कोविड नियमों में बंधा एक आयोजन : उर्दू ड्रामा फेस्टीवल में दिखेंगे कई रंग


भोपाल।
कोविड की पाबंदियां हैं, लेकिन सांस्कृतिक रंगों की छटा को बिखरने से कैसे रोका जा सकता है। नियमों के पालन और दूरी से होने वाले दर्शन के मंत्र के साथ भी कला भूख को मिटाने के प्रयास किए जा सकते हैं। इसी धारणा के साथ मप्र उर्दू अकादमी ने दो दिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टीवल समारोह को आकार देने का बीड़ा उठाया है। 30 मार्च से शुरू होने वाले इस समारोह में नामवर लेखकों की बेहतरीन कृतियों पर आधारित नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस दौरान आयोजन के पहले दिन समानांतर सोश्यो कल्चर सोसायटी द्वारा आदाब मुंशी प्रेमचंद का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन मुकेश शर्मा करेंगे। इसी तरह 31 मार्च को रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट संस्था द्वारा आजादी के मतवाले बिरसा मुंडा पर केंद्रित नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। ऋषिकेश सुलभ की कहानी को मंच पर प्रदीप अहिरवार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। अदनान खान सहित कई कलाकारों का बेहतर अभिनय इस नाटक में दर्शकों को देखने को मिलेगा। आयोजन की आखिरी प्रस्तुति के तौर पर यंग थियेटर फाउंडेशन खानम बी का मंचन करेगा। वरिष्ठ रंगकर्मी सरफराज हसन की परिकल्पना और निर्देशन वाले इस नाटक के लेखक एसएन लाल हैं। मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उर्दू ड्रामा फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व नियोजित और तैयारियों के साथ मौजूद इस आयोजन को कोविड कारणों से टालने के प्रयास भी किए गए, लेकिन इस दौरान इस बात पर विचार किया गया कि हालात आगे भी इसी तरह के बने रहने वाले हैं, लोगों को अब इस बीमारी के साथ ही जीने की आदत डालने की मजबूरी बनी हुई है। इसी के चलते कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक आयोजन करने की योजना बनाई गई है। डॉ. मेहदी ने बताया कि आयोजन के दौरान सीमित संख्या में दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस और मॉस्क एवं सैनेटाइजर की अनिवार्यता भी रखी जाएगी। कला और संस्कृति प्रेमियों को दूर से इस आयोजन के दर्शन कराने के लिए ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम का लाइव इस्ट्रीमिंग अकादमी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। राजधानी में यह आयोजन 30 और 31 मार्च को रवीन्द्र भवन में किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला