर्म स्थलों पर पाबंदी के खिलाफ उठने लगी आवाज, शहर काजी बोले - फिर से लिया जाए फैसला

Image
इबादत के बिना किसी मुश्किल से कैसे पाई जा सकती है निजात : शहर काजी भोपाल। बाजार खुल रहे हैं, फैक्ट्रियां और दफ्तरों में भी लोगों का आना-जाना जारी है। लोग यहां से वहां तक तफरीह करते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबको दरकिनार कर पाबंदियां धर्मस्थलों पर लोगों जाने पर लगाई गई हैं। शासन-प्रशासन का यह फैसला ताज्जुबखेज है कि मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और गिरजाघरों जैसे तमाम धार्मिक स्थलों पर लोगों को जाने से रोककर कोरोना को काबू करने की कोशिश की जा रही है।  शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अबूल कलाम खान कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, नायब मुफ्ती जसीम दाद, मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी, मसाजिद कमेटी के प्रभारी सचिव यासिर अराफात ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को लिखी चिट्ठी में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुश्किल घड़ी में सबसे बड़ा सहारा ईश्वर-अल्लाह का होता है। वह अपनी गल्तियों की माफी मांगने और खैर के लिए दुआ करने के लिए धर्मस्थलों की तरफ ही बढ़ता है। लेकिन कोरोना को नियंत्रित करने के लिए धर्मस्थलों में प्रवेश पर रोक लगाया जाना मुनासिब नहीं है। उलेमाओं ने मांग की है कि जारी किए

कोविड नियमों में बंधा एक आयोजन : उर्दू ड्रामा फेस्टीवल में दिखेंगे कई रंग

Image
भोपाल। कोविड की पाबंदियां हैं, लेकिन सांस्कृतिक रंगों की छटा को बिखरने से कैसे रोका जा सकता है। नियमों के पालन और दूरी से होने वाले दर्शन के मंत्र के साथ भी कला भूख को मिटाने के प्रयास किए जा सकते हैं। इसी धारणा के साथ मप्र उर्दू अकादमी ने दो दिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टीवल समारोह को आकार देने का बीड़ा उठाया है। 30 मार्च से शुरू होने वाले इस समारोह में नामवर लेखकों की बेहतरीन कृतियों पर आधारित नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस दौरान आयोजन के पहले दिन समानांतर सोश्यो कल्चर सोसायटी द्वारा आदाब मुंशी प्रेमचंद का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन मुकेश शर्मा करेंगे। इसी तरह 31 मार्च को रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट संस्था द्वारा आजादी के मतवाले बिरसा मुंडा पर केंद्रित नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। ऋषिकेश सुलभ की कहानी को मंच पर प्रदीप अहिरवार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। अदनान खान सहित कई कलाकारों का बेहतर अभिनय इस नाटक में दर्शकों को देखने को मिलेगा। आयोजन की आखिरी प्रस्तुति के तौर पर यंग थियेटर फाउंडेशन खानम बी का मंचन करेगा। वरिष्ठ रंगकर्मी सरफराज हसन की परिकल्पना और निर्देशन वाले इ

पुलिस की रोका-टोकी : लॉकडाउन में देखते ही गोली मारने के आदेश वाले कर्फ्यू का व्यवहार

Image
भोपाल। पिछले लॉकडाउन के शुरूआती दौर में बने हालात ने पुलिस को लोगों की बहुत खरी-खोटी सुनने पर मजबूर किया था। लोगों को सड़कों पर निकलने से रोकने, मॉस्क लगाने और बेवजह घूमने के जुर्म में कई स्थानों पर पुलिस जवानों ने जमकर डंडे बरसाए थे। बाद में कर्फ्यू और लॉक डाउन के फर्क को समझने के साथ हालात में सुधार हुआ। ठीक एक साल बाद फिर से शुरू हुए रविवारीय लॉक डाउन और नाइट कर्फ्यू की स्थितियों के बीच पुलिस अपने पुराने रवैये पर है, लोग हैरान हैं और अधिकारी फिलहाल ला-जवाब हैं। रविवारीय लॉक डाउन के दूसरे सप्ताह पर आने से पहले शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब बाजार रात 10 की बजाए 9 बजे बंद होना शुरू हो गए हैं। आदेश के पहले दिन बाजारों में मुस्तैद पुलिस जवानों ने रात 8 बजे से ही डंडे बजाना शुरू कर दिए। कई स्थानों पर दुकानदारों से बहस और तकरार के हालात भी बने। इसी बीच घरों की तरफ जाने के लिए सड़कों पर मौजूद लोगों से अपराधियों की तरह व्यवहार भी किया गया। किसी को उठक-बैठक लगवा दी गई तो किसी को देर तक खड़े रहने की सजा सुना दी गई। अब सड़कों पर कोहराम मॉस्क लगाने की अन

बंगाल-असम पहले फेज की वोटिंग आज, सीएम सोनोवाल की किस्मत दांव पर

Image
कोलकाता/ गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को मतदान किया जाएगा, जिसमें सीएम सोनोवाल समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा है, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं। ऐसे में सबकी निगाहें इस क्षेत्र में होने वाले मतदान पर टिकी हैं। भाजपा जंगलमहल क्षेत्र से अच्छी उम्मीद लगाए बैठी है। साल 2019 में हुए आम चुनाव में इस क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। चुनाव आयोग यहां केंद्रीय बलों की लगभग 684 कंपनियों को तैनात कर रहा है, जिनके पास 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य की पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। पहले चरण में पुरुलिया की नौ, बांकुड़ा की चार, झाड़ग्राम की चार, पश्चिमी मेदिनीपुर की छह सीटो

MP :अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता, कहा- चाहे डंडा चले, होली तो खेलेंगे

Image
इंदौर (ब्यूरो)। कोरोना के कहर के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में सुबह ही होली जलाने का आदेश दिया है, जबकि इंदौर में होली खेलने पर रोक लगा दी है। लेकिन अपनी सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी के नेता भी उतर आए हैं और कहा है कि भले ही लाठियां चलें, लेकिन वह होली तो खेलेंगे। सरकार सार्वजनिक तौर पर होलिका दहन, होली खेलने को लेकर पाबंदी लगा चुकी है, जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है। त्योहार पर पाबंदी, होलिकादहन के समय में बदलाव को लेकर कई अन्य संगठन भी विरोध कर रहे हैं। अब आप सोचेंगे कि राज्य में बीजेपी की सरकार है तो फिर सरकार के फैसले से नाराजगी क्यों? तो आपको बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के फैसले से कतई सहमत नहीं हूं। भाजपा नेता उमेश शर्मा  उन्होंने लिखा कि मेरे मोहल्ले में कोविड गाइडलाइन के हिसाब से होली का पूजन होगा। जिलाधीश जी आपका प्रकरण, डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य! मेरे भाई के निधन के बाद धुलेंडी पर परिवार में सीमित सीमा में रंग डालने परिवार वाले भी आएंगे। आपको बता दें कि कल गुरुवार को हुई ब

BHOPAL : नई गाइड लाइन लागू - राजधानी एक घंटा पहले लाॅक, धार्मिक स्थल बंद

Image
(प्रशासनिक संवाददाता)  भोपाल। भोपाल में होली समेत दूसरे त्योहारों पर सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। अब लोग सिर्फ घर पर रहकर ही त्योहार मना सकते हैं। होली पर सोमवार के दिन प्रशासन ने अघोषित लॉकडाउन कर दिया है। जो आदेश जारी हुआ है, उसके अनुसार सोमवार को सभी दफ्तर, दुकानें और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे। बेवजह आने-जाने पर पाबंदी रहेगी। रात का कर्फ्यू भी अब रात 10 बजे की जगह 9 बजे ही शुरू हो जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थलों पर भी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ये है नई गाइडलाइन सभी तरह के त्यौहार सिर्फ घर में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ मनाने की अनुमति रहेगी। सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। होली पर सभी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, इसलिए बिना कारण बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से

परिषद का लक्ष्य - निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी के नाम से विश्वविद्यालय स्थापित करना : परिंदा

Image
अखिल निमाड़ लोक परिषद के  पदाधिकारियों का किया स्वागत बाकानेर, धार। अखिल निमाड़ लोक परिषद के नव निर्वाचित महासचिव राम शर्मा परिंदा और सचिव मुकेश मेहता के बाकानेर पहुंचने पर इकाई संयोजक जालिम सिंह तोमर , पत्रकार सैयद रिज़वान अली,तसव्वुर हुसैन, गुडविन बार्चे और हरिनारायण गंधर्व ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । श्री शर्मा ने बताया कि अखिल निमाड़ लोक परिषद् निमाड़ क्षेत्र की एकमात्र पंजीकृत संस्था है जो निमाड़ी भाषा,लोक कलाओं और संस्कृति को सहेजने का कार्य पिछले साठ वर्षों से सतत् कर रही है । परिषद के अभी तक बारह सौ के लगभग आजीवन सदस्य हैं और परिषद का अगला लक्ष्य है निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना और निमाड़ी को राजभाषा के रूप में स्थापित करना । इस अवसर पर उपस्थित समस्त साथियों ने अखिल निमाड़ लोक परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और निमाड़ी के विकास में प्रतिबद्धता जताई ।

बांग्लादेश में PM मोदी के दौरे का विरोध क्यों, हिंसक प्रदर्शनों में 4 की मौत

Image
ढाका। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे हैं। वहीं, उनके इस दौरे के विरोध में बांग्लादेश के चटगांव में विरोध प्रदर्शन हुए जिस दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है।   बांग्ला न्यूज एजेंसी अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की है कि चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई।  ढाका में भी हुए प्रदर्शन इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद राजधानी ढाका के बैतुल मुकर्रम इलाक़े में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जिसमें कई पत्रकार भी घायल हुए हैं। बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चटगांव में जुमे की नमाज़ के बाद हथाज़री मदरसे से विरोध मार्च निकला जिसके बाद हिंसक झड़प हुई। पुलिस के साथ इन झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं। चटगांव मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी बांग्ला सेवा को बताया था कि अस्पताल लाए गए कम से कम चार घायल लोगों की मौत हो गई है।  हिफ़ाज़त-ए-इस्लाम संगठन क

MP : सात शहरों के बाद अब ग्‍वालियर, नरसिंहपुर, विदिशा एवं उज्जैन में भी संडे लॉक

Image
CM शिवराज सिंह ने कहा - मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा भोपाल।  मध्‍य प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 7 शहरोंं के बाद अब उज्‍जैन, ग्‍वालियर के साथ व‍िद‍िशा, नरसिंहपुर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा। मुख्‍यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला क‍िया। उन्‍होंने लोगों ने अपील की क‍ि त्‍योहार घर पर ही मनाएं। इससे पहले बढ़ते संक्रमण पर सीएम शिवराज ने कहा था क‍ि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही है। कई उपाय हमने किए हैं लेकिन यह लोगों की जिंदगी का सवाल है। आज शाम को कोरोना समीक्षा कर रहा हूं। उन्‍होंंने कहा क‍ि आपातकाल का समय है मर्यादा जरूरी है। मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा।  सीएम ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नियंत्रण हेतु उठाये जा रहे कदमों को लेकर समीक्षा बैठक की। इंदौर कलेक्टर ने कहा - नहीं बदलेगा प्रशासन का फैसला  इंदौर कलेक्टर बोल

इंदौर में अब रात नौ बजे बंद होंगे बाजार, होलिका दहन पर रोक, धार्मिक स्थल भी नहीं खुलेंगे

Image
मुस्‍लिम समाज का शब-ए- बरात पर्व भी घरों में ही मनाया जाएगा। इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । अब शहर में बाजार रात 10:00 बजे की जगह 9:00 बजे से बंदहोंगे। वहीं धर्म स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किया जा रहा है। संडे लॉक डाउन के साथ होली पर भी आवजाही पर प्रतिबंध होगा। धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। रेस्टोरेंट टेकअवे पर चल सकेंगे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 26 मार्च से रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे। भोपाल से मिले आदेश में रात आठ बजे बाजार बंद करने की बात कही गई है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने रात 9 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग की थी। इस बैठक में जनप्रत‍िनिधियों के साथ कलेक्‍टर मनीष सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया भी मौजूद थे। बैठक में फैसला क‍िया गया कि शहर में सार्वजनिक स्‍थलों पर होलिका दहन नहीं किया जाएगा। बैठक में इस बात‍ पर सहमति बनी कि होली की तरह ही मुस्‍लिम समाज का शब ए बरात पर्व भी घरों में ही मनाया जाएगा। वहीं धुलेंडी पर भी लोगों के जमा होने पर रोक रहे

असम में दहाड़े शिवराज, कहा - अब जिन्ना की राह पर चल रहे राहुल गांधी

Image
समझाया 'RAHUL' का मतलब गवाहाटी/भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज असम में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। इस दौरान सीएम ने गुवाहाटी में मीडिया से बात की है। बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल बाबा असम में आकर 5 गारंटी दे रहे हैं, लेकिन एमपी में 15 महीने की सरकार के दौरान किसी को भी रोजगार नहीं दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो चीजें तुमने एमपी में पूरी नहीं की उसके फॉर्म असम में राहुल बाबा बांटते फिर रहे हैं। यह जॉब रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहले छत्तीसगढ़ में भी बांट चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी फॉर्म बांटे हैं। कर्जमाफी फॉर्म मध्यप्रदेश में गांव-गांव जाकर इन्होंने भरवाए और कहा कि आपका कर्जमाफी पक्का अब कह रहे हैं, रोजगार पक्का, राहुल बाबा थोड़ी तो शर्म आनी चाहिए। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अब जिन्ना की राह पर चल रहे हैं। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने 'RAHUL' का मतलब समझाया है। सीएम ने कहा कि 'RAHUL' में पांच शब्द हैं। R का मतलब रिजेक्टेड, A का मतलब अबसेंट माइंड, H का म

BHOPAL : हज कमेटी की राह हुई आसान, मिला प्रभारी सीईओ

Image
पांच महीने से रुका हुआ है कर्मचारियों का वेतन भोपाल(ब्यूरो) । अकीदत के सफर को आसान करने वाली संस्था मप्र हज कमेटी की मुश्किलों को ठोर मिलता नजर आ रहा है। करीब पांच माह से बिना अधिकारी चल रही व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने यहां प्रभारी सीईओ की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। गुरुवार को जारी आदेश में मसाजिद कमेटी के सचिव यासिर अराफात को हज कमेटी का प्रभार सौंपा गया है।  हज कमेटी के तत्कालीन प्रशानिक अधिकारी दाऊद अहमद खान के सेवानिवृत होने के बाद से यहां की व्यवस्था कर्मचारियों द्वारा ही उठाई जा रही थी। नतीजा यह हुआ कि बिना अधिकार कमेटी के कर्मचारियों का वेतन मिलना मुश्किल हो गया। करीब पांच माह से बनी इस स्थिति से कर्मचारी मुश्किलों से गुजर रहे थे। साथ ही हज से संबंधित जरूरी काम भी रुके हुए थे। कर्मचारियों को बंधी उम्मीदें कुछ माह पहले मसाजिद कमेटी में प्रभारी सचिव बनाए गए यासिर अराफात के सामने यहां के काजी, मुफ्ती, ईमाम, मुअज्जिन और कर्मचारियों के रुके हुए वेतन की समस्या थी। उनके प्रयासों का नतीजा यह रहा कि चंद दिनों में अधिकांश लोगों का

हिन्दू उत्सव समिति का बड़ा फैसला : भोपाल में पहली बार रात के बजाय 29 की सुबह जलेगी होली

Image
कलेक्टर को पहले ही होली की रात लॉकडाउन हटाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया  (सप्तग्रह संवाददाता)  भोपाल।  भोपाल में पहली बार होलिका दहन रात की जगह सुबह सवा छह बजे किया गया। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया, समिति के पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई। इसमें ये निर्णय लिया गया है। इस बार होलिका दहन सुबह किया जाएगा। 28 को लॉकडाउन रहेगा। यह 29 मार्च यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन खुलने के 15 मिनट बाद 6.15 बजे होलिका दहन किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि लोगो होली के पूजन में शामिल हो सकें। इससे शासन के नियमों का पालन भी हो जाएगा और अस्था भी पूरी की जा सकेगी। हालांकि इससे पहले समिति ने होलिका पर्व को लॉकडाउन से मुक्त रहने की मांग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर चुकी है। मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भोपाल में लॉकडाउन के कारण इस पर प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि अब तक लॉकडाउन हटाने को लेकर निर्णय नह

BHOPAL सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्‍कर्म का केस दर्ज, मां को भी बनाया सह आरोपित

Image
(अपराध संवाददाता)  भोपाल। अशोका गार्डन में अपनी मां के साथ रहने वाली 11 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित उसका सौतेला पिता है, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी तो मां ने आरोपित पर केस दर्ज कराने की वजह अपनी बेटी को ही बुरा भला कहकर उसकी बात पर भरोसा नहीं किया। जिस पर पुलिस ने उसे भी इस मामले में सहआरोपित बनाया है। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म में आरोपित सौतेले पिता और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। अशोकागार्डन थाने की एसआइ योगिता जैन के अनुसार 11 वर्षीय मासूम अपनी मां के साथ रहती है और पांचवी कक्षा में निजीस्कूल में पढ़ाई कर करती है। उसके पिता की मृत्यु होने के बाद उसने एक 32 वर्षीय कारपेंटर से दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद कुछ माह तक वह ठीक रहा, बाद में वह पीड़िता के साथ गंदी हरकत करने लगा था। पीड़िता मां निजी काम करती है, जब वह काम पर चली जाती थी तो आरोपित मासूम के साथ अश्लील हरकत करता था। दिसंबर 2020 में जब आरोपित ने उसके साथ गंदा काम किया तो उसने अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया था, लेकिन उसकी मां ने उ

अकील अहमद को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया

Image
कानपुर देहात,उत्तर प्रदेश।  इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने भोगनीपुर निवासी अकील अहमद ब्यूरो चीफ़ कानपुर देहात- जे. के.24x7 न्यूज़ चैनल को कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त की है कि जनाब अकील अहमद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नियम और उद्देश्यों का पालन करते हुए गांव से लेकर शहर के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करेंगे। पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। एक महीने के अंदर सभी ब्लाक, तहसील, जिला, मंडल और प्रदेश कमेटी का गठन कर लिस्ट राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को प्रेषित करेंगे। जनाब अकील अहमद को कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जाने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, सत्येंद्र मिश्रा, गिरिराज सिंह, रफी अहमद खान, संजय सिन्हा, सलमान अहमद सिद्दीकी, रंजीत सम्राट, अवनीश त्रिपाठी, डाॅ. महमूद हमराही, सैय्यद जाकिर हुसैन (विदर्भ - प्रदेश अध्यक्ष), मुकीम अहमद कुरैशी (जिला अध्

MP : बस स्टैंड इलाके में लगी आग, 7 बसें जलकर हो गई खाक

Image
बस स्टैंड पर लगी आग में धू-धू कर जलती बसें  (समग्र पांडेय)  दमोह। जिला मुख्यालय पर आधी रात के बाद एक बड़ा हादसा सामने आने से बस स्टैंड क्षेत्र के साथ पूरे नगर में सनसनी व्याप्त हो गई। जब सुबह से लोगों को पता चला कि बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसे आग में जलकर खाक हो गई है। वही अन्य बसों को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे की जानकारी लगने के बाद तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 7 बसे जलकर खाक हो चुकी थी। आग की चपेट आई बसें  देर रात करीब दो बजे यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें सात यात्री बसे जलकर खाक हो गई। जबकि 4 बसों को मामूली नुकसान पहुंचा है। शहर के बस स्टैंड पर रोजाना की तरह पचास से ज्यादा बसें खड़ी थी। देर रात इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही भी कम रहती है। तभी स्टैंड के एक चाय दुकानदार ने एक बस के पीछे आग देखी और उसने फौरन रात्री गस्त कर रहे पुलिस के जवान को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एक बस आग की चपेट में आ चुकी थी। बस स्टैंड पर तैनात पुलिस कर्मी ने कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंचता, तब तक