असम में दहाड़े शिवराज, कहा - अब जिन्ना की राह पर चल रहे राहुल गांधी

  • समझाया 'RAHUL' का मतलब


गवाहाटी/भोपाल।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज असम में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। इस दौरान सीएम ने गुवाहाटी में मीडिया से बात की है। बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।


उन्होंने कहा है कि राहुल बाबा असम में आकर 5 गारंटी दे रहे हैं, लेकिन एमपी में 15 महीने की सरकार के दौरान किसी को भी रोजगार नहीं दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो चीजें तुमने एमपी में पूरी नहीं की उसके फॉर्म असम में राहुल बाबा बांटते फिर रहे हैं। यह जॉब रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहले छत्तीसगढ़ में भी बांट चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी फॉर्म बांटे हैं। कर्जमाफी फॉर्म मध्यप्रदेश में गांव-गांव जाकर इन्होंने भरवाए और कहा कि आपका कर्जमाफी पक्का अब कह रहे हैं, रोजगार पक्का, राहुल बाबा थोड़ी तो शर्म आनी चाहिए। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अब जिन्ना की राह पर चल रहे हैं।


इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने 'RAHUL' का मतलब समझाया है। सीएम ने कहा कि 'RAHUL' में पांच शब्द हैं। R का मतलब रिजेक्टेड, A का मतलब अबसेंट माइंड, H का मतलब होपलेस, U का मतलब यूजलेस और L का मतलब लायर है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला