अकील अहमद को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया

कानपुर देहात,उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने भोगनीपुर निवासी अकील अहमद ब्यूरो चीफ़ कानपुर देहात- जे. के.24x7 न्यूज़ चैनल को कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त की है कि जनाब अकील अहमद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नियम और उद्देश्यों का पालन करते हुए गांव से लेकर शहर के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करेंगे। पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। एक महीने के अंदर सभी ब्लाक, तहसील, जिला, मंडल और प्रदेश कमेटी का गठन कर लिस्ट राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
जनाब अकील अहमद को कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जाने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, सत्येंद्र मिश्रा, गिरिराज सिंह, रफी अहमद खान, संजय सिन्हा, सलमान अहमद सिद्दीकी, रंजीत सम्राट, अवनीश त्रिपाठी, डाॅ. महमूद हमराही, सैय्यद जाकिर हुसैन (विदर्भ - प्रदेश अध्यक्ष), मुकीम अहमद कुरैशी (जिला अध्यक्ष कानपुर नगर), नाजिम खान, हफ़ीज अहमद खान, अमित त्रिवेदी, सीपी श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष जालौन), मनोज पुरवार, संतोष तिवारी (जिला अध्यक्ष उन्नाव)राजेश चौरसिया (जिला अध्यक्ष झांसी) अवनीश अवस्थी (हिन्दुस्थान समाचार), सर्वजीत सिंह सलूजा (दैनिक आज), सुनील शुक्ला (अमर उजाला), दीपक सिंह चौहान (भारत समाचार चैनल), उमंग अग्रवाल (नेशनल वाइस चैनल), रमाकांत गुप्ता (टीवी 100 चैनल), गौरव शुक्ला (जनता टीवी चैनल), डाॅ. इरफ़ान अली (विश्वकर्मा न्यूज एजेंसी), नफीस उल हसन (जेके न्यूज) कुलदीप गौड़ ( हिन्दुस्तान), फहीम अहमद (गुलिस्तान न्यूज), अरशद शाह (दैनिक आज), मोहम्मद जावेद (दैनिक आज) आदि पत्रकारगण ने हर्ष व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला