इंदौर में अब रात नौ बजे बंद होंगे बाजार, होलिका दहन पर रोक, धार्मिक स्थल भी नहीं खुलेंगे

मुस्‍लिम समाज का शब-ए- बरात पर्व भी घरों में ही मनाया जाएगा।

इंदौर।
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । अब शहर में बाजार रात 10:00 बजे की जगह 9:00 बजे से बंदहोंगे। वहीं धर्म स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किया जा रहा है। संडे लॉक डाउन के साथ होली पर भी आवजाही पर प्रतिबंध होगा। धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। रेस्टोरेंट टेकअवे पर चल सकेंगे।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 26 मार्च से रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे। भोपाल से मिले आदेश में रात आठ बजे बाजार बंद करने की बात कही गई है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने रात 9 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग की थी। इस बैठक में जनप्रत‍िनिधियों के साथ कलेक्‍टर मनीष सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया भी मौजूद थे। बैठक में फैसला क‍िया गया कि शहर में सार्वजनिक स्‍थलों पर होलिका दहन नहीं किया जाएगा।

बैठक में इस बात‍ पर सहमति बनी कि होली की तरह ही मुस्‍लिम समाज का शब ए बरात पर्व भी घरों में ही मनाया जाएगा। वहीं धुलेंडी पर भी लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी। आवश्‍यक कार्यों को इससे मुक्‍त रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला