दमोह उपचुनाव : कांग्रेस ने कहा - भाजपा ने महाराज को बनाया दस नम्बरी, भाजपा का पलटवार - कांग्रेस में गुटबाजी हावी
- सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप - प्रत्यारोप
भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल /दमोह(ब्यूरो) । दमाेह उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। बीजेपी की सूची में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर होने पर कांग्रेस को एक बार फिर तंज कसने का मौका मिल गया। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा- बीजेपी ने सिंधिया को 10 नंबरी बना दिया।
भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची। |
इधर, बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची काे लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल पूर्व मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह का नाम सूची से गायब है, जबकि उनकी विधानसभा से लगे क्षेत्र के नेता चौधरी राकेश सिंह का नाम शामिल किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, बिजेंद्र सिंह राठौर और पूर्व विधानसभा अध्ययक्ष एनपी प्रजापति को चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है। इससे साफ है कांग्रेस में गुटबाजी हावीइससे पहले बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर भी दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा चुके हैं। दमोह उपचुनाव में प्रचार के लिए दोनों ही पार्टियों ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। कांग्रेस की सूची में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम है, जबकि बीजेपी की सूची में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सबसे पहले है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तीसरे नंबर पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का नाम है।
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची |
दमोह उप चुनाव में 17 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी ने 30 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में नामाकंन दाखिल किया। अब दोनों ही पार्टियों के नेताओं को अब प्रचार के लिए 16 दिन का समय मिला है। बता दें कि 15 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। है।
Comments
Post a Comment