परिषद का लक्ष्य - निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी के नाम से विश्वविद्यालय स्थापित करना : परिंदा

  • अखिल निमाड़ लोक परिषद के पदाधिकारियों का किया स्वागत


बाकानेर, धार।
अखिल निमाड़ लोक परिषद के नव निर्वाचित महासचिव राम शर्मा परिंदा और सचिव मुकेश मेहता के बाकानेर पहुंचने पर इकाई संयोजक जालिम सिंह तोमर , पत्रकार सैयद रिज़वान अली,तसव्वुर हुसैन, गुडविन बार्चे और हरिनारायण गंधर्व ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । श्री शर्मा ने बताया कि अखिल निमाड़ लोक परिषद् निमाड़ क्षेत्र की एकमात्र पंजीकृत संस्था है जो निमाड़ी भाषा,लोक कलाओं और संस्कृति को सहेजने का कार्य पिछले साठ वर्षों से सतत् कर रही है । परिषद के अभी तक बारह सौ के लगभग आजीवन सदस्य हैं और परिषद का अगला लक्ष्य है निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना और निमाड़ी को राजभाषा के रूप में स्थापित करना । इस अवसर पर उपस्थित समस्त साथियों ने अखिल निमाड़ लोक परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और निमाड़ी के विकास में प्रतिबद्धता जताई ।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला