हिन्दू उत्सव समिति का बड़ा फैसला : भोपाल में पहली बार रात के बजाय 29 की सुबह जलेगी होली

  • कलेक्टर को पहले ही होली की रात लॉकडाउन हटाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया 
(सप्तग्रह संवाददाता) 
भोपाल। भोपाल में पहली बार होलिका दहन रात की जगह सुबह सवा छह बजे किया गया। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया, समिति के पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई। इसमें ये निर्णय लिया गया है।
इस बार होलिका दहन सुबह किया जाएगा। 28 को लॉकडाउन रहेगा। यह 29 मार्च यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन खुलने के 15 मिनट बाद 6.15 बजे होलिका दहन किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि लोगो होली के पूजन में शामिल हो सकें।
इससे शासन के नियमों का पालन भी हो जाएगा और अस्था भी पूरी की जा सकेगी। हालांकि इससे पहले समिति ने होलिका पर्व को लॉकडाउन से मुक्त रहने की मांग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर चुकी है। मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भोपाल में लॉकडाउन के कारण इस पर प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि अब तक लॉकडाउन हटाने को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है, इसी कारण समिति ने यह रास्ता निकाला है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला